इस पावर कंपनी को मिला 765 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर खरीदने को लगी लाइन, निवेशक मालामाल

पावर सेक्टर की कंपनी प्रीमियर एनर्जी के शेयर की कीमत में सोमवार को तगड़ा उछाल देखा गया है, कंपनी को हाल ही में एक बड़ा प्रोजेक्ट भी प्राप्त हुआ है।

Published By News Desk

Published on

इस पावर कंपनी को मिला 765 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर खरीदने को लगी लाइन, निवेशक मालामाल
पावर कंपनी को मिला 765 करोड़ रुपये का ऑर्डर

भारत में एनर्जी सेक्टर का एक बड़ा बाजार है, यहाँ अनेकों कंपनियां ऊर्जा से जुड़े हुए कार्यों को कर रही है। इन कंपनियों के शेयरों द्वारा नागरिकों को बढ़िया लाभ प्रदान किया गया है। पावर कंपनी प्रीमियर एनर्जी लिमिटेड (Premier Energies Ltd) को 765 करोड़ रुपये का बहुत बड़ा प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है, ऐसे में अब कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों की नजर बनी हुई है। कंपनी के शेयर की कीमत में एक दम से वृद्धि आज देखी गई है।

पावर कंपनी को मिला 765 करोड़ रुपये का ऑर्डर

ऊर्जा सेक्टर से जुड़ी हुई पावर कंपनी प्रीमियर एनर्जी द्वारा यह जानकारी दी गई है कि कंपनी की सहायक कंपनियों प्रीमियर एनर्जी फोटोवोल्टिक प्राइवेट लिमिटेड एवं प्रीमियर एनर्जी इंटरनेशन प्राइवेट लिमिटेड को बहुत सारे ऑर्डर प्राप्त हुए हैं, इन सभी ऑर्डर की कुल लागत 765 करोड़ रुपये बनाई गई है। इस बयान के जारी होने के बाद कंपनी के शेयर की कीमत में उछाल आने लगा है। कंपनी को मिले ऑर्डर ही शेयर की कीमत के बढ़ने का कारण है।

पावर कंपनी प्रीमियर एनर्जी को मिले ऑर्डर

प्रीमियर एनर्जी की सहायक कंपनियों को टोटल 765 करोड़ रुपये की कीमत के ऑर्डर प्राप्त हुए हैं, इनमें से सोलर सेल का निर्माण करने के लिए 133 करोड़ रुपये का ऑर्डर प्राप्त हुआ है, तथा सोलर पैनल का निर्माण करने के लिए 632 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी द्वारा बताया गया है कि इन उपकरणों की सप्लाई जुलाई 2025 से शुरू की जाएगी।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

कंपनी को 1 विदेशी ऑर्डर एवं 8 घरेलू ग्राहकों से ऑर्डर प्राप्त हुए हैं, कंपनी द्वारा फाइलिंग एक्सचेंज में बताया गया कि उनके द्वारा ब्राइट नाइट इंडिया के के विशेष प्रयोजन वहाँ BN Hybrid Power-1 Pvt Ltd के साथ पैनल आपूर्ति समझौते (MSA) के लिए एग्रीमेंट साइन किया गया है। इसमें कंपनी द्वारा टॉपकॉन तकनीक के 173.35MW के सोलर पैनल की आपूर्ति की जाएगी। प्रीमियर एनर्जीज बीएन हाइब्रिड पावर राजस्थान के बाड़मेर में स्थित है।

यह भी देखें:भारत में सोलर वाटर हीटर बनाने वाले टॉप 10 ब्रांड, पूरी डिटेल देखें

भारत में सोलर वाटर हीटर बनाने वाले टॉप 10 ब्रांड, पूरी डिटेल देखें

प्रीमियर एनर्जी के शेयर का प्रदर्शन

14 अक्टूबर को शेयर बाजार के खुलने पर यह शेयर 1,120 रुपये पर खुला था। शेयर की कीमत आज 1,208 रुपये पर पहुँच गई थी। इसमें 10% की वृद्धि हुई थी। कंपनी के मार्केट कैप की वैल्यू 51.14 हजार करोड़ रुपये है, इसका P/E अनुपात 128.26 है। इस साल में अब तक कंपनी के शेयर की कीमत में 34.90% की वृद्धि हुई है। प्रीमियर एनर्जी के शेयर की कीमत पिछले 52 हफ्ते में सबसे अधिक 1,267 रुपये एवं सबसे कम 802 रुपये तक रही है।

डिसक्लेमर: शेयर बाजार में निवेश करने से पहले खुद से ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करें, कंपनी की पूरी जानकारी, लाभ, हानि, कर्ज आदि की डिटेल देखें। साथ ही शेयर बाजार के विशेषज्ञ से सलाह प्राप्त करें। जिससे आप सुरक्षित निवेश कर सकते हैं।

यह भी देखें:घर में सोलर पैनल सिस्टम किस कंपनी का लगाएं? सबसे बेस्ट कौन है और सरकारी सब्सिडी किस पर मिलेगी?

घर में सोलर पैनल सिस्टम किस कंपनी का लगाएं? सबसे बेस्ट कौन है और सरकारी सब्सिडी किस पर मिलेगी?

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें