सबसे बढ़िया सोलर कॉम्बो पैकेज मात्र ₹1,550 में लगवाएं, जानिए कीमत व पूरा EMI प्लान

अब मात्र 1,550 रूपए EMI में खरीदें इस बेहतरीन सोलर कॉम्बो पैकेज को, यह न केवल आपके बिजली बिल खर्चों की कटौती करता है बल्कि पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करने में भी मदद करता है।

Published By News Desk

Published on

सबसे बढ़िया सोलर कॉम्बो पैकेज मात्र ₹1,550 में लगवाएं, जानिए कीमत व पूरा EMI प्लान
सबसे बढ़िया सोलर कॉम्बो पैकेज मात्र ₹1,550 में लगवाएं, जानिए कीमत व पूरा EMI प्लान

बढ़ते बिजली बिल से परेशान हैं, तो आपके लिए सोलर कॉम्बो पैकेज एक बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि यह न आपके केवल बिजली बिल को कम करता है साथ ही बिजली कटौती में भी कार्य करता है। इस पैकेज में सोलर पैनल, एक बैटरी तथा एक इन्वर्टर आता है। यह सोलर पैकेज आपको कम कीमत पर मिल जाता है जिससे आपकी अधिक बचत होगी। आप इसे ईएमआई पर केवल 1500 रूपए प्रति माह पर खरीद सकते हैं। आपके घर की सभी बिजली आवश्यकताओं को पूरा करके ऊर्जा लागत पर भी महत्वपूर्ण बचत करने में सहायक होता है। तो चलिए जानते हैं इस बढ़िया सोलर कॉम्बो पैकेज के बारे में…….

यह भी पढ़ें- UTL सोलर चार्ज कंट्रोलर (सामान्य रेटिंग) को अपने सोलर सिस्टम में जोड़ें, जानें पूरी जानकारी

सोलर कॉम्बो पैकेज

सोलर कॉम्बो पैकेज सौर ऊर्जा उपकरणों का एक सेट है जिसे लगाकर आप अपने घर अथवा व्यवसाय में बिजली की जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। यह पैकेज बिजली के खर्चों की कटौती करता है तथा पर्यावरण को भी सुरक्षा देता है। यह आपके लिए बहुत अच्छा अवसर है कि आप इसे हर माह 1,550 रुपए EMI पर खरीद सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं। इसे घर पर स्थापित करने पर आपका बिजली बिल बहुत कम आता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर एनर्जी एक स्वच्छ और नवकरणीय ऊर्जा स्रोत है जो सूरज की रोशनी को विद्युत ऊर्जा में बदलता है। यह कार्बन फुटप्रिंट को कम करने में मदद करता है। आपको बता दें सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई है जिसमें सब्सिडी भी प्रदान की जाती है जोकि सोलर पैनल की स्थापना को और अधिक किफायती बनाती है। इसके अलावा कई कंपनियों में EMI का भी ऑप्शन होता है। सोलर कॉम्बो पैकेज में आपको पूरा सेटअप मिल जाता है इसमें, सोलर पैनल, एक इन्वर्टर, एक बैटरी और इंस्टॉलेशन शामिल होता है।

यह भी पढ़ें- अब सोलर पैनल लगाने पर मिलेगी 1,08,000 तक की सब्सिडी, अभी जान लो कैसे

Genus का सबसे अफोर्डेबल तथा शानदार सोलर कॉम्बो पैकेज

Genus भारत की एक कंपनी है जो विद्युत उत्पादनों का निर्माण करती है। यह किफायती और शानदार सोलर कॉम्बो पैकेज बनाती है। यह जो पैकेज है इसमें 150Ah लॉन्ग ट्यूबलर बैटरी शमलित रहती है जिसमें बेहतरीन बैकअप दिया होता है। इस पैकेज को स्थापित करके आप अपने घरों एवं व्यवसायों को बिजली प्रदान करने के लिए उच्च दक्षता, टिकाऊपन तथा लम्बी वारंटी प्रदान करता है। इसमें 1kW का सोलर पैनल तथा एक Surja L सोलर UPS मौजूद रहता है।

यह भी देखें:Solar Rooftop Yojana Form: ऐसे भरें फ्री सोलर पैनल योजना फॉर्म

Solar Rooftop Yojana Form: ऐसे भरें फ्री सोलर पैनल योजना फॉर्म

Genus सोलर कॉम्बो पैकेज की पूरी कीमत 25,000 रूपए है यह कम लागत में बेहतर विकल्प है। इसकी बाजार कीमत की जानकारी दें तो करीबन 40,000 रूपए है। यह पैकेज बिजली के बिलों में बचत करने में सहायक होता है।

Luminous सोलर कॉम्बो पैकेज

Luminous सोलर कॉम्बो पैकेज जिसमें सोलर पैनल, इन्वेर्टर तथा बैटरी का पूरा सेट होता है। घरों एवं व्यवसायों में बिजली प्रदान करने में मदद करता है। यह एक किफायती और टिकाऊ ऊर्जा स्रोत है। इसमें इन्वेर्टर के लिए प्योर साइन वेव टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। बड़ी बैटरी का कार्य बिजली कटौती में होता है यह उस दौरान बेहतर पावर बैकअप प्रदान करती है। यह इन्वर्टर आपको 2 वर्ष की वारंटी के साथ मिल जाता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

इस सोलर कॉम्बो पैकेज का उत्पादन भारत में लीडिंग सोलर एवं इलेक्ट्रिकल उपकरण निर्माता ल्यूमिनस द्वारा किया गया है। आप इसे प्रति माह 1500 रूपए तक की EMI में खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 35,000 रूपए तक है।

लुमिनोस सोलर कॉम्बो पैकेज में उच्च कौशल वाले सोलर पैनल तथा 1100VA सोलर इन्वर्टर शामिल किए जाते है यह 800W तक का लोड हैंडल कर लेते हैं। अपने घर के बिजली बिलों को कम करने के लिए आप इस पैकेज को लगवा सकते हैं।

यह भी देखें:12v और 24v के सोलर पैनल में क्या अंतर है

12v और 24v के सोलर पैनल में अंतर जानें

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें