Patanjali 2 Kw Solar System की कीमत, सब्सिडी कितनी मिलेगी? जानें

पतंजलि 2 KW सोलर सिस्टम की कीमत सरकार की सब्सिडी के बाद काफी कम हो गई है। आप इसे कम बजट में भी खरीद सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

Patanjali 2 Kw Solar System कितने में लगेगा? सब्सिडी कितनी मिलेगी? जानें

यदि आपके घर में प्रतिदिन बिजली का लोड 10 यूनिट तक रहता है, तो आप Patanjali 2 Kw Solar System लगवा सकते हैं। 2 किलोवाट के सोलर पैनल प्रतिदिन मौसम के अनुकूल होने पर 8 यूनिट से 10 यूनिट तक बिजली का उत्पादन करने में सक्षम होते हैं। पतंजलि 2 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम लगा कर के घर के सभी उपकरणों को चला सकते हैं।

सोलर सिस्टम के प्रयोग से उपभोक्ता बिजली के बिल में भारी छूट प्राप्त कर सकता है, एवं एक बार सही से सोलर सिस्टम की स्थापना करने के बाद लंबे समय तक उससे बिजली को प्राप्त किया जा सकता है। सोलर सिस्टम द्वारा पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन किया जाता है। यह बिना किसी प्रदूषण को उत्पन्न किए बिजली का निर्माण करता है।

पतंजलि 2 किलोवाट सोलर सिस्टम में कुल खर्चा

2 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने पर होने वाला खर्चा उसमें प्रयोग होने वाले उपकरणों के प्रकार पर निर्भर करता है, हमारे द्वारा इस लेख में आपको औसतन कीमत की जानकारी दी गई है। यह कीमत उपभोक्ता के स्थान के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है। पतंजलि 2 किलोवाट सोलर सिस्टम में होने वाले औसतन खर्च इस प्रकार हो सकता है:

  • पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करने पर
पतंजलि सोलर उपकरण एवं अन्य कीमत
2 किलोवाट सोलर पैनल 60,000 रुपये
Patanjali PRE 2500 सोलर इंवर्टर 8,500 रुपये
2 x 150 Ah सोलर बैटरी 23,000 रुपये
अन्य खर्च 10,000 रुपये
कुल खर्चा 1,01,000 रुपये
  • मोनोक्रिस्टलाइन पर्क सोलर पैनल लगाने पर
पतंजलि सोलर उपकरण एवं अन्यकीमत
2 किलोवाट सोलर पैनल70,000 रुपये
Patanjali PRE 2500 सोलर इंवर्टर8,500 रुपये
2 x 200 Ah सोलर बैटरी27,000 रुपये
अन्य खर्च10,000 रुपये
कुल खर्चा1,15,500 रुपये
SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

नोट: शिपिंग एवं इंस्टॉलेशन का खर्च अतिरिक्त होता है।

सोलर सिस्टम में होने वाले इस कुल खर्चे को आप निम्न उपकरणों की जानकारी प्राप्त कर के भी निकाल सकते हैं। जिस से आप उन उपकरणों की जानकारी भी देख सकते हैं।

Patanjali 2 Kw Solar System में पैनल

सोलर पैनल में लगे सोलर सेल के द्वारा ही सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। पतंजलि द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन एव मोनो पर्क सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है, इन दोनों ही प्रकार के सोलर पैनल की प्रतिवाट कीमत निम्न सारणियों में बताई गई है:-
पतंजलि सोलर पैनल की कीमत जानें

  • पतंजलि के 2 किलोवाट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 60,000 रुपये तक है। इसमें 400 वाट के 5 सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं। आप किसी अन्य क्षमता के सोलर पैनल को भी लगा सकते हैं, पतंजलि के अलग-अलग क्षमता के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत
पतंजलि सोलर पैनल (मॉडल)विक्रय मूल्यकीमत प्रति वाट
50 वाट2,250 रुपये45 रुपये
75 वाट3,375 रुपये45 रुपये
100 वाट4,000 रुपये40 रुपये
150 वाट6,000 रुपये40 रुपये
200 वाट7,000 रुपये35 रुपये
250 वाट8,750 रुपये35 रुपये
300 वाट9,600 रुपये32 रुपये
350 वाट11,200 रुपये32 रुपये
400 वाट12,400 रुपये31 रुपये
450 वाट13,950 रुपये31 रुपये
  • पतंजलि के 2 किलोवाट क्षमता के मोनोक्रिस्टलाइन PERC सोलर पैनल की कीमत 70,000 रुपये तक है। इसमें 350 वाट के 6 सोलर पैनल का प्रयोग किया जा सकता है। मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत:
पतंजलि सोलर पैनल (मॉडल)विक्रय मूल्यकीमत प्रति वाट
350 वाट13,300 रुपये38 रुपये
355 वाट13,490 रुपये38 रुपये
360 वाट13,320 रुपये37 रुपये
365 वाट13,505 रुपये37 रुपये
370 वाट13,690 रुपये37 रुपये
375 वाट13,875 रुपये37 रुपये
380 वाट14,060 रुपये37 रुपये

2 किलोवाट सोलर सिस्टम में पतंजलि सोलर इंवर्टर

सोलर इंवर्टर द्वारा सोलर पैनल या सोलर बैटरी से प्राप्त होने वाली दिष्ट धारा (DC) को प्रत्यावर्ती धारा (AC) में परिवर्तित करने का कार्य किया जाता है। पतंजलि PWM (Pulse Width Modulation) एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक के सोलर इंवर्टर का निर्माण करती है। पतंजलि द्वारा सोलर इंवर्टर पर 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है। पतंजलि सोलर इंवर्टर की कीमत

Patanjali PRE 2500 सोलर इंवर्टर का प्रयोग 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में किया जा सकता है। यह PWM तकनीक का सोलर इंवर्टर है। जिसके द्वारा 2 किलोवाट के लोड को आसानी से संचालित किया जा सकता है। इस इंवर्टर की बैटरी वोल्टेज 24 V है, इस पर 2 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इन इंवर्टर का आउटपुट Pure Sine Wave रहता है। इस इंवर्टर की कीमत लगभग 8,500 रुपये है।

यह भी देखें:Uttarakhand Rooftop Solar Yojana पर 70% सब्सिडी, उपभोक्ता ऐसे ले सकते हैं लाभ

Uttarakhand Rooftop Solar Yojana पर 70% सब्सिडी, उपभोक्ता ऐसे करें आवेदन

Patanjali 2 किलोवाट सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी

2 किलोवाट के इस सोलर सिस्टम में प्रयोग किए जाने वाले सोलर इंवर्टर पर 2 बैटरियाँ लगाई जा सकती है। पतंजलि द्वारा अपनी बैटरियों पर 5 साल की वारंटी प्रदान की जाती है। यह मुख्य रूप से लेड एसिड बैटरी का निर्माण करने वाली कंपनी है। इसकी सोलर बैटरी की कीमत इस प्रकार हैं:-

  • पतंजलि 150 Ah/12 वोल्ट बैटरी की कीमत लगभग 11,500 रुपये है।
  • पतंजलि 200 Ah/12V सोलर बैटरी की कीमत लगभग 13,500 रुपये है।

सोलर सिस्टम में होने वाला अतिरिक्त खर्च

सोलर सिस्टम में होने वाले अतिरिक्त खर्च में सिस्टम में प्रयोग होने वाले अन्य छोटे उपकरणों की कीमत सम्मिलित होती है। सोलर सिस्टम की सुरक्षा के लिए इन उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, सोलर पैनल की सुरक्षा के लिए पैनल स्टैन्ड, सोलर सिस्टम में कनेक्शन स्थापित करने के लिए अनेक प्रकार की वायर का प्रयोग किया जाता है। 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में अतिरिक्त खर्च लगभग 10,000 रुपये तक हो सकता है।

सोलर सब्सिडी प्राप्त कर सोलर सिस्टम लगाएं

MNRE भारत सरकार द्वारा 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम स्थापित करने पर 40% सब्सिडी नागरिक को प्रदान की जाती है। जिसे प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को आवेदन करना होता है, इस में ऑनग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करना होता है, एवं ग्रिड के साथ बिजली को साझा किया जाता है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम सब्सिडी के साथ प्राप्त करने पर 60 हजार से 80 हजार रुपये में स्थापित हो सकता है।

केंद्र सरकार की योजना पीएम सूर्योदय योजना के द्वारा आप 60,000 रुपये की सब्सिडी 2 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा प्राप्त कर सकते हैं। यह भारत सरकार द्वारा वर्ष 2024 में शुरू की गई योजना है।

यहाँ क्लिक करें: रुफटॉप सोलर सब्सिडी योजना का आवेदन करें।

उपर्युक्त आर्टिकल के माध्यम से आप Patanjali 2 Kw Solar System को स्थापित करने में होने वाले कुल खर्चें की गणना कर सकते हैं। सोलर ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा प्राप्त करने के लिए सरकारी सब्सिडी का लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम से पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी भागीदारी निभाएं, सोलर सिस्टम लगाएं।

यह भी देखें:TATA 10 Kw सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा होगा, जानें

TATA 10 Kw सोलर सिस्टम लगाने में कितना खर्चा होगा, जानें

7 thoughts on “Patanjali 2 Kw Solar System की कीमत, सब्सिडी कितनी मिलेगी? जानें”

  1. I am interested to install solar panel system,( patanjali) you are requested to send method of getting solar connection with govt. subsidy scheme. With kind regards
    Nk soni

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें