धूप से चलाएं सोलर एयर कंडीशनर, बिल को करेगा कम और देगा गर्मी से राहत

गर्मियों से निजात पाने के लिए एसी का प्रयोग किया जाता है, बिल को भी कम करने के लिए सोलर AC का प्रयोग किया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

धूप से चलाएं सोलर एयर कंडीशनर, बिल को करेगा कम और देगा गर्मी से राहत
धूप से चलाएं सोलर एयर कंडीशनर

गर्मी में बिजली का उपयोग अधिक होता है, क्योंकि इस दौरान ज्यादा लोड वाले उपकरणों का प्रयोग यूजर करते हैं। गर्मी से निजात प्राप्त करने के लिए सोलर एयर कंडीशनर (Solar Air Conditioner) का प्रयोग किया जा सकता है। इसका प्रयोग कर के बिजली के बिल को भी सीमित किया जा सकता है।

धूप से चलाएं सोलर एयर कंडीशनर

सोलर एयर कंडीशनर को चलाने के लिए सोलर पैनल को घर में इंस्टाल किया जाता है, सोलर पैनल से जनरेट होने वाली बिजली से इस एसी को चलाया जाता है। ऐसे में ग्रिड बिजली की निर्भरता को काफी हद तक कम किया जा सकता है, जिससे भारी बिल से भी ग्राहक को राहत मिलती है।

यूज करें NEXUS Solar Air Conditioner

देश में सोलर एसी का निर्माण करने वाले अनेक ब्रांड है, जिनमें से NEXUS एक फेमस ब्रांड है। इनके द्वारा बनाए गए सोलर एयर कंडीशनर को टॉप परफ़ोर्मेंस के लिए जाना जाता है, सामान्यतः घरों में 1 टन या 2 टन के एसी का प्रयोग किया जाता है। नेक्सस द्वारा बनाए गए Nexus Window and Split Solar AC की कीमत 35 हजार रुपये तक है।

यह भी देखें:1kW क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने में कितना खर्चा होगा? अभी जानें

1kW क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने में कितना खर्चा होगा? अभी जानें

NEXUS सोलर एयर कंडीशनर की विशेषताएं

  • इस सोलर AC का प्रयोग कर के बिजली के बिल को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
  • इनके द्वारा बनाए गए सोलर एसी में आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, जिससे इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
  • नेक्सस सोलर एसी को मोबाइल के द्वारा भी ऑपरेट किया जा सकता है।
  • इसमें AI का सुविधा दी गई है, जिससे कमरे को ऑटोमेटिकली ठंडा करने के लिए तापमान सेट किया जाता है।

सोलर उपकरणों के प्रयोग से ही पर्यावरण को बचाया जा सकता है, क्योंकि ये उपकरण किसी प्रकार का प्रदूषण नहीं करते हैं, जिससे पर्यावरण में कार्बन फुटप्रिन्ट की मात्रा को काफी हद तक कम किया जा सकता है। सोलर एयर कंडीशनर जैसे अन्य सोलर उपकरणों से भी बिल को जीरो किया जा सकता है।

यह भी देखें:किसे मिलेगा पीएम कुसुम योजना का लाभ, देखें पूरी जानकारी

किसे मिलेगा पीएम कुसुम योजना का लाभ, देखें पूरी जानकारी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें