इस स्कीम में सरकार लगा कर देगी सोलर पैनल, ऐसे करें अप्लाई

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर सिस्टम लगवाने के लिए ऑनलाइन माध्यम से साथ ही नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।

Published By SOLAR DUKAN

Published on

इस स्कीम में सरकार लगा कर देगी सोलर पैनल, ऐसे करें अप्लाई
इस स्कीम में सरकार लगा कर देगी सोलर पैनल, ऐसे करें अप्लाई

पीएम मोदी जी के द्वारा देश के नागरिकों को सोलर पैनल लगाने हेतु एक विशेष प्रकार की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस सुविधा के आधार पर कोई भी व्यक्ति सोलर पैनल लगाने का लाभ उठा सकते है। Pm Solar Panel Yojana को शुरू करने का मुख्य लक्ष्य केंद्र सरकार का यह है की सौर ऊर्जा को अधिक से अधिक बढ़ावा मिले, जिससे पर्यावरण पर पड़ रहे प्रभाव को कम किया जा सके। और जीवाश्म ईंधन पर निर्भर बिजली जरूरतों को कम किया जा सके।

फ्री सोलर पैनल योजना रजिस्ट्रेशन

प्रधानमंत्री सोलर पैनल योजना का लाभ लेने के लिए नागरिकों को pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा। नागरिकों को सोलर पैनल स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार के द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। जिसके माध्यम से सोलर पैनल के लिए 78000 रुपये तक की सब्सिडी मिलेगी।

इस योजना के अंतर्गत कोई भी नागरिक सोलर पैनल लगाने के लिए आवेदन कर सकता है, योजना के अंतर्गत 1 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 30,000 रुपये, 2 किलोवाट सिस्टम पर 60,000 रुपये और 3 किलोवाट के सोलर पैनल सिस्टम पर 78,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। यदि आप इससे अधिक किलोवाट के सोलर सिस्टम लगाते हैं तो आपको अधिकतम 78000 रुपये तक का ही अनुदान मिलेगा।

यह भी देखें:Havells 5kw सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाले खर्चे की जानकारी देखें

Havells 5kw सोलर सिस्टम को लगाने में होने वाले खर्चे की जानकारी देखें

प्रधानमंत्री की तरफ से फ्री में लग रहे सोलर पैनल, ऐसे करें अप्लाई

पीएम सोलर पैनल योजना के अंतर्गत फ्री में सोलर पैनल लगाने के लिए योजना की National Portal for Rooftop Solar – Ministry of New and Renewable Energy (pmsuryaghar.gov.in) आधिकारिक वेबसाइट में जाए। आवेदन के लिए नीचे बताई गई प्रक्रिया को फॉलो करें:

पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना - रूफटॉप सोलर स्‍कीम के लिए कैसे आवेदन करें?
  • चरण 1: पोर्टल पर पंजीकरण पर क्लिक करें करें
    • अपना राज्य चुनें
    • अपनी विद्युत वितरण कंपनी चुनें
    • अपना विद्युत उपभोक्ता नंबर दर्ज करें
    • अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें
    • अपना ईमेल पता दर्ज करें
  • चरण 2: लॉग इन करें
    • अपने उपभोक्ता नंबर और मोबाइल नंबर का उपयोग करके पोर्टल पर लॉग इन करें।
    • फिर, फॉर्म के अनुसार छत पर सोलर सिस्टम लगाने के लिए आवेदन करें।
  • चरण 3: DISCOM से स्वीकृति प्राप्त करें
    • अपने DISCOM से स्वीकृति मिलने का इंतजार करें। एक बार स्वीकृति मिलने के बाद, अपने DISCOM में पंजीकृत किसी भी विक्रेता से सोलर पैनल लगवाएं।
  • चरण 4: नेट मीटर के लिए आवेदन करें
    • सोलर सिस्टम लग जानें के बाद, पूरा विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
  • चरण 5: कमीशनिंग प्रमाणपत्र प्राप्त करें
    • नेट मीटर स्थापित होने और DISCOM द्वारा निरीक्षण के बाद, पोर्टल के माध्यम से कमीशनिंग प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।
  • चरण 6: बैंक खाता विवरण जमा करें
    • कमीशनिंग रिपोर्ट प्राप्त हो जाने के बाद, पोर्टल के माध्यम से अपने बैंक खाते का विवरण और रद्द किया हुआ चेक जमा करें। आपको 30 दिनों के भीतर अपने बैंक खाते में सब्सिडी प्राप्त हो जाएगी।

अन्य लेख भी देखें:

यह भी देखें:सोलर रुफटॉप स्कीम: सोलर रूफटॉप पैनल लगवाने पर सरकार दे रही भारी सब्सिडी, ऐसे लें योजना का लाभ

सोलर रुफटॉप स्कीम: सोलर रूफटॉप पैनल लगवाने पर सरकार दे रही भारी सब्सिडी, ऐसे लें योजना का लाभ

14 thoughts on “इस स्कीम में सरकार लगा कर देगी सोलर पैनल, ऐसे करें अप्लाई”

  1. आदरणीय मुझे भी सोलर सिस्टम घर पर लगवाना है

    Reply
  2. What is the changes of rof top solar plant and what is subsidy 1 kw to 5 kw Total cost after less subsidy.3 BHK flate roof top solar plant what’s is the cost please send me details.

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें