Agni Solar होम लाइटिंग किट से पूरी करें बिजली की जरूरतों को, यहाँ जानें पूरी जानकारी

सोलर लाइट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आप अग्नि सोलर के होम लाइटिंग किट को खरीद कर लाइट की जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए आज के समय में अनेक प्रकार के उपकरणों का निर्माण हो रहा है, इन उपकरणों की सहायता से आम नागरिकों को सुविधा प्राप्त होती है, सोलर उपकरणों को चलाने के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है, जो पर्यावरण के अनुकूल कार्य करने के लिए जाने जाते हैं। सोलर उपकरणों का प्रयोग कर के ग्रिड बिजली की निर्भरता को कम किया जा सकता है, सोलर उपकरणों का प्रयोग करने के लिए सरकार द्वारा भी नागरिकों को प्रेरित किया जाता है। Agni Solar होम लाइटिंग किट को खरीद कर आप लाइट की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

Agni Solar होम लाइटिंग किट से पूरी करें बिजली की जरूरतों को, यहाँ जानें पूरी जानकारी
Agni Solar होम लाइटिंग किट

सोलर उपकरणों के द्वारा पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है, क्योंकि इनके प्रयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है। सोलर लाइट के प्रयोग की लोकप्रियता आज के समय में तेजी से बढ़ रही है। ये ऐसे उपकरण होते हैं, जिनका प्रयोग आपातकालीन स्थिति में किया जा सकता है। सोलर पैनल के द्वारा सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है, जिस बिजली का प्रयोग ही इन उपकरणों को चलाने में किया जाता है। बाजार में अनेक ब्रांड के कुशल सोलर उपकरण उपलब्ध है, जिन्हें आसानी से खरीदा जा सकता है।

Agni Solar होम लाइटिंग किट

इस सोलर लाइट का प्रयोग कर के आप लाइट की आवश्यकताओं की पूर्ति को आसानी से कर सकते हैं, Agni Solar होम लाइटिंग किट में एक सोलर पैनल, एक लिथियम आयन बैटरी एवं 3 एलईडी बल्ब प्रदान किए गए हैं। इस सोलर किट में पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार का सोलर पैनल प्रदान किया जाता है, इस सोलर पैनल की क्षमता 4 वाट होती है, जो 11 वोल्ट को रेटिंग प्रदान करता है। इस सोलर किट में प्रदान की जाने वाली एडवांस तकनीक की लिथियम आयन बैटरी की क्षमता 5200 mAH होती है, जिससे आप इमरजेंसी के समय बिजली को प्राप्त कर सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Agni Solar होम लाइटिंग किट में उपयोगकर्ता को मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती है, सोलर बैटरी को चार्ज होने में उचित धूप प्राप्त होने पर 14 घंटे से 16 घंटे का समय लगता है, एवं यदि इसे AC एडाप्टर के माध्यम से चार्ज किया जाए तो इस बैटरी को चार्ज होने में लभग 10 से 11 घंटे का समय लगता है। यदि इस किट का प्रयोग किया जाए एवं इसके माध्यम से केवल 1 बल्ब जलाया जाए तो इसका प्रयोग 32 घंटे तक किया जा सकता है, एवं यदि 2 बल्ब को चलाया जाए तो इसका प्रयोग 15 घंटे तक एवं 3 बल्ब का प्रयोग किया जाए तो 11 घंटे तक इसका प्रयोग किया जा सकता है।

Agni Solar होम लाइटिंग किट की विशेषताएं

Agni Solar होम लाइटिंग किट की विशेषताएं इस प्रकार रहती है:-

यह भी देखें:Solar Panel लगवाकर सरकार को बिजली बेचना चाहते हैं आप? कर लीजिये ये काम!

Solar Panel लगवाकर सरकार को बिजली बेचना चाहते हैं आप? कर लीजिये ये काम!

  • Agni Solar होम लाइटिंग किट में 11V/ 4W क्षमता का एक पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार का सोलर पैनल प्रदान किया जाता है, जिसके द्वारा सूर्य से प्राप्त होने वाले प्रकाश के माध्यम से बिजली का निर्माण किया जाता है।
  • सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को स्टोर करने के लिए 7.4V/5200 mAH क्षमता की लिथियम आयन बैटरी को इस किट में प्रदान किया गया है। जिसे सौर ऊर्जा के माध्यम से एवं ग्रिड बिजली के AC Adapter के माध्यम से भी चार्ज किया जा सकता है।
  • इस सोलर लाइटिंग किट का प्रयोग लंबे समय तक किया जा सकता है, इस किट के साथ उपयोगकर्ता को 3 एलईडी बल्ब प्रदान किए गए हैं, एक बल्ब की क्षमता 1 वाट रहती है।
  • Agni Solar होम लाइटिंग किट के द्वारा मोबाइल चार्ज भी किया जा सकता है, जिससे ग्रिड बिजली की निर्भरता को कम किया जा सकता है। Agni Solar होम लाइटिंग किट पर उपभोक्ता को 1 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।
  • Agni Solar होम लाइटिंग किट का प्रयोग मुख्यतः घरों में किया जाता है, लेकिन इस लाइट का प्रयोग यात्राओं में भी किया जा सकता है, जिससे ट्रैवल में भी आप लाइट की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

Agni Solar होम लाइटिंग किट की तकनीकी विवरण

Agni Solar होम लाइटिंग किट की तकनीकी विवरण सारणी के अनुसार इस प्रकार रहता है:-

विशेषता विवरण
निर्माता ब्रांड ‎Agni Solar Systems Pvt. Ltd.
प्रोडक्ट Agni Solar होम लाइटिंग किट
प्रोडक्ट का आकार (L x B x H) 27.4 x 26.7 x 9.6 cm
वजन 1 किलोग्राम
पावर सोर्स सौर ऊर्जा, AC Adapter
निर्माता देश भारत
मॉडल नंबर AG-301
ASIN ‎B06XQKX1XZ

यह भी देखें: यूटीएल 330 वाट के सोलर पैनल से बनाएं बिजली, अभी खरीदें।

Agni Solar होम लाइटिंग किट को ऐसे खरीदें

Agni Solar होम लाइटिंग किट को आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीद सकते हैं, इस सोलर होम लाइटिंग को खरीदने के लिए आप Agni Solar होम लाइटिंग किट पर क्लिक कर सकते हैं। Agni Solar होम लाइटिंग किट की कीमत अमेजन पर 3,680 रुपये है, इसे आप ऑनलाइन माध्यम से बड़ी आसानी से खरीद सकते हैं। अमेजन पर इस सोलर लाइट को 16% की छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इस प्रकार की लाइट पर निर्माता ब्रांड द्वारा 1 वर्ष की वारंटी भी प्रदान की जाती है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:कम बजट प्राइस में मिलेगा माइक्रोटेक सोलर पैनल, जानिए लगवाने कि प्रक्रिया

कम बजट प्राइस में मिलेगा माइक्रोटेक सोलर पैनल, जानिए लगवाने कि प्रक्रिया

0 thoughts on “Agni Solar होम लाइटिंग किट से पूरी करें बिजली की जरूरतों को, यहाँ जानें पूरी जानकारी”

  1. Thanks a bunch for sharing this with all of us you really know what you are talking about! Bookmarked. Kindly also visit my web site =). We could have a link exchange contract between us!

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें