वारी 15kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम के इंस्टालेशन की जानकारी, देखें कितना होगा खर्चा

WAAREE Renewable Energy भारत में सोलर उपकरणों का एक टॉप ब्रांड हैं, इनके द्वारा बनाए गए सोलर उपकरण उच्च गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं।

Published By News Desk

Published on

वारी 15kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम के इंस्टालेशन की जानकारी, देखें कितना होगा खर्चा
वारी 15kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम

सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाला कुल खर्चा सिस्टम के प्रकार पर निर्भर करता है, यदि आप ऐसे क्षेत्र में रहते हैं, जहां बहुत कम पावर कट होता है, तो ऐसे में आप ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं। वारी 15kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम (WAAREE 15kW On-grid Solar System) को स्थापित कर बिजली की सभी जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं। इस प्रकार के सिस्टम से सभी क्षमता के उपकरणों को आसानी से चला सकते हैं।

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है?

बिना बैटरी वाले सोलर सिस्टम को ही ऑनग्रिड सोलर सिस्टम कहा जाता है, इस प्रकार के सिस्टम में सोलर पैनल द्वारा बनाई गई बिजली को ग्रिड के साथ में शेयर किया जाता है। ऐसे सिस्टम में यूजर द्वारा ग्रिड की ही बिजली का प्रयोग किया जाता है, और सभी प्रकार के उपकरणों को चलाया जा सकता है। ऐसे सिस्टम में आदान-प्रदान होने वाली बिजली को कैलकुलेट करने के लिए नेट-मिटरिंग की जाती है। इस प्रकार के सिस्टम से बिल से राहत प्राप्त कर सकते हैं।

वारी 15kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम

15kW क्षमता के सोलर सिस्टम को मुख्यतः व्यावसायिक एवं औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित किया जाता है, इस सोलर सिस्टम में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण इस प्रकार रहते हैं:-

यह भी देखें:देश की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनी ने किया धमाल, निवेशकों के मजे ही मजे

देश की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनी ने किया धमाल, निवेशकों के मजे ही मजे

  • सोलर पैनल– ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में आप वारी के पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन का प्रयोग कर सकते हैं, 15kW सोलर पैनल को स्थापित करने के बाद हर दिन लगभग 75 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।
    • इस सोलर सिस्टम में पॉली पैनल का प्रयोग करने पर आप 335 वाट के 45 सोलर पैनल को कनेक्ट कर सकते हैं।
    • यदि आप मोनो सोलर पैनल का प्रयोग कर सिस्टम को स्थापित करते हैं तो इसमें 545 वाट के 28 पैनल का प्रयोग कर सकते हैं।
  • WAAREE 15kW Three Phase On-gird Solar Inverter– यह एक उच्च क्षमता वाला थ्री फेज ऑनग्रिड इंवर्टर है, इसका प्रयोग कर आसानी से पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली को कंट्रोल किया जा सकता है। इस इंवर्टर पर निर्माता ब्रांड द्वारा 5 साल की वारंटी प्रदान की जाती है। इस इंवर्टर में स्मार्ट ग्रिड कनेक्टिविटी, रिमोट मॉनिटरिंग आदि की सुविधा दी गई है।
  • अन्य उपकरण: सोलर सिस्टम को स्थापित करने के लिए कुशलता से स्थापित करने के लिए अन्य उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, ऐसे उपकरणों के प्रयोग से मजबूती से सोलर सिस्टम को स्थापित किया जाता है, इन उपकरणों में पैनल स्टैन्ड, वायर, नेट मीटर आदि मुख्य रहते हैं।

वारी 15kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में कुल खर्चा

सोलर सिस्टम में पैनल के प्रकार के अनुसार खर्चा अलग-अलग हो सकता है:-

  • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करने पर
    • 15kW सोलर पैनल: 3.65 लाख रुपये
    • ऑनग्रिड सोलर इन्वर्टर: 85 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा: 1 लाख रुपये
    • कुल खर्चा: 5.50 लाख रुपये
  • मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग करने पर
    • 15kW सोलर पैनल: 4 लाख रुपये
    • ऑनग्रिड सोलर इन्वर्टर: 85 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा: 1 लाख रुपये
    • कुल खर्चा: 5.85 लाख रुपये

यह भी देखें:फ्री सोलर योजना का उठाएं लाभ, पात्रता देखें

फ्री सोलर योजना का उठाएं लाभ, पात्रता देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें