पावर कट के बाद भी चाहिए पावर बैकअप? 50W वाले सोलर पैनल करेंगे आपकी मदद

Published By News Desk

Published on

आज के समय में जहां जीवाश्म ईंधन का प्रयोग अधिक हो रहा है, जिस से पर्यावरण को भारी नुकसान होता है। ऐसे में आवश्यक है कि ऊर्जा को प्राप्त करने के लिए ऐसे स्रोत का प्रयोग किया जाए जो पर्यावरण के अनुकूल ही कार्य करता हो। सौर ऊर्जा के माध्यम से विद्युत ऊर्जा प्राप्त करने के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जा सकता है। क्योंकि सोलर पैनल बिना किसी प्रदूषण को उत्पन्न किए बिजली का उत्पादन करते हैं। 50W वाले सोलर पैनल (50Watt Solar Panel) की जानकारी इस लेख से आप प्राप्त कर सकते है।

50W वाले सोलर पैनल
50W वाले सोलर पैनल

सोलर सिस्टम की स्थापना कर के पावर बैकअप किया जा सकता है। ऐसे में ऐसे क्षेत्र के नागरिक जहां अधिक मात्रा में बिजली की कटौती होती है, ऐसे स्थानों में सोलर सिस्टम की स्थापना वहाँ की आवश्यकता होती है। हमारे द्वारा बताए जाने वाले 50W वाले सोलर पैनल को आप अपने नजदीकी बाजार, ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल से खरीद सकते हैं। एवं उनका प्रयोग अपने घर, दुकान या किसी अन्य स्थान पर भी कर सकते हैं।

यह भी देखें: EMI के माध्यम से सोलर पैनल खरीदने की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।

50W वाले सोलर पैनल

50 वाट के सोलर पैनल के द्वारा आप उचित लोड को संचालित कर इसका प्रयोग लगभग 5 घंटे तक कर सकते हैं। ऐसे में आप 4-5 एलईडी बल्ब, छोटे पंखे एवं मोबाइल चार्जिंग कर सकते हैं। इस सोलर पैनल को अपने सोलर सिस्टम में स्थापित करने से पूर्व आपके पास एक इंवर्टर एवं सोलर बैटरी होनी चाहिए, जिस से आप एक पूर्ण सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं। 50 वाट के सोलर पैनल की जानकारी इस प्रकार है:-

LOOM SOLAR Panel 50 WATT/12 V Mono PERC

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Loom Solar भारत में सोलर उपकरणों का निर्माण करने वाला एक प्रसिद्ध ब्रांड है। इस सोलर पैनल को यूजर्स द्वारा कुशल कार्य-प्रदर्शन के लिए उचित रेटिंग दी गई है, इस सोलर पैनल पर 36 सोलर सेल लगे होते हैं। एवं इस पर एक 12 वोल्ट की बैटरी जोड़ी जा सकती है। इस सोलर पैनल की कीमत लगभग 3,000 रुपये है। इस पर 5 वर्ष की प्रोडक्ट वारंटी एवं 25 वर्ष की कार्य प्रदर्शन वारंटी उपभोक्ता को प्रदान की जाती है। Loom सोलर पोर्टल में देखें।
LOOM SOLAR Panel 50 WATT/12 V Mono PERC

Microtek Solar Panel MTK 50Watt 12V

माइक्रोटेक भारत में सोलर उपकरणों का निर्माण करने वाली एक प्रसिद्ध एवं विश्वसनीय कंपनी है। इस ब्रांड द्वारा निर्मिट 50 वाट का सोलर पैनल पॉलीक्रिस्टलाइन प्रकार का होता है। इस सोलर पैनल में सोलर सेलों की संख्या 36 होती है। यह सोलर पैनल 12 वोल्ट की बैटरी से जोड़ा जा सकता है। इस सोलर पैनल का प्रयोग ऑनग्रिड एवं ऑफग्रिड दोनों ही प्रकार के सोलर सिस्टम में किया जा सकता है। इस सोलर पैनल की कीमत लगभग 2,500 रुपये है।
Microtek Solar Panel MTK 50Watt 12V

CS Clare Solar Panel 50W

यह एक उच्च दक्षता वाला सोलर पैनल है। जिसका प्रयोग कर एक कुशल सोलर सिस्टम स्थापित किया जा सकता है। इस सोलर पैनल में ‎Tempered Glass, एल्यूमिनियम, Monocrystalline Silicon का प्रयोग किया जाता है। यह सोलर पैनल खराब मौसम एवं कम धूप में भी बिजली का उत्पादन करने में सक्षम होता है। इस सोलर पैनल की कीमत लगभग 2,500 रुपये है। इस सोलर पैनल पर निर्माता ब्रांड द्वारा 5 साल की कार्य-प्रदर्शन वारंटी प्रदान की जाती है।
CS Clare Solar Panel 50W

Zun Solar 50W 12 Volt Mono PERC Solar Panels

Zun pulse ब्रांड का यह सोलर पैनल निर्माता ब्रांड द्वारा Carat 24 ZR सीरीज के अंतर्गत रखा गया है। यह सोलर पूर्ण रूप से Made in India प्रोडक्ट है। इस सोलर पैनल को कुशल एवं मजबूत डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें PERC तकनीक का प्रयोग किया गया है। जिस से सोलर पैनल के द्वारा उच्च दक्षता प्राप्त होती है। इस सोलर पैनल की कीमत लगभग 2,500 रुपये है। Zun Solar 50W 12 Volt Mono PERC Solar Panels

नोट: उपरोक्त जानकारी में बताई गई कीमत ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से ली गई हैं। यह कीमत आपके नजदीकी बाजार एवं खरीदारी की प्लेटफॉर्म के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है। हमारे द्वारा लेख में दी गई कीमतें औसतन हैं।

50W वाले सोलर पैनल से संबंधित प्रश्न एवं उत्तर

भारत में सबसे सस्ते 50 वाट के सोलर पैनल की कीमत कितनी है?

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
यह भी देखें:solar se cooler: कूलर चलाने के लिए कितने वाट के सोलर पैनल चाहिए

solar se cooler: कूलर चलाने के लिए कितने वाट के सोलर पैनल चाहिए

भारत में सबसे सस्ते सोलर पैनल की कीमत लगभग 2,500 रुपये तक है।

50 वाट के सोलर पैनल से बनने वाली बिजली से क्या-क्या चला सकते हैं?

50 वाट के सोलर पैनल से बनने वाली बिजली से 4-5 LED बल्ब, छोटा पंखा एवं मोबाइल चार्ज कर सकते हैं।

50 वाट के सोलर पैनल का निर्माण करने वाले ब्रांड कौन-कौन हैं?

50 वाट के सोलर पैनल का निर्माण करने वाले ब्रांड LOOM SOLAR, Microtek, CS Clare Solar एवं Zun Solar हैं।

सोलर सिस्टम में पावर बैकअप कैसे किया जा सकता है?

सोलर सिस्टम में पावर बैकअप के लिए सोलर बैटरी का प्रयोग किया जाता है।

इस प्रकार आप 50 वाट के सोलर पैनल की विशेषताएं एवं कीमत की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एवं पावर बैकअप का लाभ फ्री में प्राप्त करने के लिए सोलर सिस्टम में निवेश कर सकते हैं। सोलर सिस्टम की सहायता से आप पर्यावरण को सुरक्षित रखने में सहायक होते हैं।

यह भी देखें:सोलर पैनल खरीद रहे हैं? तो इन बातों का रखें ध्यान

सोलर पैनल खरीद रहे हैं? तो इन बातों का रखें ध्यान

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें