सिर्फ इतने में घर पर लगाएं 3kW सोलर पैनल – जानिए कैसे

सोलर सिस्टम को सस्ते में स्थापित करने के लिए सब्सिडी योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सोलर सिस्टम के प्रयोग से बिजली बिल से राहत प्राप्त की जा सकती है।

Published By Rohit Kumar

Published on

सिर्फ इतने में घर पर लगाएं 3kW सोलर पैनल – जानिए कैसे
सिर्फ इतने में घर पर लगाएं 3kW सोलर पैनल

3kW सोलर पैनल सिस्टम (3kW Solar Panel System) सर्वाधिक घरों में प्रयोग किया जाने वाला सोलर सिस्टम है, ज्यादातर घरों में 1 महीने में बिजली की खपत 450 यूनिट तक रहती है। ऐसे में 3kW सोलर सिस्टम (3kW Solar System) से बिजली की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है, एवं बिजली बिल को जीरो किया जा सकता है। सबसे सस्ते में ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित किया जाता है, क्योंकि इस प्रकार के सोलर सिस्टम पर सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जाती है।

3kW सोलर पैनल सिस्टम

सोलर सिस्टम को स्थापित करने से पहले सबसे जरूरी होता है कि घर में बिजली की खपत की सही जानकारी हो, तभी सही क्षमता के सोलर सिस्टम को स्थापित भी किया जा सकता है। 3kW सोलर पैनल से हर दिन 15 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है। सोलर सिस्टम के प्रकार के अनुसार ही उपकरणों का प्रयोग सिस्टम में किया जाता है। इस सिस्टम से घर में प्रयोग किये जाने वाले लगभग सभी प्रकार के उपकरणों को चलाया जा सकता है।

3kW सोलर पैनल सिस्टम को लगाने का खर्चा

सोलर सिस्टम के प्रकार के अनुसार ही कुल खर्चे की गणना की जा सकती है:-

  • ऑनग्रिड सोलर सिस्टम: 1.35 लाख से 2 लाख रुपये तक
  • ऑफग्रिड सोलर सिस्टम: 1.60 लाख रुपये से 2.40 लाख रुपये तक
  • हाइब्रिड सोलर सिस्टम: 1.80 लाख से 3 लाख रुपये तक

3kW सोलर पैनल सिस्टम को सस्ते में कैसे लगाएं?

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने पर सब्सिडी प्रदान की जाती है, केंद्र सरकार द्वारा 3kW ऑनग्रिड सोलर सिस्टम (3kW On-grid Solar System) पर 78 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाती है, जबकि ज्यादातर राज्य सरकार द्वारा इसमें 30 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाती है, ऐसे में कुल मिलाकर 1.08 लाख रुपये की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें:सब्सिडी के साथ लगाएं Luminous Solar Panel – अब सोलर सिस्टम लगवाना हुआ बेहद सस्ता

सब्सिडी के साथ लगाएं Luminous Solar Panel – अब सोलर सिस्टम लगवाना हुआ बेहद सस्ता

ऐसे में अगर 3kW के ऑनग्रिड सोलर सिस्टम को लगाने में कुल खर्चा 1.50 लाख रुपये है, तो सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठा कर इस सिस्टम को मात्र 42 हजार रुपये में लगा सकते हैं। इस प्रकार उपभोक्ता आधे से कम कीमत में सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं।

सोलर पैनल सिस्टम से होंगे ये लाभ

  • फ्री बिजली: सोलर सिस्टम को स्थापित करने के बाद बिजली के बिल को जीरो किया जा सकता है ऐसे में आर्थिक बचत होती है। एवं लंबे समय तक फ्री बिजली प्राप्त कर सकते हैं।
  • खर्चा रिकवर: इस सोलर सिस्टम को लगाने के बाद आने वाले 4-5 साल में प्रयोग की जाने वाली बिजली से खर्चे को रिकवर किया जा सकता है।
  • पैसे कमाएं: सोलर सिस्टम में बनने वाली अतिरिक्त बिजली को बेचकर पैसे कमाए जा सकते हैं।

एक बार सही प्रकार से सोलर सिस्टम को लगा देने के बाद आने वाले 20 से 25 साल तक बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है, सोलर सिस्टम पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने में सहायक होता है, क्योंकि यह कोई नुकसान नहीं करते हैं।

यह भी देखें:1KW Solar से चलाइए पंखा, फ्रिज और TV! जानिए ये छोटा सिस्टम कितना बड़ा कमाल कर सकता है

1KW Solar से चलाइए पंखा, फ्रिज और TV! जानिए ये छोटा सिस्टम कितना बड़ा कमाल कर सकता है

0 thoughts on “सिर्फ इतने में घर पर लगाएं 3kW सोलर पैनल – जानिए कैसे”

  1. You have observed very interesting points! ps decent site. “High school is closer to the core of the American experience than anything else I can think of.” by Kurt Vonnegut, Jr..

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें