सबसे ज्यादा बिकने वाली घर के लिए बेस्ट सोलर लाइट

घर एवं बगीचे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सोलर लाइट का प्रयोग किया जा सकता है, साथ ही यह लाइट रात होने पर ऑटोमेटिक ऑन और सुबह बंद भी हो जाती है।

Published By News Desk

Published on

सबसे ज्यादा बिकने वाली घर के लिए बेस्ट सोलर लाइट

सोलर लाइट आउटडोर की लोकप्रियता हाल ही दिनों में तेजी से बढ़ी है, Hardoll 40W सोलर लाइट आउटडोर का प्रयोग आप कर सकते हैं, यह सोलर लाइट घर के आउटडोर, गार्डन को सजाने में मदद कर सकती है, इस प्रकार की सोलर लाइट वाटरप्रूफ होती है, इसलिए इनका प्रयोग कैसे में मौसम में किया जा सकता है।

इस सोलर लाइट को सौर ऊर्जा के माध्यम से संचालित किया जाता है, ऐसे में ग्रिड बिजली के बिल पर इसका किसी प्रकार से कोई लोड नहीं पड़ता है।

Hardoll 40W आउटडोर सोलर लाइट की विशेषताएं

hardoll 40W सोलर लाइट आउटडोर की विशेषताएं इस प्रकार रहती है:-

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

इस प्रकार की सोलर लाइट किट में एक A-क्लास मोनोक्रिस्टलाइन सोलर पैनल प्रदान किया गया है, इस सोलर पैनल की क्षमता 6V/6W रहती है, सोलर पैनल से बनने वाली बिजली के द्वारा ही इस सोलर लाइट को चलाया जा सकता है। इस सोलर पैनल की High energy absorption rate रहता है, जिससे यह सोलर लाइट को कम समय में ही चार्ज कर देता है।

इस सोलर किट में लिथियम आयन बैटरी दी गई है जिसे सोलर पैनल के द्वारा चार्ज किया जाता है। इस बैटरी की क्षमता 3.2V/4000mAh है और बैटरी का प्रयोग पावर बैकअप के लिए किया जाता है। इस बैटरी की सहायता से 12 घंटे तक सोलर लाइट चल सकती है।

hardoll-Acrylonitrile-Butadiene-Styrene-Waterproof
image source: amazon.in

इस सोलर लाइट को IP44 के साथ वाटरप्रूफ बनाया गया है। वाटरप्रूफ होने से इस प्रकार की लाइट का प्रयोग लंबे समय तक किया जाता है, एवं हर प्रकार के मौसम में चलाया जा सकता है, इसमें किसी प्रकार से पानी जमा होने वाली समस्या नहीं होती है।

इस सोलर लाइट को रिमोट द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है, साथ ही यह लाइट रात होने पर ऑटोमेटिक ऑन और सुबह बंद भी हो जाती है। इसमें 54 एलईडी बल्ब लगे होते हैं, जिनसे काफी लाइट होती है।

यह भी देखें:Best Solar lamp

Best Solar lamp: ये हैं मार्केट में सबसे अच्छे सोलर लैम्प, देखें

इस सोलर लाइट में तीन कलर मोड प्रदान किए गए हैं, इसमें सफेद, वॉर्म सफेद एवं डीम सफेद लाइट दी गई है। सोलर लाइट का प्रयोग कर के घर, बगीचे के साथ आउटडोर को सुंदर बनाया जा सकता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Hardoll 40W सोलर लाइट आउटडोर का तकनीकी विवरण

Hardoll 40W सोलर लाइट आउटडोर का तकनीकी विवरण सारणी के अनुसार इस प्रकार है:-

विशेषता विवरण
निर्माता ब्रांड Hardoll
प्रोडक्ट सोलर लाइट
पदार्थ ABS ‎(एक्रिलोनिट्राइल ब्यूटडीन स्टायरीन)
उपयोगिता आउटडोर
पावर सोर्स सौर ऊर्जा
विशेष फीचर वाटरप्रूफ
लाइट सोर्स का प्रकार LED
बल्ब की संख्या 54
प्रोडक्ट का आकार (L x B x H) 18.8 x 18.8 x 6 cm
वजन ‎1.2 किलोग्राम
मॉडल नंबर ‎SCL-40W
ASIN ‎B0CFB6B9SW

यह भी देखें: मोशन वाल सोलर लाइट को अपने घर में स्थापित करें।

सोलर लाइट आउटडोर को ऐसे खरीदें

Hardoll 40W सोलर लाइट आउटडोर को ऑनलाइन माध्यम से आसानी से खरीदा जा सकता है, यदि आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन के द्वारा इसे खरीदना चाहते हैं तो आप hardoll 40W सोलर लाइट आउटडोर एलईडी वाटरप्रूफ गार्डन इंडोर होम सीलिंग लैंप पर क्लिक कर सकते हैं।

इस सोलर लाइट को अमेजन से छूट के साथ खरीदा जा सकता है। इसे आप मात्र 1,344 रुपये में खरीद सकते हैं। एवं अपने गार्डन को सुंदर बना सकते हैं।

यह भी देखें:UTL 1kVA Solar System Combo | Price, Backup, Warranty, Charging Time

UTL 1kVA Solar System Combo | Price, Backup, Warranty, Charging Time

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें