Kusum Mahaurja Registration 2024: कुसुम सोलर पंप योजना ऑनलाइन अर्ज

Published By SOLAR DUKAN

Published on

महाऊर्जा कृषि अभियान महाराष्ट्र सरकार द्वारा शुरू किया गया एक महत्वपूर्ण अभियान है। यह अभियान प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र में चलाया गया है। सौर ऊर्जा को भविष्य की ऊर्जा कहा जाता है। सौर ऊर्जा के प्रयोग से किए जाने आधुनिक तकनीक के सोलर पंपों से किसान कृषि में सिंचाई कर सकते हैं। भारत एक कृषि प्रधान देश है, ऐसे में इस योजना द्वारा पारंपरिक स्रोतों से होने वाली सिंचाई के स्थान पर सौर पंपों से सिंचाई को बढ़ावा प्रदान किया जाएगा।

इस लेख के माध्यम से हमारे द्वारा आपको Kusum Mahaurja Registration की जानकारी प्रदान की जाएगी। जिसकी सहायता से आप इस योजना की आवेदन प्रक्रिया देख सकते हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा के प्रयोग को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक योजनाओं की शुरुआत की गई है। सौर ऊर्जा पर्यावरण के अनुकूल कार्य करती है।

Kusum Mahaurja Registration
Kusum Mahaurja Registration

कुसुम महाऊर्जा योजना महाराष्ट्र

Kusum Mahaurja योजना के द्वारा महाराष्ट्र के किसान नागरिक 3 HP, 5 HP एवं 7 HP के सोलर पंप स्थापित करने के लिए सरकार से सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में सामान्य जाति के किसानों को 90%, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के किसानों को 95% सब्सिडी प्रदान की जाती है।

PM KUSUM (प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान) की शुरुआत वर्ष 2019 में हुई थी। इस ऊर्जा को संचालित करने का मुख्य उद्देश्य देश की सौर ऊर्जा क्षमता को बढ़ाना है एवं पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन कर नागरिकों की आय में वृद्धि करना है।

कुसुम महाऊर्जा योजना में Registration करने की प्रक्रिया देखें

कुसुम महाऊर्जा का आवेदन करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें:

  • MEDA (Maharashtra Energy Development Agency) में जाएँ
    • Kusum Mahaurja Registration के लिए सबसे पहले Maha Krushi Urja Abhiyan -PM Kusum Yojana | Beneficiary Registration Form (mahaurja.com) में जाएं। Kusum Mahaurja Registration करें
    • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
    • जिसमें आप अपनी व्यक्तिगत जानकारी (नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर) दर्ज करें।
    • अब Register पर क्लिक करें।
  • OTP वेरीफाई करें
    • Register करने के बाद आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP भेज जाता है।
    • 6 अंक के उस OTP को दर्ज करें एवं Verify पर क्लिक करें। अब आपको Application Number एवं Password प्रदान किया जाता है।
  • kusum.mahaurja.com में लॉगिन करें।
    • अब kusum.mahaurja.com में जाएं। एवं अपना Application Number एवं Password दर्ज कर लॉगिन पर क्लिक करें। Kusum Mahaurja login
    • अब आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे। जहां से आप सोलर पंप का आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं, एवं शुल्क जमा कर सकते है।
  • Kusum योजना का आवेदन करें।
    • अब आप कुसुम योजना में आवेदन करने के लिए क्लिक करें।
    • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी दर्ज करें।
    • जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
    • घोषणा पत्र के चेक बॉक्स पर टिक करें एवं Submit पर क्लिक करें।
  • पेमेंट करें
    • अब आप सोलर पंप की बुकिंग के लिए मांगे गए शुल्क को जमा करें।

इस प्रकार सबसे पहले स्टेप से आपका Kusum Mahaurja Registration हो जाता है एवं अन्य स्टेप्स की सहायता से आप सोलर पंप का आवेदन कर सकते हैं। आपके द्वारा दी गई जानकारी के सत्यापन हो जाने के बाद 90 दिन के भीतर आपका सोलर पंप स्थापित कर दिया जाता है।

कुसुम महाऊर्जा योजना की पात्रताएं एवं आवश्यक दस्तावेज

पात्रताएं

  • योजना में पंजीकरण करने वाला आवेदक महाराष्ट्र का स्थाई नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदन नागरिक 18 वर्ष से अधिक आयु का किसान होना चाहिए।
  • महाराष्ट्र के वे सभी गाँव जो चयनित हैं वहाँ के सभी किसान आवेदन कर सकते हैं।

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • 7/12 अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जमीन के दस्तावेज
  • बैंक पासबुक/ रद्द चैक
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • मोबाइल नंबर

Kusum Mahaurja की विशेषताएं

  • इस योजना से महाराष्ट्र के 34 जिलों में 3800 ट्रांसमिशनलेस सोलर पंपों की स्थापना की जाएगी।
  • राज्य के किसान नागरिक 3, 5 एवं 7.5 HP के DC सोलर पंपों के लिए आवेदन कर सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। सब्सिडी प्राप्त करने के बाद सामान्य जाति के किसान को 10% एवं SC/ST के किसान को 5% राशि का भुगतान करना होता है।
  • कुसुम महाऊर्जा योजना से राज्य के किसानों को सौर पंप स्थापित करने पर पर्यावरण के महत्व की जानकारी प्राप्त होती है। इस प्रकार की सिंचाई से भूजल का स्तर संतुलित रहता है। एवं पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।
  • किसान सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन कर ग्रिड को भेज सकते हैं। जिस से उन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त होता है।

Kusum Mahaurja से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

प्रश्न: कुसुम महाऊर्जा योजना में प्रदान होने वाली सब्सिडी कितनी है?
उत्तर: कुसुम महाऊर्जा योजना में प्रदान होने वाली सब्सिडी सामान्य जाति के लिए 90% एवं SC/ST जाति के लिए 95% है।

प्रश्न: Kusum Mahaurja Registration करने की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
उत्तर: Kusum Mahaurja Registration करने की आधिकारिक वेबसाइट mahaurja.com है।

प्रश्न: कुसुम महाऊर्जा योजना का आवेदन कौन-कौन कर सकते हैं?
उत्तर: कुसुम महाऊर्जा योजना का आवेदन MEDA द्वारा चयनित किए गए गांवों के किसान नागरिक हैं। एवं जिन किसानों के पास बिजली के कनेक्शन हैं वे इस योजना के पात्र नहीं हैं।

प्रश्न: Kusum Mahaurja में प्रदान होने वाली सब्सिडी कैसे प्राप्त होती है?
उत्तर: Kusum Mahaurja में प्रदान होने वाली सब्सिडी के लिए आपको आवेदन करना होता है, उसके बाद आपके आवेदन का सत्यापन हो जाने के बाद आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी को प्रदान किया जाता है।

निष्कर्ष

Kusum Mahaurja Registration की जानकारी आप इस लेख से प्राप्त कर चुके हैं। सौर ऊर्जा का प्रयोग भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए बहुत जरूरी है, किसान जब ग्रिड बिजली या ईंधन से संचालित होने वाले पंप का प्रयोग करते हैं तो ऐसे पंप के रखरखाव की लागत अधिक है एवं इन से प्रदूषण भी उत्पन्न होता है। जबकि सौर पंप पर्यावरण के अनुकूल हैं। इनमें प्रारम्भिक निवेश को सस्ता करने के लिए ही सब्सिडी प्रदान की जा रही है। ये 25 सालों तक आपको लाभ प्रदान करने में सक्षम होते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें