UTL सोलर चार्ज कंट्रोलर लगाने की ये 1 वजह आपके सोलर सिस्टम को बना देगी सुपर पावरफुल

UTL सोलर भारत की एक टॉप कंपनी है, सोलर चार्ज कंट्रोलर को सिस्टम में जोड़ कर सुरक्षा प्रदान की जाती है। जिससे सोलर सिस्टम को लंबे समय तक चलाया जा सकता है।

Published By Rohit Kumar

Published on

जैसे-जैसे समय आगे बढ़ रहा है, वैसे ही टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में लगातार ही विकास हो रहा है, पुरानी तकनीक के उपकरणों को विकसित किया जा रहा है, जिससे उनके प्रयोग से आम नागरिक को भी सहायता मिल सके, ऐसे में आज के समय में सोलर पैनल को विज्ञान का एक आधुनिक चमत्कार कहा जा सकता है। सोलर पैनल के साथ सोलर सिस्टम में कुछ अन्य मत्त्वपूर्ण उपकरण भी जोड़े जाते हैं, जिनके द्वारा सोलर सिस्टम को सुरक्षित एवं कुशल बनाया जाता है। UTL सोलर चार्ज कन्ट्रोलर (UTL Solar Charge Controller) को अपने सोलर सिस्टम में स्थापित कर के आप उसे सुरक्षित कर सकते हैं।

UTL सोलर चार्ज कंट्रोलर लगाने की ये 1 वजह आपके सोलर सिस्टम को बना देगी सुपर पावरफुल
UTL सोलर चार्ज कंट्रोलर

सोलर सिस्टम क्या है?

सूर्य ऊर्जा का एक प्राकृतिक स्रोत है, जिसके द्वारा प्राप्त होने वाली ऊर्जा को सौर ऊर्जा कहते हैं। सोलर पैनल का प्रयोग कर के सौर ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करने का कार्य किया जाता है। सोलर पैनल में सोलर सेल लगे होते हैं, जो यह कार्य करते हैं। सोलर पैनल द्वारा आसमान रूप से बिजली को प्रवाहित किया जाता है, ऐसे में सीधे उपकरणों में इस बिजली का प्रयोग करने पर उपकरण खराब हो सकता है, इसलिए सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली को कंट्रोल करने के लिए ही सोलर सिस्टम में सोलर चार्ज कन्ट्रोलर का प्रयोग किया जाता है।

सोलर पैनल द्वारा दिष्ट धारा DC के रूप में बिजली का उत्पादन किया जता है, घरों में प्रयोग होने वाले अधिकांश विद्युत उपकरण प्रत्यावर्ती धारा AC के द्वारा चलाए जाते हैं, सोलर सिस्टम में DC को AC में बदलने के लिए सोलर इंवर्टर का प्रयोग किया जाता है। आधुनिक सोलर इंवर्टरों में इनबिल्ड सोलर चार्ज कंट्रोलर आते हैं। सोलर सिस्टम में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली को संग्रहीत करने के लिए सोलर बैटरियों को सोलर सिस्टम में जोड़ा जाता है, जिसका प्रयोग उपभोक्ता अपनी बिजली की जरूरतों के अनुसार पावर बैकअप के रूप में कर सकता है।

UTL सोलर चार्ज कंट्रोलर (मध्यम रेटिंग)

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

UTL सोलर भारत की एक प्रसिद्ध सोलर विनिर्माता कंपनी है, जिसके द्वारा अनेक प्रकार के सोलर उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय किया जाता है, UTL सोलर चार्ज कंट्रोलर (मध्यम रेटिंग) एक MPPT (Maximum Power Point Tracking) तकनीक का चार्ज कन्ट्रोलर है, इस तकनीक के सोलर चार्ज कंट्रोलर द्वारा विशेष परिस्थितियों में सोलर पैनल से अधिकतम उपलब्ध बिजली निकालने के लिए प्रयोग किया जाता है। इस तकनीक के सोलर चार्ज कन्ट्रोलर द्वारा सोलर पैनल से प्राप्त बिजली के करंट एवं वोल्टेज दोनों को ही नियंत्रित किया जा सकता है।

UTL सोलर चार्ज कन्ट्रोलर (मध्यम रेटिंग) को अपने सोलर सिस्टम में जोड़ कर अधिकतम पावर को प्राप्त किया जा सकता है, सोलर पैनल से एकत्रित अतिरिक्त शक्ति को बढ़ी हुई बैटरी चार्ज करंट के रूप में उपलब्ध किया जा सकता है। सोलर सिस्टम में सोलर चार्ज कंट्रोलर को जोड़ने का मुख्य कारण सोलर सिस्टम को सुरक्षित करना है, UTL सोलर चार्ज कन्ट्रोलर (मध्यम रेटिंग) MPPT तकनीक के सोलर चार्ज कन्ट्रोलर के माध्यम से अन्य तकनीक के सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की तुलना में 30% अधिक दक्षता के साथ कार्य किया जाता है, सोलर सिस्टम की स्थापना लागत को इसके द्वारा कम किया जा सकता है।

यह भी देखें:किसानों के लिए 5 शानदार सोलर उपकरण, जो खेती को बनाएंगे आसान

किसानों के लिए 5 शानदार सोलर उपकरण, जो खेती को बनाएंगे आसान

UTL सोलर चार्ज कंट्रोलर (मध्यम रेटिंग) की विशेषताएं

UTL सोलर चार्ज कंट्रोलर (मध्यम रेटिंग) की विशेषताएं इस प्रकार रहती है:-

  • UTL सोलर चार्ज कंट्रोलर (मध्यम रेटिंग) को जब आप अपने सोलर सिस्टम में जोड़ते हैं तो इस सोलर चार्ज कन्ट्रोलर के माध्यम से स्वतः ही यह पता कर लिया जाता है, कि सोलर सीसते में 12 वोल्ट या 24 वोल्ट क्षमता की बैटरी को जोड़ा गया है। अन्य सोलर चार्ज कंट्रोलर को जोड़ने पर आपको बैटरी की क्षमता की जानकारी को प्राप्त करना होता है।
  • UTL सोलर चार्ज कन्ट्रोलर (मध्यम रेटिंग) अन्य सोलर चार्ज कंट्रोलर की तुलना में 30% अधिक कुशल होते हैं, ऐसे सोलर चार्ज कंट्रोलर द्वारा पैनल की बिजली के वोल्टेज एवं करंट दोनों को ही नियंत्रित किया जा सकता है। MPPT तकनीक के सोलर चार्ज कंट्रोलर का उपयोग कर के उपभोक्ता सोलर सिस्टम में किए गए निवेश से अधिकतम लाभ प्राप्त कर सकता है।
  • UTL सोलर चार्ज कंट्रोलर (मध्यम रेटिंग) का प्रयोग कर के सोलर सिस्टम को कई व्यापक सुरक्षाएं प्रदान की जाती हैं, सोलर चार्ज कंट्रोलर बैटरी से सोलर पैनल में रिवर्स करंट फ्लो को रोकता है, सोलर सिस्टम को लोड शॉर्ट सर्किट की सुरक्षा प्रदान करता है, सोलर सिस्टम को मजबूत करने में UTL सोलर चार्ज कन्ट्रोलर (मध्यम रेटिंग) महत्वपूर्ण भूमिका प्रदान करता है।
  • UTL सोलर चार्ज कन्ट्रोलर द्वारा बैटरी को एक स्थिर करंट प्रदान की जाती है, जिसे उसके वोल्टेज को 14.2 वोल्ट तक नहीं पहुँचने दिया जाता है, एवं शून्य के करीब वाली बोय करंट को 13 वोल्ट से ऊपर बनाए रखा जाता है, सोलर चार्ज कंट्रोलर द्वारा बोय करंट को शून्य तक कम कर दिया जाता है, जिससे बैटरी की लाइफ-साइकिल को बढ़ाया जा सकता है, एवं बैटरी को पूर्ण रूप से चार्ज भी किया जा सकता है।

यह भी देखें: UTL सौर ऊर्जा किट वाली सोलर लाइट का प्रयोग करें आज ही।

UTL सोलर चार्ज कंट्रोलर (मध्यम रेटिंग) ऐसे खरीदें

आज के समय में सोलर उपकरणों को आसानी से खरीदा जा सकता है, सोलर सिस्टम में प्रयुक्त होने वाले यूटीएल सोलर चार्ज कन्ट्रोलर को आप अपने नजदीकी बाजार से UTL के डीलर के माध्यम से खरीद सकते हैं। सोलर चार्ज कंट्रोलर को अनलाइन शॉपिंग पोर्टल के माध्यम से भी खरीदा जा सकता है, इस सोलर चार्ज कंट्रोलर को अभी खरीदने के लिए आप UTL Solar Charge Controller (Medium Rating) पर क्लिक कर के UTL के अनलाइन शॉपिंग पोर्टल से इसे खरीद सकते हैं, इस सोलर चार्ज कंट्रोलर की कीमत कम रहती है, MPPT तकनीक का सोलर चार्ज कंट्रोलर एक आधुनिक उपकरण है।

सोलर सिस्टम में प्रयोग किए जाने वाले सभी उपकरण पर्यावरण के अनुकूल ही कार्य करते हैं, जिससे पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने में सहायता मिलती है, सोलर सिस्टम के अधिक से अधिक उपयोग से ही हरित भविष्य की कल्पना को सच किया जा सकता है। साथ ही जीवाश्म ईंधन की निर्भरता को खत्म किया जा सकता है, जिससे पर्यावरण में उपस्थित कार्बन की मात्रा को कम किया जा सकता है। सोलर सिस्टम के प्रयोग से बिजली के बिल से राहत प्राप्त की जा सकती है, सोलर सिस्टम पर किए गए निवेश को समझदारी का निवेश इसलिए कहते हैं, क्योंकि लंबे समय तक इसका लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह भी देखें:अब अंधेरे में नहीं भटकेंगे! UTL Rechargeable LED Torch बनी हर घर की ज़रूरत

अब अंधेरे में नहीं भटकेंगे! UTL Rechargeable LED Torch बनी हर घर की ज़रूरत

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें