फ्री बिजली चाहिए? पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल लगाएं सिर्फ इतने का खर्चा

अगर आप अपने घर में बिजली बिल में भारी कटौती करना चाहते हैं, तो पतंजलि का 5 Kw सोलर सिस्टम एक शानदार विकल्प हो सकता है। यह सिस्टम 22-25 यूनिट बिजली का उत्पादन करता है और रूम हीटर, गीजर, AC जैसे हाई-वोल्टेज उपकरणों के लिए पर्याप्त है। सरकार की सब्सिडी और पतंजलि सोलर बैटरी जैसे विकल्पों के साथ, आप सोलर पैनल में निवेश कर फ्री बिजली का आनंद ले सकते हैं।

Published By SOLAR DUKAN

Published on

आज के समय में विद्युत उपकरणों का प्रयोग बहुत बढ़ गया है, जिस से इलेक्ट्रिक ग्रिड से उपभोक्ताओं को भारी बिल चुकाना पड़ता है। रूम हीटर, गीजर एवं एयर कंडीशनर जैसे हाई-वोल्टेज के उपकरण बिजली के बिल में वृद्धि करते हैं। यदि आप बिजली के बिल में बचत करना चाहते हैं, तो आप पतंजलि 5 Kw सोलर सिस्टम (Patanjali 5 Kw Solar System) को लगा सकते हैं, जिस से आप आसानी से अपनी बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकते हैं, और घर के सभी उपकरणों को चलाने में इस बिजली का प्रयोग कर सकते हैं।

यदि आपके घर में बिजली का लोड प्रतिदिन 22 से 25 यूनिट तक रहता है, तो आप 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं। 5 किलोवाट के सोलर पैनल द्वारा मौसम अनुकूल होने पर उचित धूप प्राप्त होने पर 22 से 25 यूनिट तक बिजली का निर्माण किया जाता है। सोलर सिस्टम का प्रयोग कर उपभोक्ता आर्थिक बचत के साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी योगदान दे सकते हैं।

फ्री बिजली चाहिए? पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल लगाएं सिर्फ इतने का खर्चा
फ्री बिजली चाहिए? पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल लगाएं सिर्फ इतने का खर्चा

पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल में होने वाला कुल खर्चा

इस लेख में हम आपको पतंजलि के ऑनग्रिड एवं ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में होने वाले कुल खर्चे की जानकारी प्रदान कर रहे हैं। 5 Kw के सोलर सिस्टम में होने वाला कुल औसतन खर्चा इस प्रकार है:-

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

5 किलोवाट ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में कुल खर्चा:-

पतंजलि सोलर उपकरण एवं अन्यकीमत
5 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल1,50,000 रुपये
Patanjali 5 KVA Grid tie सोलर इंवर्टर62,000 रुपये
अन्य खर्च (नेट-मीटर, वायर आदि) 30,000 रुपये
कुल खर्चा2,42,000 रुपये

5 किलोवाट ऑफ-ग्रिड सोलर सिस्टम में कुल खर्चा:-

पतंजलि सोलर उपकरण एवं अन्यकीमत
5 मोनो पर्क किलोवाट सोलर पैनल1,75,000 रुपये
Patanjali 5 KVA/96Volt Solar Inverter50,000 रुपये
8 x 150 Ah सोलर बैटरी1,20,000 रुपये
अन्य खर्च30,000 रुपये
कुल खर्चा3,75,000 रुपये

नोट: शिपिंग एवं इंस्टॉलेशन का खर्च अतिरिक्त होता है। लेख में दी गई कीमत औसतन कीमत है। यह उपभोक्ता के स्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकती है।

पतंजलि के 5 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाले खर्चे की जानकारी को आप विस्तार से समझने के लिए नीचे दिए गए सभी उपकरणों की जानकारी को एक-एक कर के समझ सकते हैं।

पतंजलि 5 Kw सोलर सिस्टम में सोलर पैनल

किसी भी सोलर सिस्टम में सोलर पैनल को सोलर सिस्टम का हृदय कहा जाता है, क्योंकि सोलर पैनल पर लगे फोटोवोल्टिक सेल (PV) के द्वारा ही सूर्य से प्राप्त होने वाली सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है। यह बिजली को दिष्ट धारा DC के रूप में निर्मित करते हैं। पतंजलि द्वारा मोनो PERC एवं पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। इसके सोलर पैनल पर 10 वर्ष की प्रोडक्ट वारंटी एवं 25 वर्ष की प्रदर्शन वारंटी उपभोक्ता को दी जाती है। पतंजलि सोलर पैनल की कीमत जानें

5 किलोवाट के पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 1,50,000 रुपये तक हो सकती है। पॉलीक्रिस्टलाइन सबसे अधिक प्रयोग किए जाने वाले सोलर पैनल हैं। सोलर पैनल की कीमत प्रतिवाट के अनुसार होती है। कम क्षमता के सोलर पैनल की कीमत अधिक होती है, एवं अधिक क्षमता के सोलर पैनल की प्रतिवाट कीमत कम होती है। पतंजलि द्वारा बनाए जाने वाले पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत इस प्रकार है:-

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
  • यदि आप 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 250 वाट के सोलर पैनल लगाते हैं तो ऐसे में आप कुल 20 सोलर पैनल अपने सोलर सिस्टम में स्थापित करते हैं। 250 वाट के सोलर पैनल की प्रतिवाट कीमत 35 रुपये है। अतः 20 सोलर पैनल की कीमत 1,75,000 रुपये तक हो सकती है। जो आपको 1,50,000 रुपये तक में प्राप्त हो सकते हैं। निम्न सारणी में आप पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत देख सकते हैं:-
पतंजलि सोलर पैनल (मॉडल-Watt में)विक्रय मूल्यकीमत प्रति वाट
50 वाट 2,250 रुपये45 रुपये
75 वाट3,375 रुपये45 रुपये
100 वाट4,000 रुपये40 रुपये
150 वाट6,000 रुपये40 रुपये
200 वाट7,000 रुपये35 रुपये
250 वाट8,750 रुपये35 रुपये
300 वाट9,600 रुपये32 रुपये
350 वाट11,200 रुपये32 रुपये
400 वाट12,400 रुपये31 रुपये
450 वाट13,950 रुपये31 रुपये

5 किलोवाट के पतंजलि मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग 1,75,000 रुपये तक हो सकती है। ये उच्च दक्षता के सोलर पैनल होते हैं एवं कम स्थान पर स्थापित किए जा सकते हैं। पतंजलि द्वारा बनाए जाने वाले मोनो पर्क सोलर पैनल की कीमत इस प्रकार है:-

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में 360 वाट के मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं, जिनकी कुल संख्या 14 होती है। जिनकी प्रतिवाट कीमत 37 रुपये है। और कुल कीमत 1,86,480 रुपये है, यह आपको 1,75,000 रुपये में प्राप्त हो सकते हैं। पतंजलि मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत:-

पतंजलि सोलर पैनल (मॉडल-Watt)विक्रय मूल्यकीमत प्रति वाट
350 वाट13,300 रुपये38 रुपये
355 वाट13,490 रुपये38 रुपये
360 वाट13,320 रुपये37 रुपये
365 वाट13,505 रुपये37 रुपये
370 वाट13,690 रुपये37 रुपये
375 वाट13,875 रुपये37 रुपये
380 वाट14,060 रुपये37 रुपये

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में पतंजलि सोलर इन्वर्टर

सोलर इंवर्टर द्वारा सोलर पैनल एवं सोलर बैटरी से प्राप्त होने वाली दिष्ट धारा को प्रत्यावर्ती धारा (AC) में बदलने का कार्य किया जाता है। पतंजलि PWM (Pulse Width Modulation) एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक के सोलर इंवर्टर का निर्माण करती है। 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आप निम्न सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं:-

Patanjali 5 KVA Grid tie सोलर इंवर्टर– इस प्रकार के सोलर इंवर्टर को ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में स्थापित किया जाता है, यह सोलर इंवर्टर बिना बिजली के सीधे पैनल से बिजली को प्राप्त करता है। एवं निर्मित बिजली को ग्रिड के साथ साझा करता है। इस सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर उपयोगकर्ता बिजली के बिल में छूट प्राप्त कर सकता है। इस सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 62,000 रुपये तक है।
सोलर सिस्टम में पतंजलि सोलर इंवर्टर

यह भी देखें:मात्र 1.8 लाख में लगाएं 4kW सोलर पैनल, बिजली बिल में होगी जबरदस्त बचत

मात्र 1.8 लाख में लगाएं 4kW सोलर पैनल, बिजली बिल में होगी जबरदस्त बचत

Patanjali 5 KVA Off-Grid सोलर इंवर्टर– यह उच्च क्षमता का ऐसा सोलर इंवर्टर है जो 5 KVA तक के लोड को आसानी से संचालित कर सकता है। यह इंवर्टर MPPT तकनीक के साथ दो वोल्टेज (48V एवं 96V) में बाजार में उपलब्ध रहता है। इसकी वोल्टेज रेटिंग के अनुसार आप इस सोलर इंवर्टर पर 4 या 8 बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं, इसकी कीमत लगभग 50,000 रुपये है। इस पर पतंजलि द्वारा 2 साल की वारंटी दी जाती है।

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में सब्सिडी

भारत सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा नागरिकों को अपने घर या कार्यालयों की छतों पर सोलर पैनल स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिसमें सरकार द्वारा नागरिक को 1 से 3 किलोवाट तक के सोलर पैनल को लगाने के लिए 40% एवं उस से ऊपर 10 किलोवाट तक के सोलर सिस्टम पर 20% सब्सिडी प्रदान की जाती है। सब्सिडी के लिए उपभोक्ता को ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करना होता है, इसमें सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है।

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में सब्सिडी पहले 3 किलोवाट पर 40% एवं उसके बाद के 2 किलोवाट पर 20% प्रदान की जाती है, जिस से आप यह अनुमान लगा सकते हैं कि 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले सोलर पैनल की कीमत में 80,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक की छूट प्राप्त हो सकती है। क्योंकि इस प्रकार के सोलर सिस्टम में बैटरियों का प्रयोग भी नहीं किया जाता है।

केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्य घर मुफ़्त बिजली योजना का आवेदन कर के आप 5 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को लगानेपर 78,000 रुपये की सब्सिडी को प्राप्त कर सकते हैं।

आप अपने घर की छत के क्षेत्रफल के या अपने बजट के अनुसार सोलर सब्सिडी की गणना करने के लिए सोलर सब्सिडी कैलकुलेटर पर क्लिक करें।

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में पतंजलि सोलर बैटरी

पतंजलि द्वारा सोलर उपकरणों में सोलर बैटरियों का निर्माण भी किया जाता है। इन में ट्यूबलर तकनीक की बैटरियाँ प्रमुख हैं। पतंजलि की सोलर बैटरी का प्रयोग उपभोक्ता अपने ऑफग्रिड या हाइब्रिड सोलर सिस्टम में स्थापित आवश्यकता के अनुसार पावर बैकअप के लिए कर सकते हैं। इन बैटरियों की कीमत इस प्रकार है:-

  • पतंजलि की 150 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15,000 रुपये तक है।
  • पतंजलि की 200 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रुपये तक है।

सोलर सिस्टम में होने वाला अन्य खर्च

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में अतिरिक्त खर्च 30,000 रुपये तक हो सकता है। इस अतिरिक्त खर्च में सोलर सिस्टम को स्थापित करने वाले कर्मचारियों का भुगतान एवं छोटे उपकरण (वायर, पैनल स्टैन्ड आदि) की कीमतें सम्मिलित होती हैं। यह स्थान के आधार पर अलग-अलग हो सकता है।

पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

Patanjali के 5 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो पर्क सोलर पैनल की कीमत कितनी है?

Patanjali के 5 किलोवाट पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत 1.50 लाख रुपये एवं मोनो पर्क सोलर पैनल की कीमत 1.75 लाख रुपये तक हो सकती है।

पतंजलि 5 Kw सोलर पैनल को स्थापित करने में कुल कितना खर्चा हो सकता है?

पतंजलि 5 किलोवाट सोलर सिस्टम को स्थापित करने में कुल खर्चा ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में 2.10 लाख रुपये तक एवं ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में 3.75 लाख रुपये तक हो सकता है।

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम क्या होता है?

ऑनग्रिड सोलर सिस्टम में सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है, जिसमें यूनिट की गणना करने के लिए नेट-मीटर लगता है। इस से आप सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें बैटरी का प्रयोग नहीं होता है।

5 किलोवाट सोलर सिस्टम कितने यूनिट बिजली का उत्पादन एक दिन में कर सकता है?

5 किलोवाट सोलर सिस्टम 22 से 25 यूनिट बिजली का उत्पादन एक दिन में कर सकता है।

इस प्रकार आप पतंजलि 5 Kw सोलर सिस्टम को स्थापित करने में होने वाले कुल औसतन खर्चे की जानकारी प्राप्त कर सकते है। सोलर सिस्टम में निवेश कर आप लंबे समय तक फ्री बिजली का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। जिसके लिए आपको अपने सोलर सिस्टम की उचित देखभाल करनी चाहिए। सोलर सिस्टम के अधिक से अधिक प्रयोग से ही हरित उज्ज्वल भविष्य की कल्पना को साकार किया जा सकता है।

यह भी देखें:इस कंपनी को मिला 1000 करोड़ रुपये का बड़ा सोलर प्रोजेक्ट, शेयर की कीमत ने भरी उड़ान

इस कंपनी को मिला 1000 करोड़ रुपये का बड़ा सोलर प्रोजेक्ट, शेयर की कीमत ने भरी उड़ान

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें