सोलर AC चलाएं सिर्फ 2 सोलर पैनल से, पूरी जानकारी देखें

सोलर उपकरणों का प्रयोग कर ग्रिड बिजली की निर्भरता को कम किया जा सकता है, ऐसे में कम बिजली का बिल प्राप्त होता है।

Published By News Desk

Published on

सोलर AC चलाएं सिर्फ 2 सोलर पैनल से, पूरी जानकारी देखें
सोलर AC

सोलर सिस्टम के माध्यम से सभी प्रकार के विद्युत उपकरणों को चलाया जा सकता है, क्योंकि ये उपकरण बिजली बिल को भी कम करने में सहायक होते हैं। इनके प्रयोग से लंबे समय तक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सोलर AC (Solar AC) का उपयोग करके गर्मियों से राहत प्राप्त की जा सकती है। सोलर AC सौर ऊर्जा से प्राप्त होने वाली बिजली के माध्यम से चलाए जाते हैं। ऐसे आधुनिक उपकरण नेचर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं।

सोलर AC: गर्मी की छुट्टी

जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं के कारण गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है, ऐसे में बिजली का प्रयोग भी बढ़ रहा है, और गर्मी के कारण पावर कट जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं। इन्हीं समस्याओं का हल सोलर उपकरण हैं। सोलर AC बिना ग्रिड की बिजली की उपलब्धता के सौर ऊर्जा से चलाया जा सकता है। इनका प्रयोग करने से बिजली के बिल को भी कम कर सकते हैं।

सोलर AC को चलाने के लिए घर में सोलर सिस्टम को इंस्टाल करना होता है, जिसमें सोलर पैनल, इंवर्टर और बैटरी का प्रयोग किया जाता है, जिसमें से पैनल द्वारा सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जाती है, जिसे बैटरी में स्टोर कर सकते हैं। एवं इंवर्टर के माध्यम से DC करंट से AC करंट प्राप्त कर सकते हैं।

Solar AC का चयन कैसे करें?

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

घर में सोलर एसी का प्रयोग करने के लिए पहले कमरे के आकार का माप ले लेना चाहिए, छोटे कमरे (80 स्कायर फुट से 120 स्कायर फुट) के लिए 0.5 टन या 1 टन तक के सोलर AC को खरीद सकते हैं। सामान्यतः घरों में 1.5 टन क्षमता के एसी का प्रयोग किया जाता है।

यह भी देखें:WAAREE 6kW सोलर सिस्टम लगाएं कम दाम में, डिटेल जानें

WAAREE 6kW सोलर सिस्टम लगाएं कम दाम में, डिटेल जानें

1 टन AC चलेगा इतने सोलर पैनल से

सोलर पैनल की स्थापना एसी के प्रयोग किये जाने वाले समय पर निर्भर करती है, सामान्यतः अगर आप AC का उपयोग 8 घंटे करते हैं, तो ऐसे में यह 8 यूनिट बिजली का प्रयोग करता है। इस प्रकार सिर्फ AC चलाने के लिए ही 2kW के सोलर पैनल को स्थापित कर सकते हैं। ऐसे में एक घर से लिए 3kW से अधिक क्षमता के सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं, और अन्य विद्युत उपकरणों को भी प्रयोग किया जा सकता है।

सोलर AC की कीमत और वारंटी

भारत सोलर एनर्जी का एक बड़ा बाजार है, यहाँ कई ब्रांड के सोलर एसी उपलब्ध रहते हैं। सोलर पैनल की कीमत उसकी क्षमता पर निर्भर करती है। 1 टन AC को खरीदने पर 1 लाख रुपये से 1.2 लाख रुपये तक का भुगतान करना होता है। सामान्यतः AC की कंपनियों द्वारा 1 साल की वारंटी दी जाती है।

सोलर सिस्टम में सोलर पैनल 25 साल की वारंटी एवं सोलर इंवर्टर पर 5 साल तक की वारंटी उपभोक्ता प्राप्त कर सकते हैं। 3kW क्षमता के सोलर सिस्टम को लगाने पर कुल खर्च लगभग 2 लाख से 2.50 लाख रुपये तक हो सकता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:अलग प्रकार के 800 वाट सोलर पैनल की कीमत की पूरी जानकारी देखें

अलग प्रकार के 800 वाट सोलर पैनल की कीमत की पूरी जानकारी देखें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें