WAAREE 1kW Solar Panel: घर बैठे बनाएं बिजलीघर – जानें पूरी कीमत और फायदे

WAAREE भारत की टॉप सोलर कंपनियों में से एक है, इनके उपकरण उच्च गुणवत्ता और कुशल प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। इनके प्रयोग से एक मजबूत सोलर सिस्टम लगाया जा सकता है।

Published By Rohit Kumar

Published on

WAAREE 1kW Solar Panel: घर बैठे बनाएं बिजलीघर – जानें पूरी कीमत और फायदे
WAAREE 1kW Solar Panel

सोलर पैनल का प्रयोग आज के समय में घर-घर में देखा जा सकता है, यह बिजली की जरूरतों को पूरा कर, बिजली बिल को कम करने वाला एक जबरदस्त उपकरण है। भारत में सोलर एनर्जी का एक बड़ा बाजार है, इसमें कई सोलर कंपनियों के सोलर उपकरण देखे जा सकते हैं। WAAREE 1kW सोलर पैनल (WAAREE 1kW Solar Panel) का प्रयोग घर में आप कर सकते हैं। सिस्टम की स्थापना करने के बाद कई लाभ यूजर प्राप्त कर सकते हैं।

WAAREE 1kW Solar Panel से बनने वाली बिजली

1 किलोवाट के सोलर पैनल को सही से स्थापित करने के बाद आप लंबे समय तक इनसे बिजली प्राप्त कर सकते हैं, ऐसे पैनल को स्थापित करने के बाद हर दिन अधिकतम 5 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जाता है, महीने में ये सोलर पैनल कुल 150 यूनिट तक बिजली जनरेट कर सकते हैं। इस बिजली के प्रयोग से घर में कई उपकरणों को चला सकते हैं, जिससे बिजली बिल को कम करने में यह मदद करते हैं।

WAAREE 1kW Solar Panel की कीमत

सोलर पैनल की कीमत उनके प्रकार पर निर्भर करती है, वारी द्वारा पॉलीक्रिस्टलाइन, मोनोक्रिस्टलाइन और बाइफेशियल प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है। इनकी कीमत इस प्रकार रहती है:-

यह भी देखें:पतंजलि सोलर पैनल ले आया बिजली का बिल जीरो करने का फॉर्मूला – कीमत जानकर चौंक जाएंगे

पतंजलि सोलर पैनल ले आया बिजली का बिल जीरो करने का फॉर्मूला – कीमत जानकर चौंक जाएंगे

  • WAAREE 1kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: इन सोलर पैनल की कुल कीमत लगभग 25 हजार रुपये तक है। इनमें 335 वाट के 3 पैनल कनेक्ट किये जाते हैं। इन पैनल पर 25 साल की परफ़ॉर्मेंस वारंटी दी जाती है।
  • WAAREE 1kW मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल: इन पैनल की कीमत लगभग 26 हजार रुपये तक है, इसमें 535 वाट के दो सोलर पैनल जोड़े जाते हैं। ऐसे पैनल पर 27 साल की परफ़ॉर्मेंस वारंटी दी जाती है।
  • WAAREE 1kW बाइफेशियल सोलर पैनल: ये सबसे पावरफुल सोलर पैनल हैं, क्योंकि ये दोनों साइड से बिजली बनाते हैं। ऐसे पैनल को भी 26 हजार रुपये तक में खरीद सकते हैं। इन पर कंपनी द्वारा 30 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

WAAREE 1kW सोलर सिस्टम को लगाने में खर्चा

सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाला कुल खर्चा उसमें प्रयोग होने वाले उपकरणों एवं सिस्टम के प्रकार के अनुसार अलग-अलग रहता है, घरों में मुख्यतः ऑनग्रिड और ऑफग्रिड प्रकार के सोलर सिस्टम इंस्टाल किये जाते हैं, जिनकी कीमत:-

  1. WAAREE 1kW ऑफग्रिड सोलर सिस्टम
    • 1kW मोनो सोलर पैनल: 26 हजार रुपये
    • सोलर इंवर्टर: 10 हजार रुपये
    • लिथियम आयन बैटरी: 25 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा: 5 हजार रुपये
    • कुल खर्चा: 67 हजार रुपये
  2. WAAREE 1kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम
    • 1kW मोनो सोलर पैनल: 26 हजार रुपये
    • 1kVA ऑनग्रिड सोलर इंवर्टर: 15 हजार रुपये
    • अन्य खर्चा: 10 हजार रुपये
    • कुल खर्चा: 51 हजार रुपये

सोलर सिस्टम को आप अपनी जरूरत के अनुसार लगा सकते हैं, बैटरी वाले सिस्टम को ज्यादा पावर कट वाली जगहों में लगा सकते हैं, जबकि कम पावर कट वाली जगहों में ऑनग्रिड सोलर सिस्टम बेस्ट रहता है। सोलर सिस्टम लंबे समय तक फ्री बिजली प्रदान करता है।

यह भी देखें:बस इतना खर्च और फ्री बिजली सालों भर? सोलर पैनल पर मिल रही जबरदस्त सब्सिडी, मौका न गंवाएं

बस इतना खर्च और फ्री बिजली सालों भर? सोलर पैनल पर मिल रही जबरदस्त सब्सिडी, मौका न गंवाएं

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें