जाने क्या अंतर होता है Inverter Vs Solar Inverter Vs Lithium Inverter में

Published By News Desk

Published on

आप सभी यह तो जानते होंगे की आज के समय में सभी के घरों में कई बार बिजली चली जाती है। जिसके पश्चात हम सभी को असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिसके कारण आजकल लोग अपने घरों में इन्वर्टर का उपयोग करने लगे है। ताकि बिजली के न होने पर इन्वर्टर उन्हें बैकअप प्रदान कर सकें। लेकिन समय के साथ-साथ नई-नई तकनीक आने लगी। जिसके कारण आजकल कई प्रकार के इन्वर्टर भी आने लगे है। आजकल अधिकतर लोग सोलर इन्वर्टर का उपयोग करते है और कई लोग लिथियम इन्वेर्टर का भी उपयोग करते है, परन्तु क्या आप सभी यह जानते है की इनका क्या अंतर होता है। यह भिन्न तरीके से कार्य करते है। इसके साथ इनमें बहुत से अंतर होते है। जि

जाने क्या अंतर होता है Inverter Vs Solar Inverter Vs Lithium Inverter में
जाने क्या अंतर होता है Inverter Vs Solar Inverter Vs Lithium Inverter में

यह भी पढ़े :- Eapro MPPT 3750 vs Smarten Superb 4kva कौन सा खरीदें

जाने क्या अंतर होता है Inverter Vs Solar Inverter Vs Lithium Inverter में

अगर आप भी यह जानना चाहते है की Inverter Vs Solar Inverter Vs Lithium Inverter में क्या अंतर होता है। तो इन्वर्टर, सोलर इन्वर्टर एवं लिथियम इन्वर्टर में क्या अंतर हैं देखें

Inverter

इन्वर्टर उस डिवाइस को कहा जाता है जो की ऑलटर्नेट करंट (AC) को डायरेक्ट करंट (DC) में परिवर्तित करने का कार्य करता है। इस प्रकार के इन्वर्टर का निर्माण इसलिए किया गया है ताकि बिजली के चले जाने पर यह हमें बैकअप प्रदान करता है। लेकिन इसके लिए आपको पहले इसकी बैटरी को बिजली से चार्ज करना होता है। तब ही वह आपको बैकअप प्रदान कर सकता है।

यहाँ पर हमने कुछ Inverter की कीमत क्षमता एवं ब्रांड के अनुसार बतायी है। जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

क्षमताब्रांडकीमत (भारतीय रुपये)
3 किलोवाटLuminous20,000
5 किलोवाटDelta35,000
10 किलोवाटSMA60,000

Solar Inverter

सोलर इन्वर्टर सोलर पैनल से उत्तपन्न हुए डायरेक्ट करंट को ऑलटर्नेट करंट में परिवर्तित करने का कार्य करता है। आज के समय में अधिकतर लोग अपने घरों में सोलर इन्वर्टर का ही उपयोग करते है। क्योंकि इससे आपकी बिजली की काफी बचत होती है। क्योंकि यह पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा पर चलता है। इसका उपयोग आप बिजली से चलने वाले उपकरण एवं घर में प्रकाश करने के लिए कर सकते है। यह भी आपको बिजली के चले जाने पर बैकअप प्रदान करता है।

आजकल बहुत सी कंपनी Solar Inverter के निर्माण का कार्य करती है। इसलिए उन सभी की कीमतों में काफी अंतर होता है। इनकी कीमत कई चीजों के आधार पर भिन्न होते है। यहाँ पर हमने कुछ Solar Inverter की कीमत बताई है। जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़े।

क्षमताब्रांडकीमत (भारतीय रुपये)
3 किलोवाटLuminous40,000
5 किलोवाटDelta70,000
10 किलोवाटSMA1,20,000

Lithium Inverter

लिथियम इन्वर्टर भी एक प्रकार का सलफर इन्वर्टर ही होता है। इस प्रकार का इन्वर्टर लिथियम बैटरी का उपयोग करता है। यह कोई आम बैटरी नहीं होती है। इस बैटरी में आम बैटरी की तुलना में बेहतर होती है। यह बैटरी आम बैटरी की तुलना में अधिक कुशल होती है एवं यह आम बैटरी से लम्बे समय तक चलती है। आजकल बहुत सी कंपनी लिथियम इन्वर्टर के निर्माण का कार्य करती है। इसलिए उन सभी की कीमतों में काफी अंतर होता है। इनकी कीमत कई चीजों के आधार पर भिन्न होते है। यहाँ पर हमने कुछ लिथियम इन्वर्टर की कीमत बताई है।

क्षमताब्रांडकीमत (भारतीय रुपये)
3 किलोवाटLuminous60,000
5 किलोवाटDelta90,000
10 किलोवाटSMA1,50,000

Inverter Vs Solar Inverter Vs Lithium Inverter में अंतर

विशेषतालिथियम इन्वर्टरसोलर इन्वर्टरइन्वर्टर
कार्यसौर पैनल से उत्पन्न DC बिजली को AC बिजली में बदलता हैकिसी भी प्रकार की DC बिजली को AC बिजली में बदलता हैबैटरी, सौर पैनल या अन्य DC स्रोतों से AC उपकरणों को चलाने के लिए किया जाता है
ऊर्जा घनत्वउच्चमध्यमनिम्न
कार्यक्षमताउच्चमध्यमनिम्न
जीवनकाललंबामध्यमकम
मूल्यअधिकमध्यमकम
उपयोगसौर पैनल के साथ उपयोग किया जाता हैकिसी भी प्रकार के DC स्रोतों के साथ उपयोग किया जा सकता हैकिसी भी प्रकार के DC स्रोतों के साथ उपयोग किया जा सकता है

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें