Smarten 4 kw solar system लगवाने का खर्चा

Published By SOLAR DUKAN

Published on

यदि आपको प्रतिदिन के प्रयोग के लिए कम से कम 20 यूनिट बिजली का आवश्यकता होती है तो आप Smarten 4 किलोवाट सोलर सिस्टम (Smarten 4 Kw Solar System) को स्थापित कर सकते हैं। यह प्रतिदिन 20 यूनिट की बिजली का उत्पादन करने में सक्षम है। इस से घर में चलाए जाने वाले लगभग सभी उपकरण संचालित किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल की सहायता से आप Smarten 4 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने का खर्चा कितना होगा यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Smarten 4 kw solar system लगवाने का खर्चा
Smarten 4 kw solar system

सौर ऊर्जा का प्रयोग कर बिजली का उत्पादन वर्तमान समय में अधिक हो रहा है, इसकी आवश्यकता भी जरूरी है, क्योंकि ज्यादातर प्रक्रियाओं में पारंपरिक रूप से बिजली का उत्पादन करने के लिए जीवाश्म ईंधन की आवश्यकता होती है। जिस से पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है। सौर ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा बनाने की प्रक्रिया पर्यावरण के अनुकूल है इस से किसी प्रकार का कोई प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है एवं यह अनेक लाभ उपभोक्ता को प्रदान करता है।

Smarten 4 kw solar system लगवाने का खर्चा

यदि आपके घर में एयर कंडीशनर, पानी की मोटर आदि जैसे अधिक लोड से चलने वाले बिजली के उपकरण हैं, एवं आप इनके प्रयोग से ग्रिड की बिजली का भारी बिल प्राप्त करते हैं तो Smarten 4 किलोवाट सोलर सिस्टम को स्थापित कर इस से मुक्त हो सकते हैं। इस सोलर सिस्टम को स्थापित करने में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर, सोलर बैटरी सहित अन्य कुछ खर्चे होते हैं। एक बार यह सिस्टम स्थापित हो जाए तो आप 20-25 सालों तक इसका लाभ निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम को स्थापित करने का खर्च इसमें प्रयोग किए गए उपकरणों के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।

Smarten Superb 5550 Solar Inverter

किसी भी सोलर सिस्टम में इंवर्टर का कार्य DC को AC में परिवर्तित करना है। यह घर के लोड के अनुसार ही प्रयोग किए जाते हैं। Smarten 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में Smarten Superb 5550 सोलर इंवर्टर को स्थापित किया जाता है। इस सोलर इंवर्टर की विशेषताएं इस प्रकार हैं:

  • Smarten Superb 5550 Solar Inverter, 4 किलोवाट के लोड पर कार्य करने में सक्षम है, यह 4.5 किलोवाट के सोलर पैनल पर आसानी से लगाया जा सकता है।
  • इस सोलर इंवर्टर में 150 वोल्ट की Voc के साथ MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक के सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की सुविधा प्रदान की गई है।
  • इस सोलर इंवर्टर पर Smarten द्वारा 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है। यह इंवर्टर Pure Sine Wave है।
  • इस इंवेटेर की वर्तमान कीमत लगभग 45,000 रुपये से 50,000 रुपये तक है, यह कीमत अलग-अलग शॉपिंग प्लेटफॉर्म के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

Smarten Solar Battery Price

Smarten Solar Battery की कीमत उनकी क्षमता एवं आकार के अनुसार अलग-अलग हो सकती है, यह उपभोक्ता पर निर्भर करता है कि वह सोलर सिस्टम में किस रेटिंग की बैटरी का प्रयोग करते हैं। सामान्यतः सोलर सिस्टम में 100 Ah, 150 Ah, 200 Ah की बैटरी का प्रयोग किया जाता है। जिनकी कीमत इस प्रकार है:

  • Smarten 100Ah बैटरी की कीमत लगभग 10,000 रुपये है।
  • Smarten 150Ah बैटरी की कीमत लगभग 14,000 रुपये है।
  • Smarten 200Ah बैटरी की कीमत लगभग 18,000 रुपये है।

4kw Solar Panel Price

किसी भी सोलर सिस्टम में सबसे महत्वपूर्ण उपकरण सोलर पैनल होते हैं, इनके द्वारा ही सूर्य से प्राप्त होने वाली सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है, सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC सोलर पैनल का प्रयोग किया जा सकता है। मोनो PERC सोलर पैनल की दक्षता अधिक होने के कारण इनकी कीमत भी अधिक होती है। Smarten 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में लगाए जाने वाले सोलर पैनल की कीमत इस प्रकार हो सकती है:

  • 4 किलोवाट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 1.20 लाख रुपये है।
  • 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग 1.40 लाख रुपये है।

अन्य खर्चे

4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित करने में अन्य कुछ उपकरणों (जैसे- र्थिंग किट, लाइटनिंग अरेस्टर, सेफ़्टी डिवाइस) को भी लगाया जाता है। सभी प्रकार के इंस्टॉलेशन की फीस आदि को मिलाकर अन्य खर्च लगभग 20,000 रुपये तक हो सकता है।

Smarten 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में कुल लागत

  • यदि उपभोक्ता Smarten 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल एवं 100Ah की बैटरी का प्रयोग करे तो:
    • Smarten Superb 5550 Solar Inverter- 50,000 रुपये
    • 4 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 1.20 लाख रुपये
    • 4 x सोलर बैटरी (100 Ah)- 40,000 रुपये
    • अन्य- 20,000 रुपये
    • कुल खर्चा- 2.30 लाख रुपये
  • यदि उपभोक्ता Smarten 4 किलोवाट सोलर सिस्टम में मोनो PERC सोलर पैनल एवं 150Ah की बैटरी का प्रयोग करे तो:
    • Smarten Superb 5550 Solar Inverter- 50,000 रुपये
    • 4 किलोवाट मोनो PERC सोलर पैनल- 1.40 लाख रुपये
    • 4 x सोलर बैटरी (150 Ah)- 56,000 रुपये
    • अन्य- 20,000 रुपये
    • कुल खर्चा- 2.70 लाख रुपये

निष्कर्ष

यदि आपके घर का लोड के लिए 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित करना आवश्यक हो तो आप Smarten 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं। इस को स्थापित करने में किया गया प्रारम्भिक निवेश आपको भविष्य के 20-25 वर्षों तक लाभ प्रदान करता रहेगा। इस सोलर सिस्टम को स्थापित कर आप स्वतः ही पर्यावरण के प्रति जागरूक हो जाते हैं क्योंकि इसके प्रयोग से ही कार्बन फुटप्रिन्ट को कम करने में आप सहायक बन जाते हैं। 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को घर में, औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित किया जा सकता है।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें