2HP से 10HP की सोलर ट्रॉली से चलाएं घर की सभी डिवाइसें, पूरी डिटेल देखें

क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 2HP से 10HP की सोलर ट्रॉली आपके घर की सभी डिवाइसें चला सकती है? एसी, फ्रिज, पंखा, लाइट से लेकर वॉशिंग मशीन तक सबकुछ बिना रुकावट। बिजली कटौती की टेंशन खत्म और बिजली बिल शून्य। अभी जानें पूरी डिटेल और पाएं घर में मिनी पावर प्लांट जैसी सुविधा।

Published By Rohit Kumar

Published on

2HP से 10HP की सोलर ट्रॉली से चलाएं घर की सभी डिवाइसें, पूरी डिटेल देखें
2HP से 10HP की सोलर ट्रॉली से चलाएं घर की सभी डिवाइसें, पूरी डिटेल देखें

बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए सोलर उपकरणों की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है, आज के समय में आधुनिक तकनीक के सोलर उपकरण बाजारों में उपलब्ध हो गए हैं। ऐसे ही आधुनिक प्रयोग उपकरणों का प्रयोग करने के लिए 2HP से 10HP की सोलर ट्रॉली का उपयोग कर सकते हैं। इस ट्रॉली की सहायता से घर में चलाए जाने वाली सभी उपकरणों को भी चलाया जा सकता है, और इस एडवांस उपकरण से लाभ प्राप्त किया जाता है।

2HP से 10HP की सोलर ट्रॉली

इस ट्रॉली का प्रयोग करके रात के समय में भी किसान सिंचाई कार्य कर सकते हैं। 2HP से 10HP की सोलर ट्रॉली को मल्टीपर्पज के लिए बनाया गया है। इसके द्वारा घर में प्रयोग किए जाने वाले फ्रिज, कूलर, एसी और भी उच्च लोड वाले उपकरणों को चलाया जा सकता है। सोलर ट्रॉली का प्रयोग मुख्यतः किसानों द्वारा किया जाता है, क्योंकि यह ट्रॉली कृषि क्षेत्र में सिंचाई करने के लिए बिजली का उत्पादन करने का काम करती है।

सोलर ट्रॉली का कृषि में लाभ

कृषि क्षेत्र में सिंचाई के लिए सोलर पंप ट्रॉली का प्रयोग किया जाता है, यह सौर ऊर्जा के माध्यम से पानी को पंप करने का काम करती है, साथ ही इसमें लगे सोलर पैनल सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन करते हैं। सोलर ट्रॉली में सोलर पैनल,बैटरी एवं पंप लगा रहता है। ऐसे में इसके प्रयोग से बिजली की सभी आवश्यकतों की पूर्ति की जा सकती है।

यह भी देखें:1HP Solar Water Pump की कीमत जानें, फसलों को मिलेगा फ्यूलमुक्त पानी

1HP Solar Water Pump की कीमत जानें, फसलों को मिलेगा फ्यूलमुक्त पानी

सोलर ट्रॉली से होने वाले लाभ

  • बिजली बचत: सौर ऊर्जा से बिजली बनाने के लिए पैनल लगे होते हैं, इस बिजली का उपयोग करके ग्रिड बिजली की डिपेंडेंसी को कम किया जा सकता है और बिजली बिल से राहत प्राप्त की जा सकती है।
  • सिंचाई के लिए बेस्ट: इस ट्रॉली के प्रयोग से दिन या रात किसी भी समय कृषि क्षेत्र में सिंचाई कर सकते हैं, दिन के समय पैनल से बनने वाली डायरेक्ट बिजली से और रात के समय में बैटरी में स्टोर बिजली से सिंचाई की जा सकती है।
  • पोर्टेबल: सोलर ट्रॉली में टायर लगे होते हैं, ऐसे में इन्हें आसानी से अपने साथ ले जा सकते हैं, इसलिए ही इसे घर में बिजली की जरूरतों को पूरा करने के लिए और कृषि में सिंचाई दोनों के लिए ही प्रयोग कर सकते हैं।
  • पर्यावरण को लाभ: इनके प्रयोग से किसी प्रकार का प्रदूषण उत्पन्न नहीं होता है, ऐसे में ये पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुरक्षित रखने में सहायक होते हैं।

सोलर पंप के लिए ट्रॉली की स्थापना

  • सोलर ट्रॉली को इस प्रकार स्थापित करें कि इस पर सही से सूर्य का प्रकाश पड़े।
  • सोलर पैनल को सही दिशा एवं कोण में स्थापित करना चाहिए।
  • वाटर पंप को पानी के स्रोत से कनेक्ट करें, एवं बैटरी को सही से कनेक्ट करें।

इस प्रकार सोलर सिस्टम को स्थापित करें एवं अब उनकी टेस्टिंग करें। इसमें सोलर पैनल पर जमा होने वाली धूल को साफ रखे जिससे सूर्य का प्रकाश सही से पैनल पर पड़े, और वह क्षमता के अनुसार बिजली का उत्पादन करे। इसके लिए केंद्र सरकार की योजना एवं अन्य राज्य स्तरीय योजनाओं का आवेदन किया जा सकता है।

यह भी देखें:3 व 5 एचपी वाले सोलर पंप लगाने पर मिलेगी 2.38 लाख तक की सब्सिडी, कैसे करना होगा अप्लाई, जानें 

3 व 5 एचपी वाले सोलर पंप लगाने पर मिलेगी 2.38 लाख तक की सब्सिडी, कैसे करना होगा अप्लाई, जानें 

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें