सुप्रीम सोलर वाटर हीटर – Supreme Solar Water Heater

Published By SOLAR DUKAN

Published on

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर सौर ऊर्जा से पानी को गर्म करता है। सोलर वाटर हीटर में दिन के समय धूप से पानी गर्म होता है जिसको हम अगले दिन सुबह में इस्तेमाल कर सकते है। सोलर वाटर हीटर में 55°C-70°C तक पानी गर्म होता है। इसको घर में लगवाने से आपको बिजली के बिल से भी छुटकारा मिलेगा और ये हमारे वातावरण के अनुकूल कार्य करता है। यह लगाने में भी आसान होता है और इसमें लागत कम और प्रॉफिट ज्यादा मिलता है।

यदि आप भी अपने घर में सोलर वाटर हीटर लगवाना चाहते है तो हम आपको एक बेहतरीन सोलर वाटर हीटर के सम्बन्ध में जानकारी देने वाले है तो चलिए जानते है सुप्रीम सोलर वाटर हीटर – Supreme Solar Water Heater के बारे में।

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर - Supreme Solar Water Heater
Supreme Solar Water Heater

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर कंपनी

सुप्रीम भारत के बेस्ट सोलर वाटर हीटर निर्माता कंपनियों में से एक है। यह कंपनी बेंगलुरु में 2004 में स्थित की गयी थी। आज के समय में यह कंपनी घरेलु उपकरणों के लिए ग्राहकों के बीच एक विश्वसनीय कंपनी बन गयी है। सुप्रीम सोलर वाटर हीटर, इलेक्ट्रिक गीजर, हीट पंप, सोलर रूफटॉप सलूशन, किचन चिमनी आदि प्रोडक्ट्स का उत्पादन करती है।

प्रत्येक परिवार को अपनी रोज की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ती है। प्रत्येक परिवार की आवश्यकताओं की सीमा भिन्न हो सकती है। बिजली की अधिकतम उपयोगिता सुबह के समय नियमित कार्यों के लिए होती है। जिसमें सदस्यों की स्नान गतिविधि भी शामिल है।

ठण्ड के समय या बारिश के समय में सभी को गर्म पानी से स्नान करना पसंद होता है। गर्म पानी करने में भी बिजली की खपत बहुत ज्यादा होती है जिस कारण बिजली का बिल में भी बढ़ोतरी हो जाती है। इन समस्याओं से बचने के लिए आप सुप्रीम का सोलर वाटर हीटर लगा सकते हो।

ये सोलर वाटर हीटर सूर्य की किरणों से पानी को गर्म करता है जिसको आप अपनी आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते हो। कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके भी आप पूछताछ कर सकते हो और सुप्रीम सोलर वाटर हीटर आर्डर कर सकते हो। Supreme Solar Water Heater Customer Care Number 9379661979 और 7892528719 है।

सोलर वाटर हीटर के प्रकार

सोलर वाटर हीटर 2 प्रकार के होते है

1) ETC (Evacuated Tube Collector)
2) FPC (Flat Plate Collector)

सुप्रीम ETC सोलर वाटर हीटर की जानकारी

सुप्रीम के ETC सोलर वाटर हीटर उच्चतम क्वालिटी के होते है यहाँ हमने आपको ETC के वाटर हीटर के प्राइस कंपोनेंट्स आदि की जानकारी विस्तारपूर्वक दी है।

100L सुप्रीम सोलर वाटर हीटर की स्पेसिफिकेशन

100 लीटर का सोलर वाटर हीटर 2-3 लोगों के लिए उपयुक्त रहता है। 100L वाटर हीटर का विवरण निम्नलिखित है:-

Particular Description
वाटर हीटर कैपेसिटी 100L
वाटर हीटर टाइप ETC
कलेक्टर ट्यूब का आकार 1800 mm X 58 mm
कलेक्टर ट्यूब की संख्या 10
टैंक इंसुलेशन 50 mm PUF
टैंक मटेरियल Gavanized Iron (GI), Stailess steel (SS), Mild Steel (MS), special coating
वारंटी पुरे सोलर वाटर हीटर की 2 साल और कलेक्टर की 10 साल
सेल्लिंग प्राइस 15,000/- रूपए

200L सुप्रीम सोलर वाटर हीटर स्पेसिफिकेशन

200 लीटर का सोलर वाटर हीटर 3-4 लोगो के लिए उपयुक्त रहता है। 200L वाटर हीटर का विवरण निम्लिखित है :

ParticularDescription
वाटर हीटर कैपेसिटी200L
वाटर हीटर टाइपETC
कलेक्टर ट्यूब का आकार1800 mm X 58 mm
कलेक्टर ट्यूब की संख्या20
टैंक इंसुलेशन50 mm PUF
टैंक मटेरियल Gavanized Iron (GI), Stailess steel (SS), Mild Steel (MS), special coating
वारंटीपुरे सोलर वाटर हीटर की 2 साल और कलेक्टर की 10 साल
सेल्लिंग प्राइस25,000/- रूपए

300L सुप्रीम सोलर वाटर हीटर की स्पेसिफिकेशन

300 लीटर का सोलर वाटर हीटर 4-7 लोगो के लिए उपयुक्त रहता है। 300L वाटर हीटर का विवरण निम्लिखित है :

ParticularDescription
वाटर हीटर कैपेसिटी300L
वाटर हीटर टाइपETC
कलेक्टर ट्यूब का आकार1800 mm X 58 mm
कलेक्टर ट्यूब की संख्या30
टैंक इंसुलेशन50 mm PUF
टैंक मटेरियल Gavanized Iron (GI), Stailess steel (SS), Mild Steel (MS), special coating
वारंटीपुरे सोलर वाटर हीटर की 2 साल और कलेक्टर की 10 साल
सेल्लिंग प्राइस35,000/- रूपए

500L सुप्रीम सोलर वाटर हीटर स्पेसिफिकेशन

500 लीटर का सोलर वाटर हीटर 7-12 लोगो के लिए उपयुक्त रहता है। 500L वाटर हीटर का विवरण निम्लिखित है :

ParticularDescription
वाटर हीटर कैपेसिटी500L
वाटर हीटर टाइपETC
कलेक्टर ट्यूब का आकार1800 mm X 58 mm
कलेक्टर ट्यूब की संख्या50
टैंक इंसुलेशन50 mm PUF
टैंक मटेरियल Gavanized Iron (GI), Stailess steel (SS), Mild Steel (MS), special coating
वारंटीपुरे सोलर वाटर हीटर की 2 साल और कलेक्टर की 10 साल
सेल्लिंग प्राइस55,000/- रूपए

सुप्रीम FPC सोलर वाटर हीटर की जानकारी

सोलर वाटर हीटर कैपेसिटी प्राइस
FPC 100L सोलर वाटर हीटर 25,000/- से 35,000/- रुपए
FPC 200L सोलर वाटर हीटर 45,000/- से 55,000/- रुपए
FPC 220L सोलर वाटर हीटर 60,000/- से 70,000/- रुपए
FPC 300L सोलर वाटर हीटर 70,000/- से 80,000/- रुपए
FPC ३३0L सोलर वाटर हीटर 80,000/- से 90,000/- रुपए
FPC 400L सोलर वाटर हीटर 90,000/- से 1,00,000/- रुपए
FPC 500L सोलर वाटर हीटर 1,00,000/- से 1,20,000/- रुपए

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर के फायदे

  • उच्च घनत्व :- 48 घंटों तक गर्म पानी रखने के लिए PUF इंसुलेशन के साथ आता है
  • उन्नत ट्यूब:- बादल वाले मौसम में अच्छे प्रदर्शन के लिए उन्नत ट्यूब का इस्तेमाल किया जाता है।
  • कठोर जल के उपयुक्त :- बोरवेल के पानी और कठोर पानी में उपयोग करने के लिए भी उपयुक्त
  • संक्षारण विरोधी :- कठोर पानी से होने वाले संक्षारण होने से बचाता है साथ ही सुनिश्चित करता है कि टैंक से पानी का रिसाव न हो।
  • बैक्टीरिया मुक्त :- यह जब्ज और बैक्टेरिया को रोकता है और कठोर पानी को साफ़ और स्वच्छ रखता है।
  • सदस्यों के अनुसार चयन :- आप अपने परिवार के सदस्यों के अनुसार सोलर वापर हीटर का चुनाव कर सकते हो।

Supreme के अन्य प्रोडक्ट्स

Supreme Kitchen Chimneys

सुप्रीम की किचन चिमनी सर्वोत्तम तकनीक से बनी होती है और भारतीय रसोइयों को ध्यान में रखते हुए इसको डिज़ाइन किया गया है।

इसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहता है। यह चिमनिया रसोई में ताज़ा हवा देती है। सुप्रीम चिमनिया सुविधा संपन्न और आश्चर्यजनक रूप रसोई की सुंदरता को बढ़ाता है।

Supreme Heat Pump

हीट पंप एक ऐसा उपकरण है जो वातावरण में उपलब्ध ऊर्जा का उपयोग करके गर्मी को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाता है। सुप्रीम हीट पंप भिन्न-भिन्न स्थितियों में भी गर्मी प्रदान कर सकता है।

उन्नत प्रणालियों की रेटिंग 0 से 30 डिग्री नीचे तक रहती है। हीट पंप का उपयोग या तो पानी गर्म करने के लिए मुख्य स्रोत के रूप में किया जाता है या फिर मौजूदा पंप की चालू स्थिति को परेशान किए बिना बैकअप सिस्टम के रूप में किया जा सकता है।

Supreme Electric Geyser

इलेक्ट्रिक गीजर बिजली से चलने वाला उपकरण है जो पानी को गर्म करने के लिए उपयोग किया जाता है। सुप्रीम का पावर हीटर तो अपनी उच्च गुणवत्ता वाले ऊर्जा-कुशल उत्पादों के लिए जाने जाते है।

इसी प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ते हुए इन्होने नयी टेक्नोलॉजी के साथ इलेक्ट्रिक गीजर पेश किया है जो एनामेल्ड हीटिंग तत्व के साथ बना है जो इसको बेहतर सुरक्षा और लम्बा जीवन प्रदान करता है।

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर से सम्बंधित प्रश्न उत्तर

ETC का अन्य नाम क्या है ?

ETC को वैक्यूम ट्यूब भी बोला जाता है।

सोलर वाटर हीटर की किस फेसिंग डायरेक्शन में लगाते है ?

सोलर वाटर हीटर को साउथ फेसिंग डायरेक्शन में इनस्टॉल किया जाता है।

वाटर टैंक को हमेशा सोलर वाटर हीटर से ऊंचाई पर क्यों रखा जाता है ?

वाटर टैंक को हमेशा सोलर वाटर हीटर से ऊचाई पर रखा जाता है जिससे पानी का फ्लो बना रहे।

ETC की फुल फॉर्म क्या है ?

ETC की फुल फॉर्म Evacuated Tube Collector है।

Supreme Solar Water Heater हेल्पलाइन नंबर क्या है ?

Supreme Solar Water Heater हेल्पलाइन नंबर 9379661979 और 7892528719 है।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें