Havells 4kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करें, बिजली बिल को जाएँ भूल

सोलर एनर्जी का यूज करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग कर सकते हैं। बाजार में कई टॉप क्लास के ब्रांड हैं, जिनमें से हैवल्स एक है।

Published By News Desk

Published on

Havells 4kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करें, बिजली बिल को जाएँ भूल
Havells 4kW सोलर सिस्टम

Havells देश में पावर और सोलर उपकरणों का निर्माण करने वाला एक फेमस ब्रांड है, इनके द्वारा बनाए गए सोलर उपकरण अपनी उच्च गुणवत्ता और विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं। Havells 4kW सोलर सिस्टम (Havells 4kW Solar System) को घर में आप लगा सकते हैं, और बिजली की सभी आवश्यकताओं को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Havells 4kW सोलर सिस्टम

अगर आपके घर में बिजली की खपत हर दिन 20 यूनिट तक रहती है, तो आप Havells 4kW सोलर सिस्टम को इंस्टाल कर सकते हैं। सोलर सिस्टम को लगाने का खर्चा सोलर पैनल के आधार पर अलग-अलग रहता है। जो इस प्रकार हो सकता है:-

  • Havells 4kW सोलर सिस्टम में अगर पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल हो तो कुल खर्चा- 2.75 लाख रुपये
  • Havells 4kW सोलर सिस्टम में यदि मोनो PERC पैनल हो तो कुल खर्चा- 3 लाख रुपये

Havells 5kVA Solar Inverter

इस इंवर्टर से 5kVA के लोड को आसानी से चला सकते हैं, इस पर अधिकतम 5kW के पैनल जोड़ सकते हैं। यह MPPT तकनीक का इंवर्टर है, इसमें लगे कंट्रोलर की करंट रेटिंग 50 Amp है और इसकी VOC 150 वोल्ट है। इस इंवर्टर की बैटरी वोल्टेज 48 वोल्ट है, इसमें 4 बैटरी आप जोड़ सकते हैं। Havells 5kVA Solar Inverter की कीमत लगभग 75 हजार रुपये है, इस पर 2 साल की वारंटी दी जाती है।

सिस्टम में सोलर बैटरी

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

बैटरी में DC करंट के रूप में बिजली को स्टोर कर सकते हैं, जिसे अपने हिसाब से आप बाद में प्रयोग कर सकते हैं। AC में बदलने के लिए इंवर्टर से बैटरी जोड़ते हैं। बैटरी की कीमत निम्नलिखित है:-

यह भी देखें:अब बैंक से पाएं सोलर लोन, और घर में सोलर पैनल इंस्टाल कर बिजली की जरूरतों को करें पूरा

अब बैंक से पाएं सोलर लोन, और घर में सोलर पैनल इंस्टाल कर बिजली की जरूरतों को करें पूरा

  • 100Ah सोलर बैटरी- 10,000 रुपये
  • 150Ah सोलर बैटरी- 15,000 रुपये
  • 200Ah सोलर बैटरी- 20,000 रुपये

Havells 4kW सोलर पैनल

हैवेल्स टॉप क्वालिटी के सोलर पैनल बनाता है, जिन पर 25 साल की प्रदर्शन वारंटी भी दी जाती है, इन पैनल की कीमत प्रकार के हिसाब से इस प्रकार रहती है:-

  • 4kW पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत- 1.35 लाख रुपये
  • 4kW मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत- 1.50 लाख रुपये

सोलर सिस्टम में अन्य खर्चा

सोलर सिस्टम को सुरक्षा देने, कनेक्शन जोड़ने और मजबूती से लगाने के लिए अन्य उपकरणों का प्रयोग किया जाता है, जिनमें पैनल स्टैन्ड, ACDB और DCDB बॉक्स, तार आदि रहते हैं। इस सिस्टम में यह खर्चा लगभग 20 हजार रुपये तक हो सकता है।

यह भी देखें:इस पावर कंपनी को मिला 765 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर खरीदने को लगी लाइन, निवेशक मालामाल

इस पावर कंपनी को मिला 765 करोड़ रुपये का ऑर्डर, शेयर खरीदने को लगी लाइन, निवेशक मालामाल

0 thoughts on “Havells 4kW सोलर सिस्टम इंस्टाल करें, बिजली बिल को जाएँ भूल”

  1. My husband and i felt absolutely thrilled that Edward managed to deal with his web research using the precious recommendations he discovered out of your web pages. It’s not at all simplistic just to continually be releasing key points which often other people could have been trying to sell. And we also recognize we now have the writer to give thanks to for this. Most of the illustrations you’ve made, the simple site menu, the relationships you will give support to instill – it’s got most impressive, and it’s really making our son in addition to the family do think the topic is pleasurable, which is certainly unbelievably pressing. Thanks for all!

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें