Havells 8 Kw सोलर सिस्टम: जानिए कितना खर्च आएगा, और कैसे पाएँ शानदार बचत

क्या आप भी सोलर एनर्जी में निवेश करने का सोच रहे हैं? जानें Havells 8 Kw सोलर सिस्टम लगाने पर कितना खर्च होगा और यह कैसे आपकी बिजली की बिलों में कमी लाकर लंबी अवधि में आपको फायदा पहुँचाएगा। जानिए पूरे खर्च का breakdown और उससे जुड़ी खास जानकारियाँ!

Published By Rohit Kumar

Published on

सोलर पैनल के द्वारा सौर ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा प्राप्त की जाती है। आज एक समय में सोलर सिस्टम का प्रयोग अधिक से अधिक नागरिक कर रहे हैं। सोलर सिस्टम स्थापित करने के अनेक फायदे हैं जिनमें से पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन करना सबसे जरूरी है, यह किसी प्रकार के प्रदूषण को उत्पन्न किए बिना ही बिजली का उत्पादन करता है, एवं सोलर सिस्टम को स्थापित कर नागरिकों को बिजली के बिल में छूट प्राप्त होती है। Havells 8 Kw सोलर सिस्टम की जानकारी हम आपको इस लेख में प्रदान करेंगे।

Havells India Ltd. भारत की एक प्रसिद्ध विद्युत उपकरण विनिर्माण कंपनी है, इसके द्वारा विश्व के 60 से अधिक देशों में व्यवसाय किया जाता है। Havells 8 किलोवाट सोलर सिस्टम को स्थापित करने में होने वाले खर्चे की जानकारी इस लेख से आप प्राप्त कर सकते हैं। 8 किलोवाट के सोलर सिस्टम द्वारा प्रतिदिन 25 से 35 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाता है। यह सिस्टम स्थापित कर आप घर के सभी उपकरणों को संचालित कर सकते हैं।

Havells 8 Kw सोलर सिस्टम: जानिए कितना खर्च आएगा, और कैसे पाएँ शानदार बचत
Havells 8 Kw सोलर सिस्टम

Havells 8 Kw सोलर सिस्टम लगाने का खर्चा

Havells के 8 किलोवाट के सोलर सिस्टम में सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं सोलर बैटरी का प्रयोग किया जाता है, साथ ही इसमें कुछ अन्य उपकरणों का प्रयोग भी किया जाता है। अतः एक पूरे सोलर सिस्टम का खर्च इन सभी की कीमत के अनुसार ही निर्धारित हो सकता है। सोलर उपकरणों के प्रकार से सोलर सिस्टम के खर्च में कमी या वृद्धि हो सकती है, एक सही सोलर सिस्टम को स्थापित करने से पूर्व यह आवश्यक है कि आप सही रेटिंग के सोलर उपकरणों का प्रयोग करे।

Havells 8 किलोवाट सोलर इन्वर्टर की कीमत

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

हैवेल्स द्वारा 2 तकनीकों के सोलर इंवर्टर का निर्माण किया जाता है। एवं अनेक सिरीजों के साथ इन्हें बाजार में निकाला जाता है। Havells के सोलर इंवर्टर PWM (Pulse Width Modulation) एवं MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक के होते हैं। 8 किलोवाट के सोलर सिस्टम में हम Havells के 10 KVA Havells Solar PCU सोलर इंवर्टर का प्रयोग कर सकते हैं। यह उच्च दक्षता वाला MTTP तकनीक का सोलर इंवर्टर है। इस इंवर्टर के द्वारा 10 KVA तक का लोड संचालित किया जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर पर 9900 वाट के सोलर पैनल जोड़े जा सकते हूँ।

इस इंवर्टर पर 50 एम्पियर की करंट रेटिंग वाला सोलर चार्ज कन्ट्रोलर लगा रहता है। इस इंवर्टर द्वारा Pure Sine Wave आउटपुट प्राप्त होता है। इस इंवर्टर की वर्तमान समय में कीमत लगभग 1,50,000 रुपये हैं। यह एक ऑफग्रिड PCU (Power Control Unit) होता है। इस पर निर्माता ब्रांड द्वारा 2 साल की वारंटी उपभोक्ता को प्रदान की जाती है। इस इंवर्टर की बैटरी वोल्टेज 120 वोल्ट हैं, इस इंवर्टर पर 10 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है।

Havells 8 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत

हैवेल्स के 8 किलोवाट के सोलर सिस्टम में उसके द्वारा बनाए जाने वाले पॉलीक्रिस्टलाइन या मोनो PERC सोलर पैनल का प्रयोग किया जा सकता है। आप किस स्थान के लिए सोलर सिस्टम स्थापित कर रहे हैं उसके अनुसार आप सोलर पैनल का चयन कर सकते हैं। सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले सबसे महत्वपूर्ण उपकरण सोलर पैनल ही होते हैं, 8 किलोवाट के सोलर पैनल की कीमत इस प्रकार है:

यह भी देखें:पतंजलि सोलर पैनल ले आया बिजली का बिल जीरो करने का फॉर्मूला – कीमत जानकर चौंक जाएंगे

पतंजलि सोलर पैनल ले आया बिजली का बिल जीरो करने का फॉर्मूला – कीमत जानकर चौंक जाएंगे

  • 8 किलोवाट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल कीमत लगभग 3,00,000 रुपये तक है।
  • 8 किलोवाट के मोनो PERC सोलर पैनल कीमत लगभग 3,80,000 रुपये तक है।

Havells सोलर बैटरी की कीमत

सोलर सिस्टम में बैटरी का प्रयोग सोलर पैनल से निर्मित होने वाली बिजली को संग्रहीत करने में किया जाता है, ऐसा करने के लिए उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार उचित रेटिंग एवं क्षमता की सोलर बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं। जिनकी कीमत निम्न दी गई है:

  • 100Ah की हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमत लगभग 10,000 रुपये है।
  • 150Ah की हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15,000 रुपये है।
  • 200Ah की हैवेल्स सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रुपये है।

अतिरिक्त खर्च

किसी भी सोलर सिस्टम को स्थापित करने में होने वाले अन्य खर्च में छोटे-छोटे उपकरणों की कीमत को एवं स्थापना की कीमत को जोड़ा जाता है। सोलर पैनल की सुरक्षा के लिए माउंट स्टैन्ड प्रयोग किए जाते हैं। सोलर सिस्टम को जोड़ने के लिए तार का प्रयोग किया जाता है। सोलर सिस्टम की कार्यक्षमता के लिए ACDB (अल्टरनेट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स) और DCDB (डायरेक्ट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स) का प्रयोग किया जाता है। एवं इस प्रकार एक पूरे कनेक्शन में 40,000 रुपये से 50,000 रुपये तक का अन्य खर्च हो सकता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Havells 8 Kw सोलर सिस्टम लगाने का कुल खर्चा

8 किलोवाट के सोलर सिस्टम में होने वाले कुल खर्च की जानकारी सारणी द्वारा दी गई है, इस सारणी में दी गई कीमत औसतन है। आप इस कीमत को समय एवं स्थान के अनुसार कम या ज्यादा प्राप्त कर सकते हैं। एवं ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से या नजदीकी हैवेल्स के डीलर से अधिक छूट प्राप्त कर सकते हैं:

सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 3,00,000 रुपये मोनो PERC सोलर पैनल- 3,80,000 रुपये
सोलर इंवर्टर 10 KVA Havells Solar PCU- 1,50,000 रुपये 10 KVA Havells Solar PCU- 1,50,000 रुपये
सोलर बैटरी 100 Ah (x10)- 1,00,000 रुपये 150 Ah (x10)- 1,50,000 रुपये
अन्य खर्च 40,000 रुपये 50,000 रुपये
कुल खर्च 5,90,000 रुपये 7,20,000 रुपये

उपरोक्त आर्टिकल के माध्यम से आप Havells 8 Kw सोलर सिस्टम की कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते है। अपने सोलर सिस्टम को उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकता एवं बजट के अनुसार स्थापित कर सकते हैं। एवं यदि आपको पावर बैकअप की आवश्यकता अधिक होती है, तो आप 200 Ah की बैटरी को भी अपने सोलर सिस्टम में प्रयोग कर सकते हैं। सोलर पैनल में मोनो PERC का प्रयोग कर आप अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं, मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से अधिक होती है। इस लेख में दी गई कीमत अलग-अलग कारकों के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है।

सोलर सिस्टम पर्यावरण को सुरक्षित करने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करता है। जिस कारण इसका प्रयोग करने के लिए सरकार द्वारा भी प्रोत्साहन प्रदान किया जाता है। सोलर सिस्टम का अधिक से अधिक प्रयोग कर पर्यावरण को संरक्षित किया जा सकता है, एवं इसके द्वारा हरित भविष्य की तुलना की जाती है। अधिक जानकारी के लिए Havells की आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर जानकारी देख सकते हैं।

यह भी देखें:आपके छत पर लगा सोलर पैनल 'मेड इन इंडिया' है या चाईनीज? ऐसे चलेगा पता

अपनी छत पर लगे सोलर पैनल का सच जानें! 'मेड इन इंडिया' या चीनी?

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें