फ्लेक्सिबल सोलर पैनल से घर को बनाएं स्मार्ट – पाएं फ्री बिजली और बचाएं पैसे

सोलर पैनल की विकसित तकनीक फ्लेक्सिबल अब बाजार में देखे जाने लगे हैं, इन सोलर पैनल का प्रयोग घर की दीवारों में किया जा सकता है।

Published By Rohit Kumar

Published on

फ्लेक्सिबल सोलर पैनल से घर को बनाएं स्मार्ट – पाएं फ्री बिजली और बचाएं पैसे
फ्लेक्सिबल सोलर पैनल

सोलर पैनल की सबसे आधुनिक तकनीकों में से एक फ्लेक्सिबल सोलर पैनल (Flexible Solar Panel) का प्रयोग भी किया जाने लगा है, ये सोलर पैनल वजन में हल्के होते हैं, और आसानी से मुड़ जाते हैं। इन सोलर पैनल को उच्च दक्षता के साथ में बनाया गया है, इसका इंस्टालेशन भी आसानी से किया जा सकता है। भविष्य में इस प्रकार के सोलर पैनल का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा घरों में किया जाएगा।

फ्लेक्सिबल सोलर पैनल

पारंपरिक तकनीक से बने सोलर पैनल की तुलना में ये मुड़ने वाले सोलर पैनल लगभग 70% तक हल्के होते हैं, इस सोलर पैनल को घर की दीवारों या किसी अन्य सतह पर आसानी से लगाया जा सकता है। इस प्रकार के सोलर पैनल की दक्षता 22.8% है, पैनल की आसान इंस्टालेशन के कारण इन्हें किसी भी क्षेत्र में प्रयोग किया जा सकता है।

फ्लेक्सिबल सोलर पैनल की विशेषताएं

  • सोलर पैनल का लचीलापन (Flexibility): इन पैनल की सबसे बड़ी विशेषता ही इनकी फ्लेक्सिबिलिटी है, जिस कारण से इनके कई लाभ भी होते हैं, इन्हें किसी भी प्रकार समतल या मुड़ी हुई सतह पर लगाया जा सकता है।
  • पोर्टेबल सोलर पैनल: इन सोलर पैनल का वजन बहुत कम होता है, इसलिए ये पोर्टेबल होते हैं, इन पैनल को दूर के स्थानों में ले जाने में आसानी होती है, और इसमें खर्चा भी कम होता है।
  • कस्टमाइज होने वाले पैनल: ये सोलर पैनल अलग-अलग रंग, साइज़ और डिजाइन में मिल जाते हैं, ऐसे में उपभोक्ता अपनी जरूरत के अनुसार इन्हें खरीद सकते हैं।
  • आसानी से करें इंस्टाल: इन सोलर पैनल को इंस्टाल करने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होती है, न ही किसी भारी उपकरण का प्रयोग किया जाता है। इनके बैक साइड में एडेसिव टेप रहता है, जिससे इन्हें डायरेक्ट दीवार या अन्य सरफेस पर चिपकाया जा सकता है।
  • उच्च दक्षता वाले सोलर पैनल: अभी बाजार में उपलब्ध फ्लेक्सिबल सोलर पैनल की दक्षता 22.8% है। पैनल की इस उच्च दक्षता के कारण ये ज्यादा बिजली जनरेट कर पाते हैं।
  • लंबे समय तक उपयोग: इन सोलर पैनल को लंबे समय तक प्रयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है। इन पर 5400 पास्कल फ्रंट लोड एवं 2400 पास्कल बैक लोड सहने की क्षमता होती है, और पैनल को स्क्रैच-रेसिस्टेंट बनाया गया है।

फ्लेक्सिबल सोलर पैनल की कीमत जानें

अन्य सोलर पैनल की तरह ही इन सोलर पैनल की कीमत भी क्षमता एवं ब्रांड के अनुसार अलग-अलग रहती है, इस प्रकार के सोलर पैनल की कीमत 60 रुपये/वाट रहती है। इनमें से कुछ सोलर पैनल की कीमत इस प्रकार है:-

यह भी देखें:1kW सोलर सिस्टम से फ्री में चलाएं ये बड़े घरेलू उपकरण – बिल हो जाएगा ज़ीरो

1kW सोलर सिस्टम से फ्री में चलाएं ये बड़े घरेलू उपकरण – बिल हो जाएगा ज़ीरो

  • WAAREE 84W (x2)- 6,300 रुपये
  • WAAREE 125W- 8,300 रुपये

इन सोलर पैनल की स्थापना घरेलू उपयोग, व्यावसायिक उपयोग एवं अन्य उपकरणों (वाहनों, बैकपैक्स आदि) में किया जा सकता है, सोलर पैनल की इस तकनीक का प्रयोग कर बिजली का लाभ प्राप्त किया जा सकता है। वारी जैसे ब्रांड द्वारा बनाए गए फ्लेक्सिबल सोलर पैनल पर 5 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 15 साल की आउटपुट वारंटी दी जाती है।

यह भी देखें:WAAREE 1kW Solar Panel: घर बैठे बनाएं बिजलीघर – जानें पूरी कीमत और फायदे

WAAREE 1kW Solar Panel: घर बैठे बनाएं बिजलीघर – जानें पूरी कीमत और फायदे

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें