भारत की टॉप सोलर कंपनियों के पैनल पर मिल रही जबरदस्त डील – बिजली का बिल हो जाएगा जीरो

मेड इन इंडिया सोलर पैनल को खरीदने से आप उनका लाभ लंबे समय तक उठा सकते हैं। क्योंकि ऐसे में वारंटी और सर्विसिंग सही से कर सकते हैं।

Published By Rohit Kumar

Published on

भारत की टॉप सोलर कंपनियों के पैनल पर मिल रही जबरदस्त डील – बिजली का बिल हो जाएगा जीरो
भारत की टॉप सोलर कंपनियों के पैनल पर मिल रही जबरदस्त डील

सोलर पैनल का प्रयोग कर के सौर ऊर्जा से बिजली बनाई जाती है, इनके प्रयोग से पर्यावरण को भी स्वच्छ एवं सुरक्षित रखा जा सकता है। भारत की टॉप सोलर पैनल कंपनियों के सोलर पैनल को खरीद कर आप एक कुशल सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं। घर के लिए टॉप क्वालिटी के सोलर पैनल को खरीदना चाहिए, ऐसे में आप अपनी बिजली की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

भारत की टॉप सोलर पैनल कंपनियों के सोलर पैनल

भारत में सोलर पैनल का निर्माण करने वाले कई ब्रांड हैं, इनमें से आप टॉप सोलर पैनल को बनाने वाले ब्रांड की जानकारी देख सकते हैं। आप अपने घर के लिए निम्न कंपनियों के सोलर पैनल खरीद सकते हैं:-

यह भी देखें:UTL एलईडी रिचार्जेबल टॉर्च से पाएं दो तरफ प्रकाश, यहाँ जानें पूरी जानकारी

UTL रिचार्जेबल टॉर्च देती है दोनों तरफ रोशनी, जानें पूरी जानकारी

टाटा पावर सोलर (Tata Power Solar)

  • गुणवत्ता: टाटा पावर सोलर उच्च गुणवत्ता के मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन पैनल बनाए जाते हैं।
  • वारंटी: 10-12 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी और 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी इनके द्वारा दी जाती है।
  • मेड इन इंडिया: टाटा पावर सोलर एक भारतीय कंपनी है, इनके सोलर पैनल अपनी विश्वसनीयता के लिए जाने जाते हैं।

विक्रम सोलर (Vikram Solar)

  • गुणवत्ता: विक्रम सोलर द्वारा उच्च प्रदर्शन वाले मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का निर्माण किया जाता है।
  • वारंटी: 10-12 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी एवं 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी इनके द्वारा प्रदान की जाती है।
  • मेड इन इंडिया: विक्रम सोलर भी एक भारतीय कंपनी है।

WAAREE Energies

  • गुणवत्ता: वारी एनर्जी उच्च गुणवत्ता के पॉलीक्रिस्टलाइन और मोनोक्रिस्टलाइन पैनल बनाती है।
  • वारंटी: 10-12 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी और 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी दी जाती है।
  • मेड इन इंडिया: वारी एनर्जी भी एक भारतीय कंपनी है, जो सोलर पैनल की अच्छी गुणवत्ता के लिए प्रसिद्ध है।

Loom Solar

  • गुणवत्ता: लूम सोलर के पैनल में मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन टेक्नोलॉजी शामिल रहती है।
  • वारंटी: 10 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी और 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी कंपनी देती है।
  • मेड इन इंडिया: लूम सोलर एक भारतीय कंपनी है, जो छोटे और बड़े सोलर सिस्टम्स के लिए फेमस है।

Adani Solar

  • गुणवत्ता: अदानी सोलर के पैनल्स में उच्च गुणवत्ता की मोनोक्रिस्टलाइन और पॉलीक्रिस्टलाइन सेल्स होती हैं।
  • वारंटी: 10-12 साल की मैन्युफैक्चरिंग वारंटी और 25 साल की परफॉर्मेंस वारंटी ये उपभोक्ता को देते हैं।
  • मेड इन इंडिया: अदानी सोलर भी एक भारतीय कंपनी है, जो अपनी विश्वसनीयता और गुणवत्ता के लिए जानी जाती है।
SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर पैनल को स्थापित कर के प्रदूषण मुक्त बिजली का उत्पादन कर सकते हैं, सोलर पैनल को लगाने के लिए सरकार द्वारा भी नागरिकों को सब्सिडी योजना के माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। सोलर पैनल के महत्व को समझते हुए ही सरकार सहायता प्रदान करती है।

यह भी देखें:Battery For Solar Light: सिर्फ इतनी कीमत में मिलेगी दमदार बैटरी, रातभर रोशनी की गारंटी

Battery For Solar Light: सिर्फ इतनी कीमत में मिलेगी दमदार बैटरी, रातभर रोशनी की गारंटी

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें