इनडोर सोलर सेल: अब घर के अंदर बल्ब की रोशनी से भी बनेगी बिजली

सोलर एनर्जी से जुड़े उपकरणों की तकनीक को निरंतर ही विकसित किया जा रहा है, ऐसे में अब बाजार में इनडोर सोलर सेल भी उपलब्ध हो गए हैं, जो हल्की रोशनी से भी बिजली जनरेट कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

इनडोर सोलर सेल: अब घर के अंदर बल्ब की रोशनी से भी बनेगी बिजली
इनडोर सोलर सेल

सौर ऊर्जा (Solar Energy) को भविष्य की ऊर्जा भी कहा जाता है, क्योंकि इस ऊर्जा के प्रयोग से जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को कम किया जा सकता है, जिससे पर्यावरण और धरती दोनों को ही सुरक्षित रखा जा सकता है। हाल ही में लिथुआनिया की काउनास यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा इनडोर सोलर सेल (Indoor Solar Cell) बनाया गया है, इस सोलर सेल की दक्षता 37% बताई गई है।

इनडोर सोलर सेल

इस प्रकार के आधुनिक तकनीक के सोलर सेल की सहायता से कृत्रिम लाइट से भी बिजली जनरेट की जा सकती है, इस कृत्रिम लाइट में मोमबत्ती के प्रकाश से, घरों में यूज होने वाले बल्बों की लाइट से, आग से होने वाली लाइट आदि से बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। काउनास यूनिवर्सिटी (लिथुआनिया) के रिसर्चर्स द्वारा इनडोर सोलर सेल को विकसित किया गया है।

indoor solar cell technology

वैज्ञानिकों का दावा

वैज्ञानिकों द्वारा बताया गया है कि इस प्रकार के सेल की खोज पहले ही कर दी गई थी, कृत्रिम लाइट से बिजली का उत्पादन करना एक चुनौती थी, शोधकर्ताओं द्वारा नई तकनीक के पेरोवस्काइट सौर सेल (Perovskite Solar Cell) का निर्माण किया गया है। ऐसे एडवांस तकनीक के सेल से कृत्रिम लाइट से बिजली बनाई जा सकती है। इन सेल में एक ऑर्गेनिक सेमीकंडक्टर लगा रहता है, जब इस पर सफेद LED की लाइट पड़ती है, तो ये चार्ज होने लगते हैं।

यह भी देखें:नेचर को सुरक्षित रख करें इन Solar Panels का प्रयोग, बिजली की जरूरतों को करें पूरा

नेचर को सुरक्षित रख करें इन Solar Panels का प्रयोग, बिजली की जरूरतों को करें पूरा

इनडोर सोलर सेल से बनेगी ज्यादा बिजली

इनडोर सोलर सेल की दक्षता अधिक है, ऐसे सेल सूर्य की रोशनी की तुलना में कृत्रिम लाइट से ज्यादा बिजली बनाते हैं। ऐसे में इन प्रकार के सोलर सेल की सहायता से आने वाले समय में सोलर टेक्नोलॉजी को और अधिक डेवलप किया जा सकता है।

अभी इस प्रकार के सोलर सेल की तकनीक को और अधिक विकसित किया जा रहा है, ऐसे में इनका प्रयोग आप अभी नहीं कर सकते हैं। आने वाले टाइम में ये बाजारों में देखे जा सकते हैं, तब आप इन सोलर सेल का प्रयोग कर के अपनी बिजली की सभी जरूरतों को बड़ी आसानी से पूरा कर सकेंगे।

यह भी देखें:दिवाली पर घर सजाएं, आज ही ऑर्डर करें सोलर लाइट एकदम सस्ते में

दिवाली पर घर सजाएं, आज ही ऑर्डर करें सोलर लाइट एकदम सस्ते में

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें