सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 220 लीटर की क्या कीमत है? अभी जानें

सोलर वाटर हीटर का प्रयोग कर बिजली ग्रिड बिजली का प्रयोग किये ही गर्म पानी किया जा सकता है।

Published By News Desk

Published on

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 220 लीटर की क्या कीमत है? अभी जानें
सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 220 लीटर

हमे बिना किसी लागत के सौर ऊर्जा प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होती है। सौर ऊर्जा का सदुपयोग करने के लिए सौर वाटर हीटर एक लोकप्रिय उपकरण है। सोलर वाटर हीटर में सोलर एनर्जी को एकत्रित करने के लिए एक कलेक्टर और गर्म पानी को स्टोर करने के लिए एक इंसुलेटेड वाटर स्टोरेज टैंक होता है। Supreme Solar Water Heater 220 ltr price को घर में प्रयोग कर सकते हैं।

अवशोषक पैनल/ट्यूब पर सौर ऊर्जा जब पड़ती है तो उसके अंदर का जल गर्म होने लगता है और धीरे धीरे गर्म पानी टैंक में जाने लगता है। गर्म पानी हल्का होता है इसलिए वो ऊपर टैंक की और जाता है ठंडा पानी भारी होता है इसलिए ठंडा पानी नीचे कलेक्टर मे आता रहता है। इस प्रकार सोलर कलेक्टर, स्टोरेज टैंक और पाइपलाइन की पूरी प्रणाली को सोलर वाटर हीटर कहा जाता है।

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 220 लीटर

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर सर्वोच्च क्वालिटी के होते है। सुप्रीम सोलर वाटर हीटर का प्रदर्शन अन्य सोलर वाटर हीटर के मुक़ाबले काफी बेहतर रहता है जिस वजह से ज्यादातर लोग इनको खरीदना पसंद करते है। सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 220 लीटर ४-5 सदस्यों के परिवार के लिए उपयुक्त है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Supreme Solar Water Heater 220 ltr में टैंक के अंदर एक अन्य टैंक फिट किया जाता है। दोनों टैंक के बीच में इंशुलेटर रखा जाता है। जिससे उष्मा का नुक्सान न हो , एवं पानी अधिक देर तक गर्म रह सके।

इसी टैंक के बीच में 2 किलोवाट का फिलामेंट लगाया जाता है(वैसे तो यह आवश्यक पार्टस नहीं है, आप चाहे तो इसे ना लगवायें). क्राउन कांच की नली के अंदर एक अन्य नली होती है, इसमें ठंडा जल प्रवाहित होता है। यह जल गर्म जल में परिवर्तित होकर टैंक में एकत्रित हो जाता है।

जैसा की आपको पता ही है सुप्रीम के सोलर वाटर हीटर 2 प्रकार के होते है। यहाँ हम आपको दोनों टाइप के सोलर वाटर हीटर की जानकारी देने वाले है और साथ ही दोनों प्रकार के वाटर सोलर हीटर के प्राइस भी बतायेगे :-

यह भी देखें:सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 200 लीटर - Supreme Solar Water Heater 200 ltr price

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 200 लीटर की कीमत देखें

ETC Supreme Solar Water Heater 220 ltr price & specification

ParticularDescription
वाटर हीटर कैपेसिटी220L
वाटर हीटर टाइपETC
कलेक्टर ट्यूब का आकार१८०० mm X 58 mm
कलेक्टर ट्यूब की संख्या22
टैंक इंसुलेशन50 mm PUF
स्पेस रिक्वायर्ड7 feet x 8 feet
टैंक मटेरियल Gavanized Iron (GI), SS, MS, special coating
वारंटीपुरे सोलर वाटर हीटर की 2 साल और कलेक्टर की 10 साल
Supreme Solar Water Heater 200 ltr price30,000/- रूपए

FPC Supreme Solar Water Heater 220 ltr price & specification

ParticularDescription
Supreme Solar Water Heater कैपेसिटी220L
वाटर हीटर टाइपFPC
बैक शीट०.४६ मोटी एल्युमीनियम
अनुभाग१.२ मोटी एल्युमीनियम
फ्लैट प्लेट कलेक्टर2
टैंक इंसुलेशन50 mm PUF
स्पेस रिक्वायर्ड7 feet x 8 feet
भीतरी टैंक१.२ mm CRCA शीट
वारंटीपुरे सोलर वाटर हीटर की 2 साल और कलेक्टर की 10 साल
Supreme Solar Water Heater 200 ltr price50,000/- रूपए

FPC सोलर वाटर हीटर ETC सोलर वाटर हीटर के मुक़ाबले थोड़े ज्यादा महंगे होते है लेकिन इनकी लाइफ अधिक होती है।

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 220 लीटरर के फायदे

  • यह बिजली की बचत करता है।
  • सोलर वाटर हीटर सौर ऊर्जा पर काम करता है जो हमारे पर्यावरण के लिए अनुकूल है।
  • सोलर वाटर का रखरखाव भी आसान होता है।
  • इंसुलेटेड वाटर टैंक में 2-३ दिन तक पानी गर्म रहता है।
  • सोलर हॉट वॉटर सिस्टम सूर्य की किरणों की मदद से ठंडे पानी को गर्म पानी में बदलता है जिससे हमारा और प्रकृति का कोई भी नुक्सान नहीं होता।
  • एक बार लागत लगाने के बाद ये जीवन भर तक फायदा देता है।
  • सुप्रीम सोलर वाटर हीटर ५-१० साल तक की वारंटी के साथ आता है।

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 220 लीटर से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

क्या सुप्रीम सोलर वाटर हीटर से हम पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने और हरित ऊर्जा कप बढ़ाने में योगदान से सकते है ?

सुप्रीम वाटर हीटर पर्यावरण के अनुकूल कार्य करता है। सुप्रीम वाटर हीटर लगवा कर हम भी अपने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने और हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने में अपना योगदान दे सकते है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
पानी को ज्यादा समय तक गर्म रखने के लिए टैंक में किस का उपयोग किया जाता है ?

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 220 लीटर में जल को ज्यादा समय तक गर्म रखने के लिए PUFF का उपयोग किया जाता है।

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 220 लीटर के टैंक में ज्यादा समय तक पानी साफ़ और स्वच्छ क्यों रहता है ?

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 220 लीटर के टैंक में जल ज्यादा समय तक साफ़ और स्वच्छ इसलिए रहता है क्योंकि टैंक एनामेल्ड द्वारा लेपित होता है।

सोलर वाटर हीटर के 2 टाइप कौनसे है ?

सोलर वाटर हीटर के 2 टाइप के होते है :-
1) ETC (Evacuated Tube Collecter)
2) FPC (Flat Plate Collector)

यह भी देखें:सोलर वॉटर हीटर खराब होने के मिलते है ये 6 संकेत, जानें अभी

सोलर वॉटर हीटर खराब होने के मिलते है ये 6 संकेत, जानें अभी

0 thoughts on “सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 220 लीटर की क्या कीमत है? अभी जानें”

  1. I genuinely enjoy examining on this website , it contains wonderful articles. “A man of genius has been seldom ruined but by himself.” by Samuel Johnson.

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें