बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

Published By SOLAR DUKAN

Published on

सोलर सिस्टम पर निवेश कर बिजली का उत्पादन करना समझदारी है, क्योंकि इसके माध्यम से कोई भी उपभोक्ता 20 से 25 साल तक निःशुल्क बिजली प्राप्त कर सकता है। और जैसा कि सोलर पैनल पर्यावरण के अनुकूल बिजली का उत्पादन करते हैं तो इस से प्रदूषण जैसी वैश्विक समस्या को भी कम किया जा सकता है।

किसी भी सोलर सिस्टम में सभी उपकरण महत्वपूर्ण होते हैं। बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए, इसकी गणना इस लेख में हम आपको बताएंगें। जिस से आप किसी भी बैटरी को चार्ज करने के लिए सोलर पैनल की संख्या एवं शक्ति दोनों ही जान सकते हैं।

यदि आप अपने घर में सोलर सिस्टम को स्थापित करना चाहते हैं तो इस से पहले आपको अपने घर में बिजली के लोड की जानकारी होनी चाहिए। लोड की जानकारी का लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए
बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

सोलर सिस्टम में बैटरी की आवश्यकता

किसी भी सोलर सिस्टम में बैटरी (Solar Batteries) की आवश्यकता बिजली को संगृहीत करने के लिए होती है। बैटरी में बिजली दिष्ट धारा DC के रूप में संगृहीत रहती है। जिसका प्रयोग करने के लिए बिजली को दिष्ट धारा DC से प्रत्यावर्ती धारा AC में परिवर्तित करने के लिए सोलर इन्वर्टर की आवश्यकता होती है। सोलर बैटरी का प्रयोग ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम एवं हाइब्रिड सोलर सिस्टम को स्थापित करने में किया जाता है।

बैटरी को चार्ज करने की प्रक्रिया

किसी भी सोलर सिस्टम में बैटरी को चार्ज करने के लिए सोलर चार्ज कंट्रोलर (Solar Charge Controller) की आवश्यकता होती है, क्योंकि सोलर चार्ज कंट्रोलर बैटरी की चार्जिंग को बनाये रखता है एवं उन्हें सही स्थिति में रखने के लिए जिम्मेदार होता है। सोलर चार्ज कंट्रोलर द्वारा बैटरी को ओवर चार्जिंग से सुरक्षित रखा जाता है। बैटरी की क्षमता यदि अधिक होगी तो वह अधिक मात्रा में सौर ऊर्जा को संगृहीत करती है।

बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

बैटरी को चार्ज करने से पूर्व उपभोक्ता को बैटरी की क्षमता की जानकारी का होना आवश्यक है, जिसके अनुसार ही वह उसे चार्ज करने के लिए सही सोलर पैनल का प्रयोग कर सकता है। अलग-अलग क्षमता की बैटरी को चार्ज करने के लिए अलग-अलग क्षमता के सोलर पैनल की आवश्यकता होती है। अधिकांश घरों में 100Ah, 150Ah, 200Ah की बैटरियों का प्रयोग किया जाता है। सोलर बैटरी क्या है

बैटरियां C10 एवं C20 रेटिंग की होती हैं, जिनमें सोलर पैनल से C10 रेटिंग की बैटरी को चार्ज किया जा सकता है। C20 बैटरी को चार्ज करने के लिए कम क्षमता के सोलर पैनल चाहिए होते हैं। सोलर बैटरी के प्रकार से भी चार्जिंग का निर्धारण किया जा सकता है। सामान्यतः बैटरियां चार्ज होने में 5 से 10 घंटे का समय प्रयोग करती हैं एवं सोलर पैनल भी लगभग धूप के होने पर 10 घंटे ही बिजली का उत्पादन करते हैं। 1000 वाट (1Kw) के सोलर पैनल एक दिन में 4 से 5 यूनिट बिजली का उत्पादन करते हैं।

100Ah बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

100 Ah 12 वोल्ट की C10 बैटरी के लिए सोलर पैनल की गणितीय कैलकुलेशन करनी होती है।

जैसा की शक्ति = वोल्टेज x धारा होता है तो 100×12 = 1200 वाट। अर्थात बैटरी 1200 वाट क्षमता की शक्ति रखती है। अब उपभोक्ता के क्षेत्र में सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा के समय को औसतन 6 घंटे मान लिया जाये। क्योंकि प्रतिवर्ष सूर्य ऋतुओं के आधार पर कम-ज्यादा मात्रा में ऊर्जा प्रदान कर सकता हैं एवं मौसम द्वारा प्रभावित हो सकता है।

सोलर पैनल की क्षमता = बैटरी की कुल शक्ति/ सूर्य से प्राप्त होने वाली ऊर्जा का औसतन समय। तो 1200/6 = 200 वाट। इस से यह अर्थ निकलता है की 100 Ah की बैटरी को 200 वाट के पैनल से चार्ज किया जा सकता है लेकिन सोलर सिस्टम में ऊर्जा की कुछ क्षति भी होती है। इसलिए इसमें 250 वाट के सोलर पैनल का प्रयोग या 125 वाट के दो सोलर पैनल का प्रयोग किया जा सकता है, जिन्हें समांतर क्रम में जोड़ धारा को बढ़ाया जा सकता है।

150Ah बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

150Ah 12v की C10 बैटरी के लिए सोलर पैनल की गणितीय कैलकुलेशन इस प्रकार है:

150×12 = 1800 वाट (बैटरी की शक्ति/क्षमता)

सोलर पैनल की क्षमता = 1800/6 = 300 वाट। इस से यह कह सकते हैं कि 150 Ah की बैटरी को चार्ज करने के लिए 300 वाट के सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी। लेकिन सोलर सिस्टम में होने वाली ऊर्जा क्षति के कारण उपभोक्ता को 150 Ah की बैटरी को चार्ज करने के लिए 330 वाट के सोलर पैनल का प्रयोग करना चाहिए लेकिन वह 24 वोल्ट बैटरी पर कार्य करता है, इसलिए 165 वाट के 2 सोलर पैनल को समानांतर क्रम में जोड़ कर ऐम्पियर को बढ़ाया जा सकता है एवं वोल्टेज को समान रखा जा सकता है।

200Ah बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

200Ah 12v की C10 बैटरी के लिए सोलर पैनल की गणितीय कैलकुलेशन इस प्रकार है:

200×12 = 2400 वाट (बैटरी की शक्ति/क्षमता), सोलर पैनल की क्षमता = 2400/6 = 400 वाट।

इस से यह कह सकते हैं कि 200 Ah की बैटरी को चार्ज करने के लिए 400 वाट के सोलर पैनल की आवश्यकता पड़ेगी। लेकिन सोलर सिस्टम में होने वाली ऊर्जा क्षति के कारण उपभोक्ता को 200 Ah की बैटरी को चार्ज करने के लिए 450 वाट के सोलर पैनल का प्रयोग करना चाहिए लेकिन वह 24 वोल्ट बैटरी पर कार्य करता है, इसलिए 225 वाट के 2 सोलर पैनल को समानांतर क्रम में जोड़ कर ऐम्पियर को बढ़ाया जा सकता है एवं वोल्टेज को समान रखा जा सकता है।

बैटरी को चार्ज होने में कितना समय लगता है

किसी भी बैटरी को चार्ज होने में कितना समय लगेगा इसका निर्धारण करने के दो मुख्य कारक होते हैं:

  • बैटरी के प्रकार – यदि बैटरी लेड एसिड हो तो वह चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लेती है। एवं यदि बैटरी लिथियम आयन से निर्मित हो तो 2 से 4 घंटे में चार्ज हो जाती है।
  • सूर्य से मिलने वाली ऊर्जा- मौसम खराब होने बादलों की स्थिति होने में पैनलों को उपयुक्त मात्रा में सूर्य से ऊर्जा प्राप्त नहीं होती है जिस कारण में उचित मात्रा में बिजली का उत्पादन नहीं कर सकते हैं। ऐसे में बैटरी अधिक समय में चार्ज होती है या पूरी तरह चार्ज नहीं होती है। ल्यूमिनस की सोलर बैटरी के बारें में जानें।

बैटरी चार्जिंग के लिए सोलर पैनल से सम्बन्धित प्रश्न एवं उत्तर

100Ah बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए?

100Ah बैटरी को चार्ज करने के लिए 250 वाट का सोलर पैनल या 125 वाट के दो सोलर पैनल चाहिए होते हैं।

200Ah बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

200Ah बैटरी को चार्ज करने के लिए 225 वाट के दो सोलर पैनल चाहिए होते हैं क्योंकि 450 वाट का सोलर पैनल 24 वोल्ट प्रदान करता है इसलिए 12 वोल्ट के लिए 225 वाट के सोलर पैनल का प्रयोग करते हैं।

150Ah बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए

150Ah बैटरी को चार्ज करने के लिए 330 वाट सोलर पैनल चाहिए होता है लेकिन 330 वाट का सोलर पैनल 24 वोल्ट प्रदान करता है इसलिए 12 वोल्ट के लिए 165 वाट के दो सोलर पैनल का समानांतर क्रम में प्रयोग करते हैं।

लेड एसिड बैटरी एवं लिथियम एसिड बैटरी चार्ज होने में कितना समय लेती हैं?

लेड एसिड बैटरी चार्ज होने में 8 से 10 घंटे का समय लेती हैं। एवं लिथियम एसिड बैटरी चार्ज होने में 2 से 4 घंटे का समय लेती हैं।

C10 एवं C20 बैटरी क्या हैं?

C10 बैटरी को चार्ज करने के लिए अधिक क्षमता के सोलर पैनल चाहिए होते हैं जब कि C20 बैटरी को कम क्षमता के सोलर पैनल द्वारा चार्ज किया जा सकता है।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आप अपने पास उपलब्ध बैटरी को चार्ज करने के लिए कितने सोलर पैनल चाहिए होते हैं की गणना कर सकते हैं। बैटरी के लिए सोलर पैनल की गणना को बैटरी के चार्जिंग एम्पियर के माध्यम से भी ज्ञात किया जा सकता है। बैटरी को सोलर पैनल से चार्ज करने के लिए सोलर चार्ज कंट्रोलर का प्रयोग करना आवश्यक होता है। इसकी सहायता से बैटरी ओवर चार्जिंग होने पर भी खराब नहीं हो सकती है।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें