अब बिना बैटरी के चलाएं सोलर सिस्टम, लंबे समय तक मिलेगी फ्री बिजली

बिना बैटरी वाले सोलर सिस्टम को लगाने पर कम खर्चा होता है, ऐसे सिस्टम से बिजली बिल को कम किया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

अब बिना बैटरी के चलाएं सोलर सिस्टम, लंबे समय तक मिलेगी फ्री बिजली
बिना बैटरी के चलाएं सोलर सिस्टम

सौर ऊर्जा सूर्य से प्राप्त होने वाली एक नेचुरल एनर्जी है, यह प्रचुर मात्रा में हमें प्राप्त होती है। आज के समय में सोलर एनर्जी के प्रयोग के लिए सोलर सिस्टम की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ी है। सोलर सिस्टम पर्यावरण के अनुकूल ही बिजली का उत्पादन करते हैं, सिस्टम के प्रकार के हिसाब से ही उपकरणों का प्रयोग किया जाता है। बिना बैटरी वाले सोलर सिस्टम (Solar System Without Battery) को ऑनग्रिड सोलर सिस्टम (On-grid Solar System) कहा जाता है।

बिना बैटरी के चलाएं सोलर सिस्टम

सोलर सिस्टम में मुख्य रूप से सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर का प्रयोग किया जाता है। सोलर पैनल द्वारा सोलर एनर्जी से बिजली का उत्पादन किया जाता है। सोलर पैनल पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन करते हैं, इनके प्रयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं होता हो। सोलर पैनल DC के रूप में बिजली का उत्पादन करते हैं। सोलर इंवर्टर DC को AC में बदलने का काम करता है।

बैटरी वाले सोलर सिस्टम को ऑफग्रिड सोलर सिस्टम कहा जाता है, इसे लगाने में ज्यादा खर्चा होता है, क्योंकि इसमें बैटरी की कीमत ज्यादा रहती है। जबकि बिना बैटरी वाले सिस्टम को कम खर्चे में लगाया जा सकता है, ऐसे सोलर सिस्टम को लगाने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है।

बिना बैटरी वाले सोलर सिस्टम

  • ऑनग्रिड सोलर सिस्टम: यह बिना बैटरी वाला सोलर सिस्टम होता है, इसमें पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड के साथ शेयर किया जाता है। ऐसे सिस्टम में यूजर द्वारा ग्रिड की बिजली का ही उपयोग किया जाता है। और शेयर बिजली की गणना के लिए इसमें नेट मीटर को जोड़ा जाता है। ऐसे सिस्टम पर आप सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं।
  • ट्रांसफार्मरलेस इंवर्टर: यह एक एडवांस तकनीक का इंवर्टर होता है, इसका प्रयोग कर के सोलर पैनल को डायरेक्ट इंवर्टर से जोड़ा जा सकता है, क्योंकि यह इंवर्टर DC को AC में परिवर्तित करने का काम करता है, AC के माध्यम से ही घर में प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों को चला सकते हैं।

कितनी मिलेगी सब्सिडी?

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

पीएम सूर्यघर योजना के माध्यम से 1 किलोवाट से 10 किलोवाट के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम पर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं, इसमें डिस्कॉम में पंजीकृत वेंडर से ही केवल सोलर उपकरणों को खरीदना चाहिए, वेंडर की जानकारी ऑनलाइन पोर्टल से प्राप्त की जा सकती है।

यह भी देखें:25kW सोलर पैनल सिस्टम स्थापित करें, देखें कितना होगा खर्चा

25kW सोलर पैनल सिस्टम स्थापित करें, देखें कितना होगा खर्चा

1 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 30 हजार रुपये, 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 60 हजार रुपये और 3 किलोवाट से 10 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठा कर कम कीमत में सोलर सिस्टम को लगाया जा सकता है।

सोलर सिस्टम में लगाए गए सोलर पैनल पर कम से कम 25 साल की वारंटी प्रदान की जाती है, ऐसे में सोलर पैनल को एक बार सही से इंस्टाल करने के बाद लंबे समय तक फ्री बिजली का लाभ उठा सकते हैं, http://solardukan.com/know-all-details-about-adani-encore-series-solar/सोलर सिस्टम के प्रयोग से ग्रिड बिजली की निर्भरता को कम कर सकते हैं।

यह भी देखें:आखिर क्या है पीएम फ्री सोलर पैनल स्कीम? किसे मिलेगा लाभ

आखिर क्या है पीएम फ्री सोलर पैनल स्कीम? किसे मिलेगा लाभ

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें