अनु 300 लीटर सोलर वाटर हीटर कितने में लगेगा

Published By SOLAR DUKAN

Published on

अनु 300 लीटर सोलर वाटर हीटर 7-9 सदस्य वाले परिवार के लिए उपयुक्त है। इस क्षमता के सोलर वाटर हीटर का उपयोग आवासीय स्थानों और कमर्शियल स्थानों के लिए सर्वोत्तम है। यह आपकी गर्म पानी की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक बेहतर उपाय है जो बिना किसी बिजली बिल के आपको गर्म पानी की सुविधा उपलब्ध कराता है। तो चलिए जानते है अनु 300 लीटर सोलर वाटर हीटर प्राइस । Anu 300 LPD Solar Water Heater Price और साथ ही इससे सम्बंधित अन्य जानकारी

अनु 300 एलपीडी सोलर वाटर हीटर प्राइस। Anu 300 LPD Solar Water Heater Price
Anu 300 LPD Solar Water Heater Price

अनु 300 लीटर सोलर वाटर हीटर प्राइस

अनु 300 लीटर सोलर वाटर हीटर मुख्य रूप से ईटीसी पर एफपीसी प्रणाली के होते है। जिन दोनों का पूर्ण विवरण निम्नलिखित है :-

अनु 300 लीटर ईटीसी सोलर वाटर हीटर प्राइस और विवरण :-

प्रकारईटीसी
क्षमता300 LPD
आतंरिक टैंक मटेरियलSS 304L
आतंरिक टैंक की मोटाई1 mm
बाहरी कोटिंगGI
इंसुलेशनहाई पीयूएफ
ट्यूबों की संख्या30
प्राइस४०,५००/-

अनु 300 लीटर एफपीसी सोलर वाटर हीटर प्राइस और विवरण :-

प्रकारएफपीसी
क्षमता३०० LPD
आतंरिक टैंकSS 304L /GI
आतंरिक टैंक की मोटाई3.5 mm
पैनलो की संख्या3
विशेषतापानी की कठोरता से लड़ने के लिए एनोड रोड
प्राइस (गैर दबावयुक्त)६९,९००/-
प्राइस (दबावयुक्त)७४,५००/-

अनु 300 लीटर ईटीसी प्रणाली के सौर वाटर हीटर का प्राइस कितना है?

अनु 300 लीटर ईटीसी सोलर वाटर हीटर का प्राइस ४०,५००/- रूपए है जो आपके शहर में थोड़े भिन्न भी हो सकता है।

अनु 300 लीटर ईटीसी सोलर वाटर हीटर लगाने के लिए छत पर कितनी जगह की आवश्यकता होती है?

अनु 300 लीटर ईटीसी सोलर वाटर हीटर लगाने के लिए छत पर 8 फीट x 9 फीट जगह की आवश्यकता होती है।

एफपीसी 300 लीटर अनु सोलर वाटर हीटर लगाने के लिए कितनी जगह की आवश्यकता होगी?

एफपीसी 300 लीटर अनु सोलर वाटर हीटर लगाने के लिए 9 फीट x 10 फीट जगह की आवश्यकता होगी।

एफपीसी नॉन-प्रेशराइज्ड अनु 300 लीटर सोलर वाटर हीटर प्राइस कितना है?

एफपीसी नॉन-प्रेशराइज्ड अनु 300 एलपीडी सोलर वाटर हीटर प्राइस 69,900/- रूपए है।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें