पतंजलि 3 Kw सोलर सिस्टम को लगाएं। खर्चा देखें

Published By News Desk

Published on

भारत में घरेलू उत्पादों का निर्माण करने वाली पतंजलि कंपनी द्वारा सोलर उपकरणों को भी लांच किया गया है। सोलर उपकरणों में कंपनी द्वारा सोलर पैनल, सोलर चार्ज कन्ट्रोलर, सोलर इंवर्टर एवं सोलर बैटरी का निर्माण किया जाता है। पतंजलि के अन्य उत्पादों के समान ही इसके सोलर उपकरण भी प्रसिद्ध है। यदि आप पतंजलि 3 Kw सोलर सिस्टम (Patanjali 3 KW Solar System) लगाना चाहते हैं तो इस लेख के द्वारा आप इस सोलर सिस्टम में होने वाले पूरे खर्चे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पतंजलि द्वारा अलग-अलग प्रकार एवं सीरीज में सोलर उपकरण लांच किए गए हैं, उपभोक्ता अपने ऑफग्रिड या ऑनग्रिड सोलर सिस्टम के अनुसार सोलर उपकरणों का प्रयोग कर सकते हैं। सोलर सिस्टम को स्थापित कर के उपयोगकर्ता जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को कम करते हैं। इलेक्ट्रिक ग्रिड से प्राप्त होने वाले बिजली बिल में भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं, एवं लंबे समय तक सोलर सिस्टम से बिजली को प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सिस्टम पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन करते हैं, इनके प्रयोग से पर्यावरण को प्रदूषित न कर के सुरक्षित रखा जा सकता है।

पतंजलि 3 Kw सोलर सिस्टम को लगाएं। खर्चा देखें
पतंजलि 3 किलोवाट सोलर सिस्टम

पतंजलि 3 Kw सोलर सिस्टम में सोलर पैनल

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यदि आपके घर या प्रतिष्ठान प्रतिदिन बिजली का लोड 12 यूनिट से 15 यूनिट तक रहता है, तो आप पतंजलि 3 किलोवाट सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं, जिसमें प्रयोग किए जाने वाले 3 किलोवाट के सोलर पैनल प्रतिदिन 12 से 15 यूनिट तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। पतंजलि द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है, जिनमें पतंजलि द्वारा 25 साल की निर्माण वारंटी प्रदान की जाती है। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं।
पतंजलि सोलर पैनल की कीमत जानें

पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की पहचान उनका नीला रंग है। ये कम दक्षता के सोलर पैनल होते हैं, इनका प्रयोग अधिक मात्रा में सोलर सिस्टम में होने का कारण इनकी कीमत का कम होना है। 3 किलोवाट के पतंजलि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत लगभग 90,000 रुपये है। पतंजलि द्वारा निर्मित अलग-अलग क्षमता के सोलर पैनल की कीमत इस प्रकार है:-

पतंजलि सोलर पैनल (मॉडल)विक्रय मूल्यकीमत प्रति वाट
50 वाट2,250 रुपये45 रुपये
75 वाट3,375 रुपये45 रुपये
100 वाट4,000 रुपये40 रुपये
150 वाट6,000 रुपये40 रुपये
200 वाट7,000 रुपये35 रुपये
250 वाट8,750 रुपये35 रुपये
300 वाट9,600 रुपये32 रुपये
350 वाट11,200 रुपये32 रुपये
400 वाट12,400 रुपये31 रुपये
450 वाट13,950 रुपये31 रुपये

मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल में मोनो PERC सोलर पैनल उच्च दक्षता के सोलर पैनल होते हैं, इन सोलर पैनल द्वारा कम धूप होने पर भी बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। इस प्रकार के सोलर पैनल, पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल वाले सिस्टम वाले स्थान से कम जगह में स्थापित हो जाते हैं। इनकी कीमत अधिक होती है, 3 किलोवाट पतंजलि के मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत लगभग 1 लाख रुपये तक होती है। पतंजलि द्वारा बनाए जाने वाले अलग-अलग क्षमता के सोलर पैनल की कीमत इस प्रकार है:-

पतंजलि सोलर पैनल (मॉडल)विक्रय मूल्यकीमत प्रति वाट
350 वाट13,300 रुपये38 रुपये
355 वाट13,490 रुपये38 रुपये
360 वाट13,320 रुपये37 रुपये
365 वाट13,505 रुपये37 रुपये
370 वाट13,690 रुपये37 रुपये
375 वाट13,875 रुपये37 रुपये
380 वाट14,060 रुपये37 रुपये

3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में पतंजलि के सोलर इंवर्टर

सोलर इंवर्टर का मुख्य कार्य सोलर पैनल से बनने वाली डीसी को एसी में बदलना है। पतंजलि द्वारा PWM (Pulse Width Modulation) एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक के सोलर इंवर्टर का निर्माण किया जाता है। जिन्हें आप अपने ऑनग्रिड या ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में स्थापित कर सकते हैं। 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में उचित रेटिंग के सोलर इंवर्टर का होना आवश्यक है।

Patanjali PWM 3KVA – 24V Solar Inverter का प्रयोग इस सोलर सिस्टम में किया जा सकता है। यह ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में प्रयोग किया जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर द्वारा 3 KVA तक का लोड संचालित किया जा सकता है, यह 220 वोल्ट की इनपुट वोल्टेज पर संचालित हो सकता है। इस सोलर इंवर्टर का आउटपुट Pure Sine Wave रहता है। इसकी बैटरी वोल्टेज 24 वोल्ट है, यह 2 बैटरियों को सपोर्ट करता है। इस सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 15,000 रुपये है। इस पर 2 वर्ष की वारंटी निर्माता ब्रांड द्वारा प्रदान की जाती है।
पतंजलि सोलर इंवर्टर की कीमत

Patanjali 4 KVA/48V Solar Inverter का प्रयोग भी 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में किया जा सकता है, यह थोड़ी अधिक क्षमता का सोलर इंवर्टर है, जिसे भविष्य में सोलर सिस्टम को क्षमता बढ़ाने पर भी प्रयोग किया जा सकता है, यह MPPT तकनीक का सोलर इंवर्टर है, जिस पर 52 एम्पियर का सोलर चार्ज कन्ट्रोलर लगा होता है। यह 3200 वाट तक के लोड का चला सकता है। इस सोलर इंवर्टर की कीमत लगभग 40,000 रुपये तक है। इस पर 4 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इस पर 4 किलोवाट तक के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर चार्ज कन्ट्रोलर का प्रयोग

यदि आपके पास 3 किलोवाट की क्षमता वाला इंवर्टर है, तो आप उसे सोलर सिस्टम में जोड़ने के लिए सोलर चार्ज कन्ट्रोलर का प्रयोग कर सकते हैं, सोलर चार्ज कन्ट्रोलर ही PWM एवं MPPT तकनीक के होते हैं, इनके द्वारा पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली की करंट एवं वोल्टेज को नियंत्रित किया जाता है। आप अपने सोलर सिस्टम में Asha power एवं Smarten के सोलर चार्ज कन्ट्रोलर का प्रयोग कर सकते हैं।

यह भी देखें:Microtek 8 Kw Solar System में लगने वाले उपकरण एवं स्थापना में कुल खर्चा देखें

Microtek 8 Kw Solar System में लगने वाले उपकरण एवं स्थापना में कुल खर्चा देखें

3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में सोलर बैटरी

उपयोगकर्ता अपनी पावर बैकअप की आवश्यकता के अनुसार सोलर बैटरी का प्रयोग अपने ऑफग्रिड या हाइब्रिड सोलर सिस्टम में कर सकते हैं। पतंजलि द्वारा मुख्य रूप से लेड एसिड बैटरी का निर्माण किया जाता है। यह अपनी सोलर बैटरियों पर 5 साल की वारंटी उपभोक्ता को प्रदान करती है। 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में लगे सोलर इंवर्टर की रेटिंग के अनुसार आप सोलर बैटरियों का प्रयोग कर सकते हैं। इनकी कीमत निम्नलिखित है:-

  • पतंजलि द्वारा निर्मित 150 Ah/12 वोल्ट बैटरी की कीमत लगभग 11,500 रुपये है।
  • पतंजलि द्वारा निर्मित 200 Ah/12V सोलर बैटरी की कीमत लगभग 13,500 रुपये है।

सोलर सिस्टम में होने वाला अतिरिक्त खर्च

सोलर सिस्टम को स्थापित करने वाले एक्सपर्ट के भुगतान शुल्क को भी अतिरिक्त शुल्क में जोड़ा जाता है, साथ ही पैनल स्टैन्ड, ACDB/DCDB आदि प्रकार के उपकरणों की कीमत भी इसमें होती है। सोलर सिस्टम को स्थापित करने के बाद कनेक्शन जोड़ने के लिए अलग-अलग प्रकार के वायर का प्रयोग किया जाता है। जिससे सोलर सिस्टम का प्रयोग अच्छे से किया जा सकता है। 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम में कुल अतिरिक्त खर्च 15,000 रुपये तक हो सकता है।

पतंजलि 3 Kw सोलर सिस्टम में कुल खर्चा

यदि उपभोक्ता पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करे तो कुल खर्चा:-

पतंजलि सोलर उपकरण एवं अन्यकीमत
3 किलोवाट सोलर पैनल90,000 रुपये
Patanjali PWM 3KVA – 24V Solar Inverter15,000 रुपये
2 x 150 Ah सोलर बैटरी23,000 रुपये
अन्य खर्च15,000 रुपये
कुल खर्चा1,43,000 रुपये

यदि उपभोक्ता मोनो पर्क सोलर पैनल का प्रयोग करे तो कुल खर्चा:-

पतंजलि सोलर उपकरण एवं अन्यकीमत
3 किलोवाट सोलर पैनल1,00,000 रुपये
Patanjali 4 KVA/48V Solar Inverter 40,000 रुपये
4 x 200 Ah सोलर बैटरी54,000 रुपये
अन्य खर्च15,000 रुपये
कुल खर्चा2,09,000 रुपये

नोट: शिपिंग एवं इंस्टॉलेशन का खर्च अतिरिक्त होता है।

सोलर सब्सिडी प्राप्त कर सोलर सिस्टम लगाएं

3 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित करने पर आप केंद्र सरकार के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय द्वारा चलाई जाने वाली सोलर रुफटॉप योजना का आवेदन कर सकते हैं। इसमें आपको 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम स्थापित करने पर 40 % की सब्सिडी प्राप्त होती है, सब्सिडी को प्राप्त करने के लिए आपको ऑनग्रिड सोलर सिस्टम स्थापित कर बिजली को ग्रिड से साझा करना होता है। इसमें बैटरियों का प्रयोग नहीं होता है। तो ऐसे में आप कम कीमत पर अपने सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं।

सोलर सब्सिडी की गणना करने के लिए यहाँ क्लिक कर सोलर रुफटॉप सब्सिडी कैलकुलेटर का प्रयोग करें।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से पतंजलि 3 Kw सोलर सिस्टम को स्थापित करने में होने वाले कुल खर्चे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, सोलर सिस्टम में निवेश करना बुद्धिमानी है, यह प्राथमिक निवेश जो आप को महंगा लग सकता है, इसका प्रयोग आप आने वाले 20-25 सालों तक कर फ्री बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। पर्यावरण को सुरक्षित रख आप हरित भविष्य की कल्पना कर सकते हैं।

यह भी देखें:पतंजलि 5kW सोलर सिस्टम करें इंस्टाल, बिल की टेंशन होगी खत्म

पतंजलि 5kW सोलर सिस्टम करें इंस्टाल, बिल की टेंशन होगी खत्म

0 thoughts on “पतंजलि 3 Kw सोलर सिस्टम को लगाएं। खर्चा देखें”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें