Adani BLDC Solar Air Cooler गर्मी से पाएं राहत, बिल को करें कम

सोलर कूलर को चलाने के लिए सौर ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है, ये पर्यावरण को किसी प्रकार से नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

Published By News Desk

Published on

Adani BLDC Solar Air Cooler गर्मी से पाएं राहत, बिल को करें कम
Adani BLDC Solar Air Cooler

गर्मी से राहत प्राप्त करने के लिए AC, कूलर जैसे उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, इस प्रकार के उपकरणों का प्रयोग करने से बिजली का बिल अधिक प्राप्त होता है। Adani BLDC Solar Air Cooler अब बाजारों में उपलब्ध हो गए हैं, इन सोलर एयर कूलर का प्रयोग कर के बिजली के बिल को कम कर गर्मी से राहत प्राप्त कर सकते हैं। ये सोलर पैनल से बनने वाली बिजली के माध्यम से चलाए जाते हैं।

Adani BLDC Solar Air Cooler

अदानी पावर भारत की एक प्रसिद्ध कंपनी है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर उपकरण अपनी उच्च कार्य प्रदर्शन क्षमता के लिए जाने जाते हैं। Adani BLDC Solar Air Cooler का प्रयोग लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के किया जा सकता है। इस सोलर कूलर की कीमत कम रहती है।

Adani BLDC Solar Air Cooler के फीचर्स

इस सोलर एयर कूलर के फीचर्स इस प्रकार रहते हैं:-

यह भी देखें:हाइब्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर पाएं सब्सिडी, इंस्टाल करें पावरफुल सोलर सिस्टम

हाइब्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर पाएं सब्सिडी, इंस्टाल करें पावरफुल सोलर सिस्टम

  • इस सोलर कूलर पर BLDC मोटर लगी रहती है, इस मोटर में लगे BLDC मोटर की ब्लैड्स अलॉय की बनी होती है। जिससे ठंडी हवा प्राप्त की जा सकती है।
  • इन्हें मजबूत रूप से डिजाइन किया जाता है, ऐसे में इन्हें बिना खराबी के लंबे समय तक चला सकते हैं।
  • इस सोलर एयर कूलर को चलाने के लिए एक सोलर पैनल को इंस्टाल किया जाता है, ऐसे में कूलर को ग्रिड बिजली के अभाव में भी दिन-रात चला सकते हैं।
  • इस सोलर कूलर का प्रयोग कर के बिजली के बिल को कम किया जाता है।

सोलर एयर कूलर की कीमत और डिस्काउंट

Adani Power Solar द्वारा बनाए गए सोलर कूलर की कीमत 20,000 रुपये है, लेकिन इस पर मिलने वाले भारी डिस्काउंट के करण आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से 50% के शानदार डिस्काउंट के साथ में मात्र 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस प्रकार के उपकरणों का प्रयोग करने से यूजर को कई प्रकार से लाभ होता है।

यह भी देखें:WAAREE 6kW सोलर सिस्टम लगाएं कम दाम में, डिटेल जानें

WAAREE 6kW सोलर सिस्टम लगाएं कम दाम में, डिटेल जानें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें