बिना पैसे खर्च किए पाएं सोलर पैनल और 15 साल तक फ्री मेंटेनेंस

सरकार की नई स्कीम के तहत अब आपके घर की छत पर बिल्कुल मुफ्त सोलर पैनल लगाए जा सकते हैं! इतना ही नहीं, अगले 15 साल तक उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी कंपनी की होगी। जानिए किन राज्यों या शहरों में मिलेगी यह सुविधा, कौन कर सकता है आवेदन और कैसे मिलेगा इस योजना का पूरा लाभ।

Published By Rohit Kumar

Published on

बिना पैसे खर्च किए पाएं सोलर पैनल और 15 साल तक फ्री मेंटेनेंस
सोलर पैनल

जीवाश्म ईंधन के द्वारा बिजली उत्पादन करने की प्रक्रिया में बहुत सा प्रदूषण उत्पन्न होता है, जो आज के समय में ग्लोबल वार्मिंग एवं जलवायु परिवर्तन का कारण बन रहा है। गर्मियों के समय में बिजली की आवश्यकता बढ़ जाती है। ऐसे में बिजली बिल का भारी लोड नागरिकों को चुकाना पड़ता है। छत पर फ्री में लगेंगे सोलर पैनल, 15 साल कंपनी करेगी रखरखाव इसकी जानकारी आप इस लेख से प्राप्त कर सकते हैं।

केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में राज्य प्रशासन द्वारा नागरिकों के घर पर फ्री में सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं। सोलर पैनल के माध्यम से बिजली का उत्पादन कर बिजली के बिल को कम किया जाएगा। साथ ही प्रशासन द्वारा लगाए जाने वाले इन सोलर पैनल के रख-रखाव की जिम्मेदारी 15 साल तक सोलर कंपनी की ही रहेगी।

छत पर फ्री में लगेंगे सोलर पैनल

CREST (चंडीगढ़ रिन्‍यूवेबल एनर्जी साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रमोशन सोसाइटी ) द्वारा फ्री सोलर पैनल लगाने की योजना द्वारा नागरिक अपने घरों में सोलर पैनल लगा सकते हैं। इसमें CREST द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन एवं युवसत्ता NGO के साथ मिलकर आयोजित कार्यक्रम में 50 रेजिडेंस वेल्फेयर सोसाइटियों के पदाधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा इस योजना को शुरू करने का लक्ष्य राज्य की सौर ऊर्जा क्षमता को बढ़ाना है, जिसके लिए अधिक से अधिक घरों में सोलर पैनल स्थापित कर के बिजली का उत्पादन किया जाएगा। जिसके लिए कम से कम 5 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल नागरिकों के घरों की छतों में फ्री में लगाया जाएगा।

कंपनी द्वारा लगाए जाएंगे सोलर पैनल

केंद्र शासित प्रदेश के राज्य प्रशासन द्वारा बताया गया है कि इस योजना में कंपनी द्वारा सोलर पैनल लगाए जाएंगे। नागरिकों को अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए किसी प्रकार के रुपये नहीं देंगे होंगे। चंडीगढ़ राज्य प्रशासन द्वारा सोलर कंपनी को सब्सिडी के द्वारा पैसे दिए जाएंगे। ऐसा होने पर आप अपने घर की छत पर फ्री सोलर पैनल स्थापित कर सकते हैं।

यह भी देखें:Green Energy और Clean Energy में क्या फर्क है?

Green Energy और Clean Energy में क्या फर्क है?

सोलर पैनल लगने से बिजली का रेट

फ्री में सोलर पैनल लगाने वाली कंपनी को राज्य प्रशासन द्वारा सब्सिडी दी जाएगी। इन सोलर पैनल से बनने वाली बिजली का लाभ आप प्राप्त कर सकते हैं। ऐसा होने पर बिजली के उपभोक्ताओं को 3.50 रुपये प्रति यूनिट के अनुसार बिजली बिल का भुगतान करना होगा। जो कि सामान्यतः 5 रुपये से 7 रुपये प्रति यूनिट तक रहता है।

इस योजना में लगाए जाने वाले सोलर पैनल से प्राप्त बिजली के बिल का भुगतान नागरिक को हमेशा नहीं करना होगा, यह सीमित समय तक के लिए आप से लिया जाएगा, जैसे ही आपके द्वारा लगाए गए सोलर पैनल की कीमत कंपनी द्वारा लगाए जाने वाले सोलर पैनल की कीमत के बराबर हो जाएगी। आप से बिजली का बिल नहीं लिया जाएगा।

15 साल कंपनी करेगी रखरखाव

योजना में लगाए जाने वाले सोलर जिस कंपनी के द्वारा स्थापित किये जाएंगे, वह सोलर पैनल की देखभाल अगले 15 साल तक करेगी। योजना का लाभ उठाने के लिए आपको अपने घर की छत पर 5 किलोवाट या उस से अधिक क्षमता के सोलर पैनल को स्थापित करना होगा। जिसके लिए आप योजना से संबंधित नजदीकी कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

सोलर पैनल की स्थापना फ्री में करने के लिए आप चंडीगढ़ प्रशासन की इस योजना का लाभ जरूर उठायें। एवं गर्मियों में सोलर पैनल से बनने वाली बिजली का प्रयोग कर अपने बिजली बिल को कर करें। सोलर सिस्टम के द्वारा आप लंबे समय तक बिजली प्राप्त कर सकते हैं, एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकते हैं। क्योंकि सोलर सिस्टम में प्रयोग होने वाले प्रत्येक उपकरण द्वारा पर्यावरण के अनुकूल ही बिजली का उत्पादन किया जाता है।

यह भी देखें:कम कीमत में खरीदें अब Luminous Solar Panel, मिलेगा तगड़ा डिस्काउंट

Luminous Solar Panel पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट – कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान!

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें