मात्र 11 हजार रुपये में सोलर पैनल लगाएं, घर का सारा लोड चलाएं

सोलर सिस्टम आज के समय में लोकप्रिय हो गए हैं, ज्यादातर घरों में सोलर पैनल देखे जा सकते हैं, इनके प्रयोग से बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

मात्र 11 हजार रुपये में सोलर पैनल लगाएं, घर का सारा लोड चलाएं
मात्र 11 हजार रुपये में सोलर पैनल लगाएं

बिजली की जरूरतों के बढ़ने से बिल भी तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में मात्र 11 हजार रुपये में सोलर पैनल खरीद कर बिल को कम किया जा सकता है, और बिजली की नीड़ को भी पूरा किया जा सकता है। सोलर पैनल का प्रयोग कर ऐसे स्थानों में बिजली की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है, जहां ग्रिड की बिजली मौजूद नहीं है। सोलर पैनल से बनने वाली बिजली से घर में उपयोग किये जाने वाले सभी विद्युत उपकरणों को चला सकते हैं।

मात्र 11 हजार रुपये में सोलर पैनल लगाएं

बाजार में कई प्रकार के सोलर पैनल उपलब्ध हैं, जिनका प्रयोग कर के आप बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। घर में बिजली की पूर्ति करने के लिए 210 वाट के बाइफेशियल सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं। ये आधुनिक तकनीक के सोलर पैनल होते हैं, जिनके द्वारा दोनों तरह से बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। ये हर प्रकार के मौसम में बिजली बना सकते हैं।

सोलर सिस्टम की स्थापना

सस्ते में सोलर सिस्टम लगाने के लिए 210 वाट के एक बाइफेशियल सोलर पैनल को सोलर चार्ज कंट्रोलर और वायर की सहायता से जोड़ सकते हैं। इसमें प्रयोग होने वाले कंट्रोलर की कीमत मात्र 500 रुपये है। अपनी जरूरत के अनुसार आप बैटरी लगा सकते हैं। बैटरी में बिजली को स्टोर कर सकते हैं।

यह भी देखें:25kW सोलर पैनल सिस्टम स्थापित करें, देखें कितना होगा खर्चा

25kW सोलर पैनल सिस्टम स्थापित करें, देखें कितना होगा खर्चा

यदि आप इंवर्टर का प्रयोग नहीं करते हैं तो ऐसे में आप सिर्फ DC वाले उपकरणों को ही चला सकते हैं। 12 वोल्ट की सप्लाई से घर में पंखा, कूलर, टीवी और मोबाइल चार्जिंग कर सकते है। मात्र 11 हजार रुपये में सोलर पैनल लगाकर लंबे समय तक बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

मात्र 11 हजार रुपये में सोलर पैनल सिस्टम की विशेषताएं

  • सिस्टम में लिथियम बैटरी का प्रयोग कर के लंबे समय तक पावर बैकअप को रखा जा सकता है, रात के समय में बैटरी में स्टोर बिजली का प्रयोग कर सकते हैं। इस बैटरी पर 15 साल की वारंटी दी जाती है।
  • अगर आपके घर में इंवर्टर और बैटरी पहले से लगे हैं तो सोलर पैनल और चार्ज कंट्रोलर का प्रयोग कर सिस्टम लगा सकते हैं। ऐसे में आप सभी उपकरणों को चला सकते हैं।
  • भविष्य में सोलर सिस्टम की क्षमता को बढ़ाने के लिए अधिक सोलर पैनल जोड़ सकते हैं।
  • सोलर सिस्टम को कम कीमत में खरीदने के लिए आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म का प्रयोग कर सकते हैं, ऐसे में सोलर उपकरणों पर मिलने वाला बढ़िया डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है।

सोलर सिस्टम के प्रयोग से पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता है, क्योंकि सोलर उपकरण के प्रयोग से प्रदूषण को कम किया जा सकता है। साथ ही पैनल से बनने वाली बिजली का प्रयोग कर के बिजली के बिल को कम किया जा सकता है।

यह भी देखें:आखिर पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन क्यों नहीं हो रहे अप्रूव? देखें कारण

आखिर पीएम सूर्य घर योजना में आवेदन क्यों नहीं हो रहे अप्रूव? देखें कारण

0 thoughts on “मात्र 11 हजार रुपये में सोलर पैनल लगाएं, घर का सारा लोड चलाएं”

  1. Excellent blog! Do you have any helpful hints for aspiring writers? I’m hoping to start my own blog soon but I’m a little lost on everything. Would you propose starting with a free platform like WordPress or go for a paid option? There are so many choices out there that I’m totally confused .. Any tips? Bless you!

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें