Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत

Published By SOLAR DUKAN

Published on

बिजली के अधिक बिल से अधिकांश उपभोक्ता परेशान रहते हैं। और कई स्थानों पर बिजली कुछ ही घंटों से लिए प्रदान की जाती है। ऐसे में उन्हें सोलर पैनल का प्रयोग कर बिजली का उत्पादन करना चाहिए। सोलर सिस्टम शुरुआत में महंगा लग सकता है लेकिन इस से होने वाले लाभ अगले 20-25 सालों तक आपको प्राप्त होते रहेंगें।

Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत (Luminous 5 Kw Solar System Price) भी अधिक लग सकती है, लेकिन इसका प्रयोग कर आप बिजली के बिल का भुगतान करने की बजाय आप को रूपये प्राप्त हो सकते हैं। 5 किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल का प्रयोग घर में, व्यवसायिक कारखानों में आदि जगह किया जाता है।

Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत
Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत

ल्यूमिनस के सोलर पैनल की दक्षता कितनी होती है? ल्यूमिनस कितने प्रकार के सोलर पैनलों का निर्माण करता है? यदि आप ल्यूमिनस के सोलर पैनल का प्रयोग कर प्लांट स्थापित करना चाहते हैं तो ल्यूमिनस के सोलर पैनलों से सम्बंधित लेख को यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम

ल्यूमिनस के 5 किलोवाट क्षमता के सोलर सिस्टम को घर पर स्थापित करने से पूर्व बिजली के लोड की जानकारी का पता होना आवश्यक होता है। यदि आपके घर में सोलर प्रतिदिन 20 से 22 यूनिट बिजली का प्रयोग किया जाता है, तो आप 5 किलोवाट का सोलर सिस्टम स्थापित कर सकते हैं। इसके द्वारा प्रतिदिन लगभग 20 यूनिट से 25 यूनिट बिजली का उत्पादन किया जाता है।

Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम को ऑन ग्रिड या हाइब्रिड सोलर सिस्टम बनाने के अधिक लाभ हैं। इसमें पावर ग्रिड के साथ बिजली का आयात-निर्यात किया जाता है। Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम में ल्यूमिनस सोलर पैनल, ल्यूमिनस सोलर इन्वर्टर, ल्यूमिनस सोलर बैटरी, ल्यूमिनस सोलर चार्ज कंट्रोलर का प्रयोग किया जाता है। Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत को इसके द्वारा ही निर्धारित किया जा सकता है।

ल्यूमिनस सोलर पैनल

ल्यूमिनस के 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित करने में ल्यूमिनस के पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल का प्रयोग किया जा सकता है। दोनों प्रकार के सोलर पैनलों की दक्षता अलग-अलग होती है। पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत कम होती है। जबकि अधिक दक्षता के मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल की कीमत अधिक होती है। ल्यूमिनस सोलर पैनल - Luminous Solar Panel

  • यदि 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग किया जाये तो 330 वाट या 335 वाट के सोलर पैनलों का प्रयोग कर सकते हैं जिनकी संख्या 15 तक हो सकती है। इस प्रकार के सोलर पैनल की कीमत लगभग 3 लाख रूपये तक हो सकती है।
  • यदि ल्यूमिनस 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल का प्रयोग किया जाये तो 540 वाट या 550 वाट के 10 सोलर पैनल का प्रयोग किया जा सकता है। जिनकी कुल कीमत लगभग 4 लाख रूपये तक हो सकती है।

ल्यूमिनस सोलर इन्वर्टर

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में उच्च दक्षता का सोलर इन्वर्टर ही प्रयोग किया जा सकता है। 5 किलोवाट के सोलर सिस्टम को हाइब्रिड करने के लिए सोलर चार्ज कंट्रोलर का प्रयोग किया जाता है। MPPT टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाये गए ल्यूमिनस पावर के इन्वर्टर यह कार्य कर सकते हैं। ल्यूमिनस सोलर इन्वर्टर क्या है

  • यदि ल्यूमिनस के सोलर सिस्टम को ऑफ ग्रिड किया जाये तो इसमें Solar NXE 5 KVA इन्वर्टर का प्रयोग किया जा सकता है। यह सोलर चार्ज कंट्रोलर के माध्यम से ही इस सिस्टम में कार्य कर सकता है। इसकी कीमत लगभग 60 हजार रूपये है।
  • यदि ल्यूमिनस के 5 किलोवाट सोलर सिस्टम को ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम किया जाये तो इसमें Solar Grid Tie Inverter Nxi 150 का प्रयोग किया जा सकता है। इस इन्वर्टर की कीमत 1 लाख 10 हजार रूपये है। यह MPPT तकनीक से बनाया गया सोलर इन्वर्टर है।

ल्यूमिनस सोलर बैटरी

5 किलोवाट के सोलर सिस्टम में आवश्यकता के अनुसार बैटरियों का प्रयोग किया जा सकता है। सोलर बैटरियों को ऑफ ग्रिड सोलर सिस्टम या हाइब्रिड सोलर सिस्टम स्थापित करने में ही प्रयोग किया जा सकता है। अधिक क्षमता के सोलर पैनल में 48 वोल्ट की बैटरी का प्रयोग किया जाता है। ल्यूमिनस सोलर बैटरी

ल्यूमिनस द्वारा ट्यूबलर टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर बैटरियों का प्रयोग किया जाता है। सोलर बैटरियों को सोलर पैनल के प्रकार के आधार पर प्रयोग किया जा सकता है। बैटरियों में संगृहीत की जाने वाली विद्युत ऊर्जा दिष्ट धारा DC के रूप में होती है।

  • यदि इस सोलर सिस्टम में ल्यूमिनस पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग किया जाये तो 150 Ah क्षमता की 4 बैटरियों को स्थापित कर सकते हैं। जिनकी कीमत लगभग 80 हजार रूपये हो सकती है।
  • यदि 5 Kw के सोलर सिस्टम में ल्यूमिनस मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल का प्रयोग किया गया है तो ऐसे में 200 वाट की 4 सोलर बैटरियों का प्रयोग सोलर सिस्टम में कर सकते हैं। जिनकी कुल कीमत लगभग 1.20 लाख रूपये तक है।

Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत

ल्यूमिनस भारत में सोलर उपकरण का निर्माण करने वाली एक प्रसिद्ध कम्पनी है। Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत सोलर सिस्टम के प्रकार एवं सोलर पैनलों पर निर्भर करती है। उच्च दक्षता के उपकरण की कीमत भी उच्च रहती है।

Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत को नीचे दी गयी सारणी के अनुसार समझा जा सकता है। सारणी में दी गयी कीमतें Luminous Power की आधिकारिक वेबसाइट और अन्य ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म की कीमतों के अनुपात में दी गयी हैं। यह कीमतें समय के साथ काम या ज्यादा हो सकती हैं। इनमें सभी प्रकार के टैक्स जोड़ दिए गए हैं। Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत इस प्रकार हैं:

ल्यूमिनस पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल के अनुसार:

सोलर सिस्टम में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण कीमत (रूपये में)
ल्यूमिनसपॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल3 लाख
ल्यूमिनस Solar NXE 5 KVA इन्वर्टर 60 हजार
ल्यूमिनस सोलर बैटरी (150Ahx4) 80 हजार
अन्य 30 हजार
कुल 4.50 लाख

ल्यूमिनस मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल के अनुसार:

सोलर सिस्टम में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण कीमत (रूपये में)
ल्यूमिनस मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल4 लाख
ल्यूमिनस Solar Grid Tie Inverter Nxi 150 1.10 लाख
ल्यूमिनस सोलर बैटरी (200Ahx4)1.20 लाख
अन्य 30 हजार
कुल 6.50 लाख

यदि आपके घर में बिजली का लोड प्रतिदिन 18 यूनिट तक रहता है तो आप ल्युमिनस के 4 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं। ल्यूमिनस के 4 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत की जानकारी के लिए लेख पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम FAQs

Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत कितनी होगी? यदि सोलर सिस्टम में पोलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग किया गया हो।

Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत लगभग 4.50 लाख से 5 लाख रूपये तक होगी। यदि सोलर सिस्टम में पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग किया गया हो।

Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत कितनी होगी? यदि सोलर सिस्टम में मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल का प्रयोग किया गया हो।

Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत 5.50 लाख से 6.50 लाख रूपये तक होगी। यदि सोलर सिस्टम में मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल का प्रयोग किया गया हो।

Luminous 5 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत कितनी होगी?

Luminous 5 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत यदि पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल हो तो कीमत लगभग 3 लाख रूपये तक है। एवं यदि मोनो PERC हाफ कट सोलर पैनल हों तो 4 लाख रूपये हो सकती है।

Luminous 5 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत कितनी होगी?

Luminous 5 किलोवाट ऑन ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत लगभग 5.50 लाख रूपये तक होगी।

निष्कर्ष

Luminous 5 किलोवाट सोलर सिस्टम लगवाने की कीमत की जानकारी इस लेख में प्रदान की गयी है। 5 किलोवाट के सोलर पैनल से घर में एसी, मोटर जैसे अधिक बिजली का प्रयोग करने वाले उपकरणों को भी संचालित किया जा सकता है।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें