सोलर पैनल की जगह अब लगाएं सोलर टाइल्स, यह है एक एडवांस टेक्नोलॉजी

सोलर एनर्जी से बिजली जनरेट करने के लिए ज्यादातर घरों में सोलर पैनल लगे होते हैं, लेकिन अब ऐसी सोलर टाइल्स भी बाजारों में आने वाली है, जो सोलर एनर्जी सेक्टर में धमाल कर सकती है।

Published By News Desk

Published on

सोलर पैनल की जगह अब लगाएं सोलर टाइल्स, यह है एक एडवांस टेक्नोलॉजी
सोलर पैनल की जगह अब लगाएं सोलर टाइल्स

सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करने के लिए सामान्यतः सोलर पैनल का ही प्रयोग किया जाता है, लेकिन जल्द ही बाजार में ऐसी सोलर टाइल्स (Solar Tiles) देखी जा सकती है, जिनका प्रयोग कर के घरों या व्यावसायिक क्षेत्रों में पानी के रिसाव को रोकने के साथ ही बिजली का उत्पादन भी किया जाएगा, ऐसे में इनका प्रयोग कर बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। अभी सोलर टाइल का प्रयोग सिर्फ महानगरों में ही देखा जा रहा है, लेकिन यह आने वाले समय में सब जगह प्रयोग किये जाएंगे।

सोलर टाइल्स की जानकारी

सोलर टाइल्स का प्रयोग घर की छत में कर सकते हैं, इन्हें नॉर्मल टाइल्स की तरह से स्थापित करते हैं। इस प्रकार की टाइल्स में सोलर सेल लगे रहते हैं। जब इन सोलर सेल पर सूर्य का प्रकाश पड़ता है, तो ये बिजली का उत्पादन करना शुरू कर देते हैं। इस बिजली का प्रयोग करने के लिए सिस्टम को ग्रिड से कनेक्ट किया जाता है। बिजली का प्रयोग यूजर अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते हैं। ये सोलर उपकरण भी सोलर पैनल के समान ही बिजली प्रदान करने में सक्षम होते हैं।

कितनी बिजली बनाएंगे सोलर टाइल्स

सोलर टाइल्स का प्रयोग यदि छोटे घरों में किया जाए तो इनके द्वारा हर दिन 2 यूनिट से 8 यूनिट तक बिजली जनरेट की जा सकती है, सरकारी भवनों में ऐसी टाइल्स का प्रयोग कर हर दिन 4 से 10 यूनिट कट बिजली बनाई जा सकती है, जबकि यदि इनका प्रयोग बड़े औद्योगिक क्षेत्रों या बड़े होटलों में किया जाए तो ये हर दिन 50 यूनिट से 200 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

यह भी देखें:फ्लेक्सिबल सोलर पैनल से डिजाइन करें घर को, पाएं फ्री बिजली

फ्लेक्सिबल सोलर पैनल से डिजाइन करें घर को, पाएं फ्री बिजली

सोलर टाइल्स से होने वाले लाभ

  • घरेलू सजावट से ऊर्जा उत्पादन: इस सोलर टाइल्स का प्रयोग घरों में प्रयोग की जाने वाली आम टाइल्स की तरह ही किया जाता है, लेकिन इनके द्वारा सिर घर को सुरक्षित ही नहीं किया जाता है, बल्कि बिजली का उत्पादन करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है। ये देखने में भी आकर्षक होती है, और लंबे समय तक प्रयोग करने के उद्देश्य से डिजाइन की गई हैं।
  • घर में पानी आने से भी रोकें: बरसात के दौरान भी इन टाइल का प्रयोग कर के पानी के रिसाव को रोका जा सकता है, साथ ही बिजली का उत्पादन भी जारी रहता है। ऐसे में ये एक साथ दो लाभ प्रदान करते हैं।
  • उपयोगिता: इन टाइल्स का प्रयोग छोटे-बड़े घरों में, औद्योगिक एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में किया जाता है।
  • पर्यावरण को लाभ: अन्य सोलर उपकरण के समान ही इनके प्रयोग से पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है, क्योंकि इनके प्रयोग से भी किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है। ऐसे में पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित रखने में भी ये अपना योगदान देते हैं।

सोलर एनर्जी सेक्टर को विकसित करने के लिए लगातार ही सोलर उपकरणों की तकनीक में सुधार किया जा रहा है, ऐसे में आधुनिक तकनीक के उपकरणों का प्रयोग कर ज्यादा लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं।

यह भी देखें:टॉप सोलर पैनल को खरीदें 70% डिस्काउंट पर, ऑफर का उठाएं लाभ

टॉप सोलर पैनल को खरीदें 70% डिस्काउंट पर, ऑफर का उठाएं लाभ

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें