सोलर पैनल लगवाना अब पहले से सस्ता, सब्सिडी भी डबल! अभी जानें कैसे मिलेगा फायदा

सोलर पैनल कनेक्शन लगाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है, जिसे प्राप्त कर कम कीमत में सोलर पैनल लगा सकते हैं।

Published By Rohit Kumar

Published on

सौर ऊर्जा के माध्यम से बिजली प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल (Solar Panel) का प्रयोग किया जाता है, आज के समय में सोलर पैनल को अधिकांश लोग महंगा होने के कारण नहीं लगवाते हैं, ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा सोलर सिस्टम को इन्स्टॉल करने के लिए लोगों को सब्सिडी योजना के माध्यम से प्रोत्साहित किया जा रहा है।

ऐसे में सभी लोग सब्सिडी प्राप्त कर के कम कीमत पर एक अच्छा सोलर सिस्टम लगवा सकते हैं। सोलर पैनल कनेक्शन हुआ सस्ता, उपभोक्ताओं को मिलेगी अधिक सब्सिडी की जानकारी यहाँ देखें। सोलर सिस्टम को एक बार इन्स्टॉल कर के आप लंबे समय तक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं।

सोलर पैनल लगवाना अब पहले से सस्ता, सब्सिडी भी डबल! अभी जानें कैसे मिलेगा फायदा
सोलर पैनल लगवाना अब पहले से सस्ता, सब्सिडी भी डबल!

सोलर पैनल कनेक्शन हुआ सस्ता

आज के समय में जैसे-जैसे बिजली की आवश्यकताएं बढ़ती जा रही हैं, वैसे ही बिजली के बिल भी महंगे होते जा रहे हैं। जिससे लोगों पर आर्थिक लोड पड़ता है। ऐसे में सोलर सिस्टम को लगवाकर के बिजली के बिल को कम किया जा सकता है। रुफटॉप सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जा रही है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

ऐसे में कम आय वाले परिवार सब्सिडी प्राप्त कर के अपने घर पर सोलर सिस्टम को इन्स्टॉल कर सकते हैं, एवं इलेक्ट्रिक ग्रिड बिजली के बिल से राहत प्राप्त कर सकते हैं। सोलर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए नागरिक पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करते हैं।

सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी के माध्यम से 10 किलोवाट क्षमता तक के सोलर पैनल को इन्स्टॉल करने के लिए सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में सरकार द्वारा सभी लोगों को निम्न प्रकार से सब्सिडी की राशि प्रदान की जाती है:-

यह भी देखें:LIVGUARD 545W Mono PERC Panel: इतना दमदार कि चलाएं पूरा घर

LIVGUARD 545W Mono PERC Panel: इतना दमदार कि चलाएं पूरा घर

  • 1 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल खरीदने पर नागरिकों को 30 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • 2 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल खरीदने पर नागरिकों को 60 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है।
  • 3 किलोवाट से 10 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल खरीदने पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी नागरिक को प्रदान की जाती है।

राज्य सरकार द्वारा अपने स्तर से सोलर पैनल पर सब्सिडी प्रदान की जाती है, इसमें 1 किलोवाट से 3 किलोवाट क्षमता तक के सोलर पैनल पर 30 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है। साथ ही सोलर पैनल पर निवेश करने के लिए लोन भी प्राप्त कर सकते हैं, जिसका आवेदन वे किसी भी बैंक से या फाइनेंस कंपनी से कर सकते हैं। पहले 1 किलोवाट पर 18 हजार , 2 किलोवाट पर 36 हजार और 3 से 10 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम पर 54 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती थी। अब यह राशि बढ़ा दी गई है।

सोलर सिस्टम की नई और पुरानी कीमतें

बिना सब्सिडी के सोलर सिस्टम लगवाने पर नागरिक को अधिक राशि का भुगतान करना होता है। जैसे बिना सब्सिडी के 2 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने में 1.25 लाख रुपये का खर्चा होता है। 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम को बिना सब्सिडी के लगाने पर लगभग 2 लाख रुपये तक का खर्चा होता है। अब सोलर सब्सिडी प्राप्त कर के 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगभग 90 हजार में और 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम को लगभग 1.25 लाख में लगवा सकते हैं। सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम इन्स्टॉल करना होता है। जिसमें सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को इलेक्ट्रिक ग्रिड के साथ साझा किया जाता है।

ऐसे करें योजना का आवेदन

यदि आप सोलर सिस्टम इन्स्टॉल करने के लिए सब्सिडी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप निम्न प्रक्रिया का पालन करें:-

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
  • सबसे पहले केंद्र सरकार की सूर्यघर अथवा सोलर रुफटॉप योजना की आधारिक वेबसाइट में जाएँ।
  • पोर्टल के होम पेज पर पहुँच कर पोर्टल पर पंजीकरण करें। जिसमें आपको अपना राज्य, वियुत वितरक का चयन करना होता है, एवं अपना बिजली उपभोक्ता नंबर एवं मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है।
  • पोर्टल पर उपभोक्ता नंबर एवं मोबाइल नंबर की सहायता से लॉगिन कर योजना का आवेदन फॉर्म भरें।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई पूरी जानकारी दर्ज करें एवं आवश्यक दस्तावेज जमा करें और Submit पर क्लिक करें।

इस प्रकार आवेदन करें के बाद 30 दिनों के अंतर्गत आपको सब्सिडी प्राप्त हो जाती है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी विद्युत विभाग या अक्षय ऊर्जा विभाग से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी देखें:क्या आप जानते हैं 5 KW का सोलर पैनल कितनी बिजली बना सकता है? जानिए इससे जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी

क्या आप जानते हैं 5 KW का सोलर पैनल कितनी बिजली बना सकता है? जानिए इससे जुड़ी चौंकाने वाली जानकारी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें