सोलर पैनल की असल उम्र क्या है? जानिए कितने साल तक बिजली बनाते हैं!

सोलर पैनल की जीवनकाल को लेकर कई सवाल होते हैं। क्या ये पैनल 20-30 साल तक अच्छे से काम करते हैं या उनकी क्षमता समय के साथ घटने लगती है? जानिए सोलर पैनल के सही रख-रखाव और उनकी असल उम्र के बारे में, और कैसे ये आपकी बिजली बिल को कम कर सकते हैं!

Published By Rohit Kumar

Published on

सोलर पैनल की असल उम्र क्या है? जानिए कितने साल तक बिजली बनाते हैं!
सोलर पैनल की असल उम्र क्या है? जानिए कितने साल तक बिजली बनाते हैं!

आज के समय में ज्यादातर नागरिक सोलर पैनल का प्रयोग करना चाहते हैं, क्योंकि सोलर पैनल के प्रयोग से सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जाती है, इस बिजली का प्रयोग करके ग्रिड बिजली के बिल से यूजर को राहत मिलती है। ग्राहकों द्वारा अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि सोलर पैनल कितने साल तक बिजली बनाते हैं? ऐसे में सही जानकारी होने पर वे सही सोलर पैनल को खरीद सकते हैं। एवं फ्री बिजली का लाभ उठा सकते हैं।

सोलर पैनल क्या करते हैं?

सौर ऊर्जा से बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए Solar Panel का प्रयोग किया जाता है, सोलर पैनल में सोलर सेल लगे होते हैं, जो बिजली उत्पादन का कार्य करते हैं। सोलर सेल को सिलिकॉन जैसे अर्द्धचालक पदार्थों की सहायता से बनाया जाता है। सोलर पैनल से बिजली को DC रूप में जनरेट किया जाता है। सोलर पैनल का प्रयोग सभी क्षेत्रों में किया जा सकता है, सोलर पैनल द्वारा बनने वाली बिजली का प्रयोग करने के लिए सिस्टम में इंवर्टर, चार्ज कंट्रोलर एवं बैटरी का भी प्रयोग किया जाता है।

सोलर पैनल कितने साल तक बिजली बनाते हैं?

सोलर कंपनियों द्वारा ज्यादातर अपने सोलर पैनल पर ग्राहकों को 25 साल की वारंटी दी जाती है, सोलर पैनल पर दी जाने वाली यह वारंटी परफॉर्मेंस वारंटी होती है। सोलर पैनल द्वारा 25 साल पूरे होने पर 80% क्षमता के साथ बिजली बनाई जाती है, हर साल कुछ मात्रा में बिजली बनाने की क्षमता घटती है। ऐसे में एडवांस तकनीक के सोलर पैनल का प्रयोग किया जा सकता है, ये सोलर पैनल उच्च दक्षता एवं क्षमता के होते हैं और ज्यादा बिजली बनाते हैं।

यह भी देखें:WAAREE 1kW Solar Panel: घर बैठे बनाएं बिजलीघर – जानें पूरी कीमत और फायदे

WAAREE 1kW Solar Panel: घर बैठे बनाएं बिजलीघर – जानें पूरी कीमत और फायदे

किस सोलर पैनल का करें उपयोग

सोलर पैनल खरीदने से पहले कंपनी द्वारा दी जाने वाली वारंटी की पूरी जानकारी देखें, ज्यादातर कंपनियां लंबे समय तक की वारंटी प्रदान करती है। यदि आप लंबे समय तक Solar Panel द्वारा बनाई जाने वाली बिजली का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, तो ऐसे में केवल विश्वसनीय ब्रांड के ही सोलर पैनल को खरीदना एवं यूज करना चाहिए। भारत में सोलर पैनल के लिए टाटा सोलर, लूम सोलर, वारी सोलर, ल्युमिनस सोलर, अदानी सोलर आदि विश्वसनीय ब्रांड का उपयोग किया जा सकता है।

सोलर पैनल से होने वाले लाभ

  • पर्यावरण के अनुकूल: सोलर पैनल के प्रयोग से पर्यावरण में कार्बन फुटप्रिन्ट को कम किया जा सकता है, ये पैनल बिना किसी प्रदूषण को उत्पन्न किए ही बिजली बनाने का काम करते हैं। ये पर्यावरण के अनुकूल कार्य करते हैं।
  • बिजली बिल में बचत: Solar Panel द्वारा बनाई गई बिजली का प्रयोग करने से बिल को कम किया जा सकता है, ऐसे में ग्रिड बिजली की निर्भरता कम होती है। और बिल से राहत प्राप्त होती है।
  • समझदारी का निवेश: एक बार सोलर पैनल को सही से स्थापित करने के बाद लंबे समय तक फ्री बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है, इसलिए ही इसे समझदारी का निवेश कहा जाता है।
  • सरकारी सब्सिडी: सरकार द्वारा नागरिकों को सोलर पैनल बनाने के लिए सब्सिडी योजना के माध्यम से सहायता दी जा रही है। ऐसे में कम कीमत में बढ़िया सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है।

यह भी देखें:Microtek 5kW सोलर सिस्टम: जानें इसे इंस्टाल करने का खर्चा और कैसे आपका बिजली बिल हो सकता है निल

Microtek 5kW सोलर सिस्टम: जानें इसे इंस्टाल करने का खर्चा और कैसे आपका बिजली बिल हो सकता है निल

0 thoughts on “सोलर पैनल की असल उम्र क्या है? जानिए कितने साल तक बिजली बनाते हैं!”

  1. I have learn a few excellent stuff here. Definitely value bookmarking for revisiting. I wonder how a lot attempt you put to make the sort of excellent informative site.

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें