देश की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनी ने किया धमाल, निवेशकों के मजे ही मजे

अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को कंपनी ने बीते वर्षों में तगड़ा रिटर्न प्रदान किया है।

Published By News Desk

Published on

देश की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनी ने किया धमाल, निवेशकों के मजे ही मजे
देश की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनी

भारत में ग्रीन एनर्जी से जुड़े कार्यों को करने के लिए एक बहुत बड़ा बाजार है, देश में सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनी अदानी ग्रीन एनर्जी है। इनके द्वारा नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में तेजी से कार्य किया जा रहा है, और एनर्जी सेक्टर को मजबूत बनाया जा रहा है। अदानी ग्रीन एनर्जी में निवेश करने वाले इन्वेस्टर्स को तगड़ा लाभ प्राप्त हुआ है। कंपनी द्वारा बीते 5 साल में अपने निवेशकों को 1857% का शानदार रिटर्न प्रदान किया गया है।

देश की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनी ने किया धमाल

अदानी ग्रीन एनर्जी के शेयर की कीमत में इस साल अब तक 9.70% की वृद्धि हुई है, जबकि बीते एक साल में कंपनी के शेयर की कीमत में 86.84% का उछाल देखने को मिला है। 16 अक्टूबर को शेयर बाजार के खुलने पर इस शेयर की कीमत 1760 रुपये थी, अंडाणी ग्रीन एनर्जी के मार्केट कैपिटल की वैल्यू 2.78 लाख करोड़ रुपये है, और इसका P/E रेस्यू 249.59 है।

अदानी ग्रीन एनर्जी कंपनी के शेयर की कीमत पिछले 52 हफ्तों में सबसे अधिक 2174 रुपये रही है, जबकि 52 हफ्तों में शेयर की सबसे कम कीमत 815 रुपये रही है। इस साल सितंबर के खत्म होने पर कंपनी ने परिचालन क्षमता में 34% YoY (साल दर साल) वृद्धि होने की जानकारी दी है, जो पिछले साल की पहली छमाही में 8,315MW से बढ़कर 11,184MW तक पहुँच गई है। इस वृद्धि का कारण पवन ऊर्जा के 450MW एवं 2418MW प्लांट हैं।

अदानी ग्रीन एनर्जी कंपनी का लाभ और ऑपरेशन

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

इस साल कंपनी द्वारा बनाई जाने वाले ऊर्जा की बिक्री में 20% की वृद्धि हुई है, पिछले साल इस अवधि में 11,760 मिलियन यूनिट पावर को बेचा था, जबकि इस साल ककंपनी द्वारा 14,128 मिलियन यूनिट बिजली को बेचा गया है। बीते 4 सालों में कंपनी के बिजली उत्पादन में 49% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर रखी है। इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में कंपनी द्वारा सोलर एनर्जी के उत्पादन में भी वृद्धि की गई है।

यह भी देखें:पीएम सूर्यघर योजना लोन: अब सोलर पैनल लगाने पर पाएं 6 लाख रुपये का लोन

पीएम सूर्यघर योजना लोन: अब सोलर पैनल लगाने पर पाएं 6 लाख रुपये का लोन

अदानी ग्रीन एनर्जी कंपनी की उपलब्धियां

वित्तीय वर्ष 2025 में छमाही में कंपनी ने 61 मेगावाट अक्षय ऊर्जा की जरूरत को पूरा करने के लिए वाणिज्यिक एवं औद्योगिक (C&I) एग्रीमेंट पर साइन किए गए हैं। साथ ही कंपनी को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) से 5GW में 25 वर्ष के लिए लेटर ऑफ अवार्ड मिला है।

इस साल 28वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में नेट जीरो एलायंस के लिए उपयोगिताओं में शामिल होने के लिए यह भारत की पहली ग्रीन एनर्जी कंपनी बन गई है। कंपनी ने 1,150MW क्षमता अक्षय ऊर्जा पोर्टफोलियो के लिए संयुक्त उद्यम का गठन किया है, जिसके लिए 444 मिलियन डॉलर का निवेश किया गया है।

नोट: शेयर बाजार में निवेश करने से पहले अधिक से अधिक जानकारी रिसर्च करें, और सुरक्षित निवेश करें।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:4 Kw Solar Panel लगवाने के कितना आएगा खर्च, जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी

4 Kw Solar Panel लगवाने के कितना आएगा खर्च, जानें कितनी मिलेगी सब्सिडी

0 thoughts on “देश की सबसे बड़ी ग्रीन एनर्जी कंपनी ने किया धमाल, निवेशकों के मजे ही मजे”

  1. Enjoyed reading through this, very good stuff, thankyou. “It is well to remember that the entire universe, with one trifling exception, is composed of others.” by John Andrew Holmes.

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें