3HP से 10HP के सोलर पंप को लगाएं कम कीमत में, शानदार ऑफर

सोलर पंप को इंस्टाल करने के बाद यूजर आसानी से सिंचाई कार्य कर सकते हैं। ऐसे उपकरण पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहायक होते हैं।

Published By News Desk

Published on

3HP से 10HP के सोलर पंप को लगाएं कम कीमत में, शानदार ऑफर
3HP से 10HP के सोलर पंप

भारत की सबसे ज्यादा आबादी कृषि पर निर्भर रहती है, कृषि को विकसित ढंग से करने के लिए आधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जा सकता है। इस प्रकार के उपकरणों का प्रयोग करने से किसान के साथ-साथ पर्यावरण को भी लाभ प्राप्त होता है। कृषि में सिंचाई करने के लिए आप 3HP से 10HP के सोलर पंप को इंस्टाल कर सकते हैं। इन्हें सोलर एनर्जी के माध्यम से चलाया जाता है। इन्हें लगाने पर आप सरकारी सब्सिडी भी प्राप्त कर सकते हैं।

3HP से 10HP के सोलर पंप

सोलर पैनल को किसान ऐसे स्थान पर इंस्टाल कर सकते हैं, जहां बिजली का कनेक्शन नहीं रहता है, और जमीन भी बंजर रहती है। पंप से सिंचाई कर के आप जमीन को उपजाऊ कर सकते हैं। उपयुक्त रूप से कृषि क्षेत्र में सिंचाई करने के लिए आप 3HP से 10HP के सोलर पंप को लगा सकते हैं।

3HP से 10HP के सोलर पंप की कीमत

2024 में सोलर पंप की फिटिंग सहित कीमतें इस प्रकार हैं:-

  • 3 एचपी मोटर: ₹120,000 से ₹130,000
  • 5 एचपी मोटर: ₹1,90,000 से ₹2,00,000
  • 7.5 एचपी मोटर: लगभग ₹3,00,000
  • 10 एचपी मोटर: ₹3,50,000 से ₹3,60,000

सोलर पंप को चलाने के लिए सही पैनल का चयन

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

अपने खेत में लगाए गए सोलर पंप को चलाने के लिए आप पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार के सोलर पैनल को लगा सकते हैं, इस प्रकार के सोलर पैनल का उपयोग ज्यादातर सोलर पैनल में किया जाता है। 3HP के सोलर पंप को चलाने के लिए 330 वाट के 10 पैनल जोड़े जा सकते हैं, 5HP के पंप को चलाने के लिए 16 पैनल और 10HP के पैनल को चलाने के लिए 32 पैनल का प्रयोग किया जाता है। आधुनिक तकनीक के मोनोक्रिस्टलाइन पैनल का प्रयोग भी आप कर सकते हैं।

सोलर पंप पर सब्सिडी

केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर से नागरिक को सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी योजना के माध्यम से आर्थिक सहायता प्रदान करती हैं। केंद्र सरकार द्वारा सोलर पंप लगाने के लिए पीएम कुसुम योजना को जारी किया गया है। इस योजना का लाभ उठा कर आप सोलर पंप लगाने पर 50% से 60% तक की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं।

यह भी देखें:50L से कम कैपिसिटी वाले सोलर वाटर हीटर खरीदें, देखें पूरी डिटेल

50L से कम कैपिसिटी वाले सोलर वाटर हीटर खरीदें, देखें पूरी डिटेल

मोटर का प्रकार

सोलर पंप को चलाने के लिए AC और DC प्रकार की मोटर का प्रयोग किया जा सकता है, DC मोटर की कीमत अधिक रहती है, साथ ही इस प्रकार की मोटर की मरम्मत कठिन रहती है। जबकि AC मोटर की कीमत कम रहती है, एवं इन्हें आसानी से प्रयोग किया जा सकता है।

सोलर पंप की सही कंपनी का चयन

सोलर पंप को खरीदते समय सही कंपनी का चयन करना जरूरी है, सोलर पंप को खरीदते समय B ग्रेड और C ग्रेड के सोलर पैनल खरीदने के बचें। केवल विश्वसनीय ब्रांड के सोलर उपकरणों का ही प्रयोग करें। जिसमें से आप ल्युमिनस, विक्रम सोलर, अदानी, हैवल्स आदि के उपकरणों को खरीद सकते हैं। और किसी भी प्रकार के फ्रॉड से बच सकते हैं।

सोलर पंप को लगाकर लंबे समय तक लाभ प्राप्त किया जा सकता है, सरकारी सब्सिडी का लाभ उठा कर कम कीमत में इसे लगाया जा सकता है। सोलर पंप सिस्टम को लगाकर आप बिजली की जरूरतों को भी पूरा कर सकते हैं। और सिंचाई न होने वाले सीजन में आप बिजली को बेच कर पैसे भी कमा सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

यह भी देखें:Solar Water Pump: न बिजली ना टेंशन....सोलर से लाइफटाइम इरीगेशन

Solar Water Pump लगाएं, बिजली की टेंशन खत्म

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें