Gas सिलेंडर से नहीं अब इंडियन ऑयल के सोलर चूल्हे में पकाएं फ्री में खाना, गांव- शहर सब जगह कर सकेंगे इस्तेमाल

Published By News Desk

Published on

गैस सिलेंडर से जुड़ी समस्या का हल निकालने के लिए इंडियन ऑयल ने एक नया सोलर चूल्हे का आविष्कार किया है। क्योंकि भारत जैसे देश में अमीर, गरीब दोनों तरह के परिवारों के लोग रहते हैं। जिनमें कुछ शहरी और ग्रामीण इलाके के गरीब लोगों को खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर नहीं भरवा पाते हैं। इसलिए सरकार ने उन सभी लोगों के लिए अब इंडियन ऑयल कंपनी की तरफ से एक नया सोलर चूल्हा लॉन्च किया है।

Gas सिलेंडर से नहीं अब इंडियन ऑयल के सोलर चूल्हे में पकाएं फ्री में खाना
Gas सिलेंडर से नहीं अब इंडियन ऑयल के सोलर चूल्हे में पकाएं फ्री में खाना

इंडियन ऑयल सोलर स्टोव सूर्य नूतन (Surya Nutan)

सोलर स्टोव सूर्या नूतन (Surya Nutan) सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसंधान एवं विकास केंद्र, फरीदाबाद (IOCL) ने तैयार किया है। इसका उपयोग करने के लिए उन्हें किसी भी लड़की या फिर ईधन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। ये सौर ऊर्जा से स्टोर हुई बिजली का उपयोग करके खाना बनाता है।

जानें सूर्य नूतन सोलर चूल्हा कैसे काम करेगा

सूर्य नूतन सोलर चूल्हा मुख्य रूप से सोलर पैनल से मिलने वाली बिजली के माध्यम से चलता है। यह सोलर स्टोव एक दोहरी इकाई प्रणाली पर आधारित है। एक इकाई यानी सोलर स्टोव आपकी रसोई में लगाया जाता है, जबकि दूसरी इकाई घर की छत पर स्थित सोलर पैनल से जुड़ती है, जिससे मिलने वाली बिजली से आपका चूल्हा काम करेगा। इसमें आप तीन टाइम का खाना मुफ्त में पका सकते हैं, इसकी विशेषता यह है कि यह हाइब्रिड मोड में भी काम कर सकता है, यानी आप इसे सोलर एनर्जी के साथ-साथ बिजली से भी चला सकते हैं। साथ ही ये लगभग 10 वर्ष तक काम करेगा, जिससे आपका गैस सिलेंडर का खर्च लगभग खत्म हो जाएगा।

इंडियन ऑयल के सोलर चूल्हे की कीमत क्या है?

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर स्टोव सूर्य नूतन चूल्हे की शुरुआती कीमत 12 हजार से लेकर 30 हजार रूपए तक होगी। सरकार द्वारा इस सोलर चूल्हे की खरीद पर सब्सिडी राशि भी दी जा सकती है। सोलर स्टोव सूर्य नूतन के बारे में आप IOCL की वेबसाइट पर विस्तार से जानकारी देख सकते हैं।

सोलर चूल्हे से कितनी बचत होगी?

इंडियन ऑयल के अनुसार यह सोलर चूल्हा 4 लोगों के परिवार के लिए उपयुक्त है, चूंकि 4 लोगों के परिवार में एक गैस सिलेंडर लगभग 1 महीना चलता है, इस लिए आप सोलर चूल्हे से महीने के गैस सिलेंडर का खर्च बचा सकते हैं।

इंडियन ऑयल कंपनी के सोलर चूल्हे जुड़े FAQ

इंडियन ऑयल का फुल फॉर्म क्या है?

इंडियन ऑयल कंपनी का पूरा नाम इंडियन आयल कार्पोरेशन लिमिटेड है।

सोलर चूल्हे की कीमत कितनी है?

सरकार ने इस सोलर चूल्हे की कीमत लगभग 18 हजार से लेकर 30 हजार रूपए से शुरू करने की घोषणा की है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर चूल्हे को इंडियन ऑयल कंपनी ने क्या नाम दिया है?

सोलर चूल्हे को सरकार की इंडियन ऑयल कंपनी ने
सूर्य नूतन का नाम दिया है।

यह भी देखें:

0 thoughts on “Gas सिलेंडर से नहीं अब इंडियन ऑयल के सोलर चूल्हे में पकाएं फ्री में खाना, गांव- शहर सब जगह कर सकेंगे इस्तेमाल”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें

Hydrogen Solar Panel: अब बिना बैटरी चलेगा घर का सारा लोड Garden Wall Light मोशन सेंसर के साथ केवल 269 रुपये में मिल रही 5 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत देखें छत पर सोलर सिस्टम लगवाने से बिजली का बिल कैसे कम होता है? जानें बिजली के बिल कम करें: 2024 में सोलर पैनल कैसे आपकी बचत को बढ़ा सकते हैं