लिथियम आयन बैटरी या लेड एसिड बैटरी कौन सी खरीदें – Best Solar Battery

Published By SOLAR DUKAN

Published on

प्राकृतिक सौर ऊर्जा का प्रयोग कर बिजली का उत्पादन करना वर्तमान में बहुत प्रचलन में है। सौर ऊर्जा से प्राप्त होने वाली बिजली से प्रत्येक उपभोक्ता ग्रिड की बिजली का प्रयोग कम करता है, जिस से उसे बिजली के बिल में छूट प्राप्त होती है। एवं यह पर्यावरण में प्रदूषण किये बिना ही विद्युत का उत्पादन करता है। लिथियम आयन बैटरी (Lithium Ion Battery) या लेड एसिड बैटरी (Lead Acid Battery) दोनों में से सबसे अच्छी (Best Solar Battery) कौन है? किसका प्रयोग आप घर पर कर सकते हैं एवं किस के क्या फायदे एवं नुकसान हैं? इन सब सवालों की जानकारी इस लेख से आप प्राप्त कर सकते हैं। दोनों बैटरियों को अलग-अलग समझाया गया है।

लिथियम आयन बैटरी या लेड एसिड बैटरी कौन सी खरीदें
लिथियम आयन बैटरी या लेड एसिड बैटरी

इन्वर्टर बैटरी जिसकी सहायता से इन्वर्टर अधिक समय तक कार्य कर सकता है। क्या आप जानते हैं यह कितने प्रकार की होती है। इन्वर्टर बैटरी के प्रकारों की जानकारी के लेख को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

लेड एसिड बैटरी

लेड एसिड बैटरी पहली बैटरी है जिसका प्रयोग द्वितीयक बैटरी के रूप में किया गया। यह एक रिचार्जेबल बैटरी होती है। जिसका प्रयोग बार-बार चार्ज कर के किया जा सकता है। यह एक ऐसी बैटरी है जो रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में परिवर्तित करती है जिसके लिए इसमें लेड ऑक्साइड एवं स्पंज लेड का प्रयोग किया जाता है। इसमें इलेक्ट्रोलाइट के रूप में H2SO4 (सल्फ्यूरिक अम्ल) का प्रयोग किया जाता है। लेड एसिड बैटरी क्या है

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

इस बैटरी के आयतन में ऊर्जा एवं वजन में ऊर्जा के न्यूनतम अनुपात होने पर भी बढ़ी हुई तरंग धाराओं को वितरित करने की क्षमता रखता है। जिस से यह पता चलता है कि इन सेलों में वजन के अनुपात में उच्च मात्रा में शक्ति होती है। यह एक गैल्वेनिक सेल के रूप में कार्य करता है। इस बैटरी में एक सेल या एक से अधिक सेल श्रेणी क्रम में लगे होते हैं। इस बैटरी में फायदे से अधिक नुकसान होता है। फिर भी सस्ता होने की वजह से इसका अधिक प्रयोग किया जाता है। लिथियम आयन बैटरी या लेड एसिड बैटरी की तुलना के लिए विशेषताएं एवं नुकसान:

लेड एसिड बैटरी की विशेषताएं

  • लेड एसिड बैटरी में ट्यूबलर बैटरी का सर्वाधिक प्रयोग किया जाता है।
  • इस बैटरी की कीमत कम होती है।

लेड एसिड बैटरी के नुकसान

  • यह 25o C या 77o F तापमान पर ही अच्छा प्रदर्शन देती है। तापमान बढ़ने पर इसकी बैटरी लाइफ आधी रह जाती है। जैसे 25o C पर इसकी बैटरी लाइफ 10 साल है एवं 33o C पर इसकी बैटरी लाइफ बस 5 साल ही रह जाती है।
  • इस लेड एसिड बैटरी में हर महीने पानी भरना होता है यह तब ही कार्य करती है।
  • इनमें रिसाव (Leakage) होता है जिस कारण इनके अंदर भरा हुआ एसिड बाहर निकलता है।
  • इस बैटरी के टर्मिनल पर कार्बन की जंग लग जाती है, जिस से यह खराब हो सकती है।
  • यह चार्ज होने में लगभग 10 से 15 घंटे का समय लेती है।
  • यह बैटरी बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो जाती है चाहे इसका प्रयोग भी ना किया गया हो।
  • यह वजन में भारी होती हैं। एवं इनकी बिजली संग्रह करने की दक्षता कम होती है।

लिथियम आयन बैटरी

लिथियम आयन बैटरी आधुनिक तकनीक से बनाई गयी बैटरी है। इसे Li-Ion Battery भी कहा जाता है। यह एक रिचार्जेबल बैटरी होती है। इसका नेगेटिव इलेक्ट्रोड कार्बन से बना ग्रेफाइड होता है एवं पॉजिटिव इलेक्ट्रोड कोई धातु ऑक्साइड (जैसे लिथियम कोबाल्ट ऑक्साइड LiCoO2 या लिथियम आयरन फास्फेट LiFePO4) होती है। इसमें इलेक्ट्रोलाइट के रूप में लिथियम सॉल्ट रहता है। इस बैटरी में अलग ऑक्साइड मिलाने पर इसकी कार्यविधि अलग प्रकार की हो जाती है। लिथियम बैटरी क्या है

इसका प्रयोग सोलर सिस्टम में, इलेक्ट्रिक वाहन में, अक्षय ऊर्जा भंडार, एयरोस्पेस, चिकित्सा क्षेत्र, सैन्य क्षेत्र में किया जा रहा है। अनेक प्रकार की उच्च विशेषताओं के साथ यह बैटरी प्रयोग की जाती है। लिथियम आयन बैटरी या लेड एसिड बैटरी की तुलना के लिए विशेषताएं एवं नुकसान:

लिथियम आयन बैटरी की विशेषताएं

  • लिथियम आयन बैटरियों का ऊर्जा घनत्व लेड एसिड बैटरियों से अधिक होता है।
  • इनका वजन कम होता है इन्हें अपने साथ ले जाया जा सकता है।
  • यह बैटरी जल्दी चार्ज हो जाती है। यह चार्ज होने में 2 घंटे से 4 घंटे तक समय लेती है।
  • लिथियम आयन बैटरी लाइफ अधिक होती है।
  • इन बैटरियों की बिजली संग्रह करने की दक्षता लगभग 95% तक होती है।
  • इन्हें मेंटिनेंस की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि इनमें पानी नहीं भरना होता है एवं इनमें लीकेज भी नहीं होता है।

लिथियम आयन बैटरी के नुकसान

  • लिथियम आयन बैटरी में LiCoO2 होने पर बैटरी के अत्यधिक गर्म होने पर या ऑक्सीज़न से तत्वों की अभिक्रिया होने पर इसमें आग लग जाती हैं एवं ब्लास्ट होने का खतरा बना रहता है। LiFePO4 में यह खतरा कम रहता है।
  • LiCoO2 लिथियम आयन बैटरी की तुलना में LiFePO4 बैटरी अधिक सुरक्षित है।
  • इसकी कीमत लेड एसिड बैटरी की तुलना में बहुत अधिक होती है इसकी कीमत 25,000 रूपये से शुरू होती है।

लिथियम आयन बैटरी या लेड एसिड बैटरी कौन सी खरीदें

यदि आप घर के लिए या किसी अन्य स्थान के लिए लिथियम आयन बैटरी या लेड एसिड बैटरी खरीदना चाहते हैं तो यह निर्भर आपकी आवश्यकता एवं बजट पर करता है। यदि आप का बजट सही है तो आपको लिथियम आयन बैटरी LiFePO4 का प्रयोग करना चाहिए। इस पर 10-15 साल की वारंटी कंपनी द्वारा प्रदान की जाती है, इसमें अनेक विशेषताएं हैं।

यह भी देखें:बिना बैटरी के 3 kw सोलर सिस्टम की कीमत जानें

बिना बैटरी के 3 kw सोलर सिस्टम को लगाएं, कीमत जानें

यदि आपका बजट कम है तो आप लेड एसिड बैटरी खरीद सकते हैं। यह भी 4-5 साल तक कार्य कर सकती है। भारत में प्रसिद्ध सोलर बैटरियों (Best Solar Battery in India) में दोनों का ही प्रयोग किया जाता है। लेड एसिड बैटरी कम कीमत की होने के कारण अधिक प्रयोग की जाती है। ल्यूमिनस की सोलर बैटरी की जानकारी जानें।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

लिथियम आयन बैटरी या लेड एसिड बैटरी से सम्बंधित प्रश्न एवं उत्तर

लिथियम आयन बैटरी या लेड एसिड बैटरी में से अधिक कुशल बैटरी कौन सी है?

लिथियम आयन बैटरी या लेड एसिड बैटरी में से अधिक कुशल बैटरी लिथियम आयन बैटरी है। यह अधिक दक्षता से कार्य करती है।

लिथियम आयन बैटरी या लेड एसिड बैटरी में से किस बैटरी की कीमत कम है?

लिथियम आयन बैटरी या लेड एसिड बैटरी में से लेड एसिड बैटरी की कीमत कम है। इसलिए इसे अधिक प्रयोग किया जाता है।

लिथियम आयन बैटरी का अविष्कार किसने किया था?

लिथियम आयन बैटरी का अविष्कार अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन बेनिस्टर गुडनइफ ने 1991 में किया था।

लेड एसिड बैटरी का अविष्कार किसने किया था?

लेड एसिड बैटरी का अविष्कार 1859 में फ़्रांसिसी वैज्ञानिक गेस्टन प्लेंटी ने किया था।

लेड एसिड बैटरी में इलेक्ट्रोलाइट के रूप में किसका प्रयोग किया जाता है?

लेड एसिड बैटरी में इलेक्ट्रोलाइट के रूप में सल्फ्यूरिक एसिड H2SO4 का प्रयोग किया जाता है।

निष्कर्ष

लिथियम आयन बैटरी या लेड एसिड बैटरी में से अपनी आवश्यकतानुसार आप बैटरी खरीद सकते हैं। सोलर बैटरी की कीमत (Best Solar Battery Price) के आधार पर लेड एसिड बैटरी अधिक बिकती है। लेकिन इसके बहुत से नुकसान होते हैं। लिथियम बैटरी अधिक मूल्य की है। इसके लाभ भी अधिक हैं।

यह भी देखें:Aluminium Air Battery क्या होती है

Aluminium Air Battery क्या होती है और इसके क्या फायदे है

0 thoughts on “लिथियम आयन बैटरी या लेड एसिड बैटरी कौन सी खरीदें – Best Solar Battery”

  1. I haven’t checked in here for some time because I thought it was getting boring, but the last several posts are great quality so I guess I will add you back to my everyday bloglist. You deserve it my friend 🙂

    Reply

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें