1HP Solar Water Pump की कीमत जानें, फसलों को मिलेगा फ्यूलमुक्त पानी

भारत एक कृषि प्रधान देश हैं, यहाँ कई फसलों में सिंचाई की बहुत जरूरत होती है, अब सिंचाई करने के लिए आधुनिक सोलर वाटर पंपों का प्रयोग कर सकते हैं।

Published By News Desk

Published on

1HP Solar Water Pump की कीमत जानें, फसलों को मिलेगा फ्यूलमुक्त पानी
1HP Solar Water Pump

कृषि में कई फसलों को पानी की ज्यादा जरूरत होती है, ऐसे में सिंचाई कृषि का एक जरूरी भाग बन जाता है। पारंपरिक रूप से खेतों में की जाने वाली सिंचाई के पंप या तो बिजली से चलते हैं या फिर जीवाश्म ईंधन (डीजल, पेट्रोल) से। ऐसे वाटर पंप के प्रयोग से किसान को भारी बिजली का प्राप्त होता है। और जीवाश्म ईंधन वाले पंप भारी मात्रा में प्रदूषण को नुकसान भी पहुंचाते हैं। 1HP Solar Water Pump लगाकर सिंचाई को आराम से कर सकते हैं।

1HP Solar Water Pump की जानकारी

सोलर वाटर पंप के प्रयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता है, इस प्रकार के आधुनिक उपकरण को स्थापित करने के बाद कई सालों तक प्रयोग किया जा सकता है। 1HP Solar Water Pump को चलाने के लिए सोलर पैनल स्थापित किये जाते हैं, सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली जनरेट करते हैं इस बिजली के द्वारा ही सोलर वाटर पंप को चलाया जाता है। सोलर वाटर पंप की क्षमता को HP (हॉर्स पावर) में मापा जाता है।

सोलर वाटर पंप के टाइप देखें

मुख्यतः दो प्रकार के वाटर पंप होते हैं, AC सबमर्सिबल पंप और DC सबमर्सिबल पंप। वाटर पंपों को चलाने के लिए सोलर पैनल, सोलर वाटर पंप था VFD ड्राइव को कनेक्ट किया जाता है। इसमें सोलर पैनल के प्रयोग से सोलर एनर्जी से बिजली प्राप्त की जाती है।

यह भी देखें:अलग प्रकार के 800 वाट सोलर पैनल की कीमत की पूरी जानकारी देखें

अलग प्रकार के 800 वाट सोलर पैनल की कीमत की पूरी जानकारी देखें

  • AC सबमर्सिबल पंप: जिन स्थानों पर अधिक गहराई में पानी रहता है, वहाँ इस प्रकार के वाटर पंप स्थापित किये जाते हैं। ऐसे पंप को कम मेंटनेंस की जरूरत होती है, लेकिन इन्हें अगर एल्यूमिनियम के माध्यम से बनाया गया हो तो ज्यादा मेंटनेंस करनी पड़ती है।
  • DC सबमर्सिबल पंप: जिन स्थानों पर कम गहराई में पानी रहता हैं वहाँ डीसी पंप लगाए जाते हैं, इन पंप को डायरेक्ट सोलर पैनल और बैटरी से चला सकते हैं। पैनल पर तेज धूप पड़ने पर ये पंप कुशलतापूर्वक काम करते हैं।

1HP Solar Water Pump की कीमत

सिर्फ वाटर पंप की बात करें तो 1HP Solar Water Pump की कीमत लगभग 8 हजार रुपये तक रहती है। AC वाटर पंप को चलाने के लिए इंवर्टर को भी सिस्टम में जोड़ा जाता है। 1HP के वाटर पंप को चलाने वाले इन्वर्टर की कीमत लगभग 10 हजार रुपये तक रहती है। सरकार द्वारा सोलर पंप लगाने पर 60% की सब्सिडी प्रदान की जाती है।

सोलर पैनल के प्रकार के अनुसार कीमत अलग-अलग रहती है, 1kW क्षमता के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 30 हजार रुपये तक रहती है, जबकि मोनो PERC प्रकार के 1kW सोलर पैनल की कीमत गभग 40 हजार रुपये तक रहती है, ऐसे में 1HP Solar Water Pump को लगाने में लगभग 50 हजार से 60 हजार रुपये तक का खर्चा हो सकता है। जिसे सबसे की सहायता से 25 हजार से 30 हजार रुपये में लगा सकते हैं।

यह भी देखें:मात्र 4 हजार रुपये में बढ़िया सोलर पैनल खरीदें, बिजली की जरूरतों को करें पूरा

मात्र 4 हजार रुपये में बढ़िया सोलर पैनल खरीदें, बिजली की जरूरतों को करें पूरा

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें