4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से एक दिन में कितनी बिजली बनती है? यहाँ देखें

क्या आप जानते हैं कि 4 किलोवाट के सोलर पैनल से हर दिन कितनी ऊर्जा बनाई जा सकती है? यह जानकारी आपको न सिर्फ बिजली बिल बचाने में मदद करेगी, बल्कि आपके सोलर पैनल की पूरी क्षमता को भी उजागर करेगी। पढ़ें और जानें कि क्या आपके सोलर सिस्टम से सबसे ज्यादा फायदा उठाया जा सकता है!

Published By Rohit Kumar

Published on

4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से एक दिन में कितनी बिजली बनती है? यहाँ देखें
4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से एक दिन में कितनी बिजली बनती है? यहाँ देखें

4-Kilowatt Solar Panel: आजकल बिजली बिल कम या बिल्कुल खत्म करने के सबसे बढ़िया तरीकों में से एक तरीका है की आप सोलर पैनल सिस्टम लगाए और मुफ़्त में बिजली का इस्तेमाल करें, लेकिन सोलर सिस्टम से कितनी बिजली बनती है? कितने वाट का सोलर सिस्टम आपको लगाना चाहिए? इस बारे में पहले से ही पता होना चाहिए तो हम आपको बताएंगे की 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से कितनी बिजली बनेगी, तो चलिए जानते हैं।

यह भी पढ़ें- 1 KW से 3 KW सोलर पैनल लगाने पर आता है इतना खर्च, यहाँ जानें

4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से कितनी बिजली बनेगी?

आप बात करते हैं कि यदि आप 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगाते हैं तो यह एक दिन में कितनी बिजली जनरेट कर सकता है। आपको बता दें 4kw सोलर सिस्टम एक दिन में 20 यूनिट तक बिजली जनरेट कर सकता है। यदि मौसम साफ़ हो और तेज धूप लगी हो। लेकिन यदि मौसम ख़राब रहता है जैसे बारिश अथवा बादल लगना तो उस समय पैनल कम यूनिट बिजली का निर्माण करते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

औसतन, भारत में एक 4 किलोवाट सोलर सिस्टम प्रतिदिन 16-20 यूनिट बिजली का उत्पादन कर सकता है। रोज आपको 20 यूनिट ही बिजली मिलेगी ये फिक्स नहीं होगा क्योंकि किसी दिन धूप तेज होगी तो किसी दिन बादल इसलिए कभी कम और कभी ज्यादा बिजली बनेगी।

यह भी देखें:Eastman 5KW सोलर सिस्टम लगवाने पर कितना आएगा खर्च? जानें पूरी कीमत और सब्सिडी का खेल

Eastman 5KW सोलर सिस्टम लगवाने पर कितना आएगा खर्च? जानें पूरी कीमत और सब्सिडी का खेल

यह भी पढ़ें- 12 Kw सोलर सिस्टम की क्या कीमत है, अभी जान लें

4 किलोवाट सोलर सिस्टम किन्हें लगाना चाहिए?

अगर आप हर महीने 400 से लेकर 600 यूनिट बिजली का इस्तेमाल करते हैं और 4 से 5 हजार रूपए का बिजली बिल देते हैं तो आप अपने घर की छत पर 4 किलो वाट के सोलर पैनल को लगा सकते हैं यह आपके घर का पूरा लोड आसानी से चला सकता है।

इस सोलर सिस्टम को लगाकर आप LED बल्ब, फंखे, कूलर, टीवी एवं मोबाइल चार्जिंग जैसे अन्य कई उपकरणों को चला सकते हैं। इससे आप बिजली बिलों को 50% से 80% तक कम कर सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:सोलर प्रोडक्ट्स बेचकर कमाएं ₹1 से ₹12 लाख महीना! जानिए कैसे बनें डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर

सोलर प्रोडक्ट्स बेचकर कमाएं ₹1 से ₹12 लाख महीना! जानिए कैसे बनें डीलर या डिस्ट्रीब्यूटर

0 thoughts on “4 किलोवाट के सोलर सिस्टम से एक दिन में कितनी बिजली बनती है? यहाँ देखें”

  1. Wonderful work! This is the type of information that should be shared around the web. Shame on Google for not positioning this post higher! Come on over and visit my site . Thanks =)

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें