रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी गौतम सोलर आ रहा है IPO, डिटेल देखें

शेयर बाजार में जल्द ही ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली गौतम सोलर का आईपीओ जारी हो सकता है, इस आईपीओ से कंपनी 1000 करोड़ रुपये जमा करेगी।

Published By News Desk

Published on

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी गौतम सोलर आ रहा है IPO, डिटेल देखें
रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी गौतम सोलर का IPO

नवीकरणीय ऊर्जा के प्रयोग से ही भविष्य को संरक्षित किया जा सकता है, सरकार द्वारा भी इस ऊर्जा के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से नागरिकों को सब्सिडी प्रदान की जा रही है और अनेक सोलर प्लांट को स्थापित किया जा रहा है। एनर्जी कंपनियों में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर आई है, रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी गौतम सोलर (Renewable Energy Gautam Solar) का IPO जारी होने वाला है।

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी गौतम सोलर का IPO

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी गौतम सोलर का IPO जल्द ही लांच हो सकता है, कंपनी द्वारा कुछ महीनों में IPO जारी किया जा सकता है, यह कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 1000 करोड़ रुपये जमा करने का विचार कर रही है। इस आईपीओ के माध्यम से जमा होने वाली राशि का प्रयोग 2 गीगावाट क्षमता के सोलर सेल निर्माण प्लांट के लिया जाएगा। गौतम सोलर की स्थापना वर्ष 1998 में BK मोहनका द्वारा की गई थी।

गौतम सोलर द्वारा बताया गया है कि इस सोलर सेल प्रोजेक्ट से वर्ष 2025 तक कंपनी के सोलर पैनल निर्माण क्षमता को 5GW तक के लक्ष्य को प्राप्त करना है। गौतम सोलर मुख्य रूप से सोलर पैनल, सोलर सेल एवं अन्य सोलर उत्पादों का निर्माण करती है। कंपनी के मुख्य के रूप से हरियाणा एवं उत्तराखंड में कारखाने हैं। इनके द्वारा बनाए गए सोलर पैनल का प्रयोग मुख्य रूप से घरेलू स्तर पर किया जा सकता है। इनके द्वारा मुख्य रूप से पाली एवं मोनो प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है।

यह भी देखें:Heterojunction Solar Panel: HJT तकनीक सोलर पैनल का भविष्य बदल देगी

Heterojunction Solar Panel: HJT तकनीक सोलर पैनल का भविष्य बदल देगी

गौतम सोलर का IPO कब तक आएगा?

गौतम सोलर द्वारा आने वाले 12 से 18 महीने में IPO को लांच किया जा सकता है, इसमें 1000 करोड़ रुपये की सोलर सेल विस्तार योजना के लिए फंड को जमा किया जाएगा। इस IPO के माध्यम से कंपनी को विकसित किया जाएगा। कंपनी के विकास एवं इनोवेशन को तीन चरणों में किया जाएगा। इसका पहला चरण नवंबर में, दूसरे चरण जनवरी में एवं अंतिम चरण अप्रैल 2025 में पूरा हो सकता है। कंपनी द्वारा 5GW के टारगेट को प्राप्त करने के लिए 2GW प्लांट के बनने से तेजी आ सकती है।

रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी गौतम सोलर के एमडी का बयान

गौतम सोलर के एमडी गौतम मोहनका हैं, इनके द्वारा बताया गया है कि कंपनी वर्ष 2025 तक अपने सोलर उपकरणों के निर्माण की क्षमता को बढ़ाकर 5GW के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे में देश में वर्ष 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य को 500GW तक प्राप्त किया जा सकता है। वर्तमान में भारत में नवीकरणीय ऊर्जा की क्षमता 70 गीगावाट है। गौतम सोलर के प्रोजेक्ट के स्थापित होने से देश की कुल सोलर क्षमता में 5% से 7% तक की भागीदारी इस कंपनी की रहेगी।

यह भी देखें:सब्सिडी के साथ में सस्ते में लगाएं 3kW सोलर सिस्टम, पूरी जानकारी देखें

सब्सिडी के साथ में सस्ते में लगाएं 3kW सोलर सिस्टम, पूरी जानकारी देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें