सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 200 लीटर की कीमत देखें

Published By News Desk

Published on

सुप्रीम वाटर हीटर वर्तमान समय में एक जाना माना नाम है। आप अपने वाटर हीटर या गीजर को सुप्रीम सोलर वाटर हीटर में बदल कर 70% तक बिजली की बचत कर सकते हो। यदि आपको भी अपने घरेलू कार्यों के लिए, स्नान के लिए रोज गर्म पानी की आवश्यकता होती तो आप सुप्रीम का सोलर वाटर हीटर अपने घर लगवा सकते हो। आप अपने परिवार की जरूरत की अनुसार कैपेसिटी का चुनाव कर सकते हो। आज यहाँ हम आपको सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 200 लीटर – Supreme Solar Water Heater 200 ltr price के बारे में बताने वाले है। तो चलिए जानते है 200L सुप्रीम सोलर वाटर हीटर के बाते में

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 200 लीटर - Supreme Solar Water Heater 200 ltr price
Supreme Solar Water Heater 200 ltr price

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 200 लीटर की कीमत

सुप्रीम कंपनी खासकर अपने सोलर वाटर हीटर के लिए जानी जाती है। इस कंपनी के वाटर हीटर बहुत ही उपयोग एवं प्रभावी होते है जिस कारण ज्यादातर लोग इनको ही खरीदते है। सुप्रीम सोलर वाटर हीटर दो टाइप के होते है पहला ETC और दूसरा FPC . यहाँ हम आपको दोनों के बारे में अलग-अलग जानकारी देंगे

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 200 लीटर ETC

ETC Supreme Solar Water Heater के मुख्य अवयव टैंक, evacuated tubes, और स्ट्रक्चर होते है। evacuated ट्यूब तीन परत से बनी होती है। ETC की ट्यूबस की बाहरी परत को उच्च ग्रेड अवशोषित सामग्री से लेपित किया जाता है जिस कारण वे किसी भी मौसम में पानी को गर्म करने के लिए सूर्य से निकलने वाले प्रकाश को अधिक से अधिक मात्रा में अवशोषित कर सकती है।

सुप्रीम वाटर हीटर लगाते समय ध्यान रहे कि टैंक की ऊंचाई जमीन से 6 फ़ीट तक होनी चाहिए और वाटर हीटर की ऊंचाई जमीन से ४.5 फ़ीट ऊपर होनी चाहिए। सुप्रीम 200L वाटर हीटर 3-4 लोगो के लिए उपयुक्त है। यदि आपके यहाँ पानी ज्यादा कठोर है तो आप ceramic model या GLC (glass line coating) मॉडल खरीद सकते हो। इन मॉडल के सोलर वाटर हीटर खरीदने के निम्न फायदे है :-

  • यह जल की कठोरता को 10000 ppm तक कण्ट्रोल कर सकते है।
  • इनकी मेंटेनेंस कम होती है।
  • 70% से अधिक तक बिजली बिल कम करते है।

200 लीटर ETC सुप्रीम वाटर हीटर स्पेसिफिकेशन

ParticularDescription
वाटर हीटर कैपेसिटी200L
वाटर हीटर टाइपETC
कलेक्टर ट्यूब का आकार१८०० mm X 58 mm
कलेक्टर ट्यूब की संख्या20
टैंक इंसुलेशन50 mm PUF
स्पेस रिक्वायर्ड7 feet x 6 feet
आउटर टैंकGavanized Iron (GI) पावर कोटेड
वारंटीपुरे सोलर वाटर हीटर की 2 साल और कलेक्टर की 10 साल
Supreme Solar Water Heater 200 ltr price25,000/- रुपए

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 200 लीटर FPC

FPC Supreme Solar Water Heaterका उपयोग भारत में अत्यधिक होता है। यह अपने सरल एवं प्रभावी डिज़ाइन के लिए जाने जाते है। यह फ्लैट प्लेट अवशोषक आयताकार बॉक्स होते है। FPC के मुख्य अवयव वाटर टैंक, स्ट्रक्चर सोलर शीट होते है।

फ्लैट प्लेट कलेक्टर पंख नाल्सम कोटिंग के साथ अल्ट्रासोनिक वोल्टेज से बने होते है। इसमें टैंक का भीतरी हिस्सा CO2 वेल्डिंग की सतह पर 1.2 mm CRCO शीट के साथ प्राइम गार्ड कोटिंग का बना होता है। वाटर हीटर का स्ट्रक्चर माइल्ड स्टील का बना होता है जिसपर पावर कोटिंग होती है। FPC सोलर वाटर हीटर के फायदे निम्नलिखित है :-

यह भी देखें:सोलर वॉटर हीटर को सुरक्षित बनाए रखने के 6 तरीके, चलेगा सालों साल, देखें

सोलर वॉटर हीटर को सुरक्षित बनाए रखने के 6 तरीके, चलेगा सालों साल, देखें

  • आप अपने बिजली बिल पर 70% तक की सेविंग कर सकते हो।
  • सुप्रीम सोलर वाटर हीटर पर्यावरण के अनुकूल होते है।
  • कठोर जल के लिए स्केल गार्ड की सुविधा होती है।
  • २० वर्ष से ज्यादा का जीवनकाल होता है।
  • इसमें आप एक बार निवेश करके जीवन भर के लिए फायदा ले सकते है।

200L FPC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर स्पेसिफिकेशन

ParticularDescription
Supreme Solar Water Heater कैपेसिटी200L
वाटर हीटर टाइपFPC
बैक शीट०.४६ मोटी एल्युमीनियम
अनुभाग१.२ मोटी एल्युमीनियम
फ्लैट प्लेट कलेक्टर2
टैंक इंसुलेशन50 mm PUF
स्पेस रिक्वायर्ड7 feet x 6 feet
भीतरी टैंक १.२ mm CRCA शीट
वारंटीपुरे सोलर वाटर हीटर की 2 साल और कलेक्टर की 10 साल
Supreme Solar Water Heater 200 ltr price45,000/- रूपए

सुप्रीम सोलर वाटर हीटर 200 लीटर सम्बन्धित्त प्रश्न उत्तर

Supreme Solar Water Heater 200 ltr price क्या होगा?

200 लीटर सुप्रीम सोलर वाटर हीटर की कीमत उसके प्रकार पर निर्भर करती है कि आप किस टाइप का वाटर हीटर लेते हो। अनुमान के साथ 200L सुप्रीम सोलर वाटर हीटर की कीमत २५००० से ४५००० तक होगी। ये प्राइस आपके राज्य में थोड़ा भिन्न हो सकता है।

FPC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर की फुल फॉर्म क्या है?

FPC सुप्रीम सोलर वाटर हीटर की फुल फॉर्म Flat Plate Collector सुप्रीम वाटर हीटर है।

Supreme कंपनी की स्थापना कब और कहाँ से हुई थी?

Supreme कंपनी की स्थापना 2004 में बेंगलुरु में हुई थी।

सुप्रीम कंपनी वाटर हीटर के अलावा और क्या किन प्रोडक्ट का निर्माण करती है?

सुप्रीम कंपनी सोलर वाटर हीटर के अलावा सुप्रीम जल, सुप्रीम चिमनी, सुप्रीम गीजर और सुप्रीम हीट पंप का निर्माण करती है।

यह भी देखें:घरों में सोलर वॉटर हीटर के फायदे - 5 Benefits of Residential Solar Water Heater

घरों में सोलर वॉटर हीटर के फायदे - लगाने के 5 कारण

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें