किसानों के लिए खुशखबरी! सोलर ट्यूबवेल पर मिल रही है 75% सब्सिडी – जानें कैसे उठाएं पूरा फायदा

अगर आप किसान हैं और सिंचाई के लिए डीजल या बिजली के बढ़ते खर्च से परेशान हैं, तो यह मौका आपके लिए है! सरकार दे रही है 75% सब्सिडी सोलर पैनल ट्यूबवेल पर। जानें कौन कर सकता है आवेदन, कैसे मिलेगा लाभ, और किन दस्तावेजों की होगी जरूरत – पूरी जानकारी आगे पढ़ें।

Published By Rohit Kumar

Published on

कृषि भारत का एक प्रमुख और महत्वपूर्ण व्यवसाय क्षेत्र है। जिसमें सिंचाई संबंधित अन्य कार्यों के लिए विद्युत की आवश्यकता होती है। ऐसे में किसानों को भारी बिजली का बिल प्राप्त होता है, साथ ही वे जीवाश्म ईंधन से संचालित होने वाले वाटर पंप का प्रयोग सिंचाई के लिए करते हैं, जो पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है। ऐसे में हरियाणा सरकार राज्य के किसानों को सोलर ट्यूबवेल (Solar Tubewell) के लिए 75% सब्सिडी प्रदान कर रही है।

किसानों के लिए खुशखबरी! सोलर ट्यूबवेल पर मिल रही है 75% सब्सिडी – जानें कैसे उठाएं पूरा फायदा
सोलर ट्यूबवेल पर मिल रही है 75% सब्सिडी

सौर ऊर्जा से संचालित होने वाले सोलर पंप (Solar Pump) पर्यावरण के अनुकूल कार्य करते हैं, ऐसे सोलर पंप किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं करते हैं। इनका प्रयोग कर के किसानों की इलेक्ट्रिक ग्रिड की निर्भरता को कम किया जा सकता है। जिस से वे कम बिजली का बिल प्राप्त करते हैं। ऐसे में आधुनिक तकनीक की सहायता से कृषि का विकास किया जा सकता है।

सोलर ट्यूबवेल पर मिल रही है 75% सब्सिडी

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा यह योजना शुरू की गई है। इस योजना के द्वारा राज्य के किसानों को बिजली एवं जीवाश्म ईंधन से चलने वाले पंपों के बदलने सस्ते एवं पर्यावरण के अनुकूल कार्य करने वाले सोलर ट्यूबवेल का विकल्प प्रदान किया जाएगा। राज्य सरकार की इस योजना के द्वारा किसानों को सोलर पैनल ट्यूबवेल के लिए 75% सब्सिडी प्रदान की जा रही है। ऐसा होने पर किसानों को कृषि में आसानी के साथ ही उनकी आय में वृद्धि एवं खर्च में कमी होगी।

आवेदन की प्रक्रिया

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

राज्य सरकार द्वारा बताया गया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। इस से पहले किसानों को प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत सिंचाई के लिए सोलर सब्सिडी प्रदान की गई है। कृषि में सिंचाई की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप का प्रयोग किया जाना बहुत आवश्यक है। ऐसे में किसानों की सिंचाई संबंधित समस्याओं को भी हल किया जा सकता है।

यह भी देखें:गलती से भी न करें ये काम! इंवर्टर बैटरी में पानी भरते समय लोग कर बैठते हैं ये 3 भयंकर गलतियां

गलती से भी न करें ये काम! इंवर्टर बैटरी में पानी भरते समय लोग कर बैठते हैं ये 3 भयंकर गलतियां

सोलर पैनल ट्यूबवेल के लाभ

सोलर ट्यूबवेल का प्रयोग करने से होने वाले लाभ इस प्रकार हैं:-

  • सोलर ट्यूबवेल सौर ऊर्जा से संचालित होता है, इसे कार्य करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग होता है, जिनके माध्यम से बनने वाली बिजली से सोलर पंप कार्य करता है।
  • सोलर उपकरण पर्यावरण को बिना प्रदूषित किये कार्य करते हैं, ऐसे में सोलर पंप का प्रयोग कर जीवाश्म ईंधन से चलने वाले पंप के प्रयोग को बंद किया जा सकता है। जो भारी मात्रा में पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं।
  • राज्य एवं केंद्र सरकार की सब्सिडी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सोलर पंप को स्थापित किया जा सकता है, जिस से सोलर पंप में होने वाले निवेश में किसान आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
  • सोलर पंप का प्रयोग कर इलेक्ट्रिक ग्रिड से प्राप्त होने वाले बिजली बिल को कम किया जा सकता है। ऐसे में किसानों को आर्थिक लाभ भी प्राप्त होता है।
  • सोलर पैनल पंप पर लगे सोलर पैनल के द्वारा बिजली का उत्पादन कर के नजदीकी विद्युत विक्रेता डिस्कॉम को उसे बेच सकते हैं। किसान इस प्रकार सौर ऊर्जा के माध्यम से आर्थिक रूप से भी मजबूत हो सकते हैं।

कृषि क्षेत्र एवं किसानों के विकास के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग आवश्यक है। ऐसा कर के उन्हें मजबूत किया जा सकता है। सोलर उपकरणों के द्वारा कृषि में सिंचाई कर के किसानों के साथ ही पर्यावरण को भी लाभ प्राप्त होता है। ऐसे में हरित भविष्य की कल्पना की जा सकती है।

यह भी देखें:Battery For Solar Light: सिर्फ इतनी कीमत में मिलेगी दमदार बैटरी, रातभर रोशनी की गारंटी

Battery For Solar Light: सिर्फ इतनी कीमत में मिलेगी दमदार बैटरी, रातभर रोशनी की गारंटी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें