1 KW सोलर पैनल हर दिन बनाएगा इतनी बिजली कि बिल की चिंता ही खत्म हो जाएगी!

अगर आप 1 KW सोलर पैनल लगवाने की सोच रहे हैं, तो ये जानना बेहद जरूरी है कि ये रोजाना कितनी बिजली बना सकता है। सही जानकारी से आप तय कर पाएंगे कि आपके घर के लिए ये कितना फायदेमंद होगा। जानें कितनी यूनिट जनरेट होती है, खर्च कितना आता है और बचत कितनी होगी!

Published By SOLAR DUKAN

Published on

1 KW Solar Panel घरों के लिए उपयुक्त होते हैं, सोलर पैनल सोलर एनर्जी से बिजली जनरेट करने का काम करते हैं। इनके द्वारा DC करंट के रूप में बिजली का उत्पादन किया जाता है। सोलर पैनल में लगे सोलर सेल बिजली जनरेट करने का काम करते हैं। सोलर पैनल अपनी दक्षता के अनुसार ही बिजली जनरेट करते हैं, यह सोलर पैनल के प्रकार पर भी डिपेंड करता है।

1 KW सोलर पैनल हर दिन बनाएगा इतनी बिजली कि बिल की चिंता ही खत्म हो जाएगी!
1 KW सोलर पैनल हर दिन बनाएगा इतनी बिजली कि बिल की चिंता ही खत्म हो जाएगी!

1 KW सोलर पैनल सिस्टम

1 KW Solar Panel में KW सोलर पैनल की शक्ति का मात्र होता है, 1KW में 1000 वाट होते हैं। सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन कुछ कारकों पर डिपेंड करता है:

  • इंस्टालेशन का स्थान– सोलर पैनल को ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए, जहां किसी प्रकार की छाया पैनल पर न पड़े, ऐसे में सूर्य से प्राप्त होने वाली डायरेक्ट धूप से सोलर पैनल सही से बिजली बनाते हैं।
  • सोलर पैनल की दक्षता– सोलर पैनल की एक निश्चित दक्षता होती है, जिसके अनुसार ही वे बिजली का उत्पादन करते हैं। सोलर पैनल अलग-अलग दक्षता के साथ में देखे जा सकते हैं।
  • सोलर पैनल का प्रकार– सोलर पैनल के प्रकार के अनुसार ही वे बिजली का उत्पादन करने के गुण रखते हैं, कुछ सोलर पैनल केवल तेज धूप में ही बिजली जनरेट करते हैं, जबकि कुछ पैनल खराब मौसम में भी बिजली बना सकते हैं।
  • सोलर पैनल की दिशा– सोलर पैनल को दक्षिण दिशा की ओर लगाया जाता है, इन्हें एक्सपर्ट इंस्टालर की सहायता से लगाना चाहिए, जिससे वे अधिक रोशनी प्राप्त कर सकते हैं। और उन पर लंबे समय तक धूप पड़ती है।

1 KW Solar Panel बनाएगा इतनी बिजली

सोलर पैनल द्वारा बिजली को kWh (किलोवाट-घंटा) में निर्मित की जाती है, जिसे यूनिट भी कहा जाता है। बिजली का उत्पादन इस पर निर्भर करता है कि सोलर पैनल को कितनी देर तक धूप में रखा गया है, सोलर पैनल में लगभग 20% का पावर लोस भी होता है, ऐसे में इस सूत्र से बिजली उत्पादन की जानकारी प्राप्त की जा सकती है:-

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

पैनल से उत्पादन की जाने वाली बिजली (यूनिट) = पैनल की क्षमता x धूप का समय x 20%

यह भी देखें:सोलर सिस्टम लगाओ और बिजली बिल से छुटकारा पाओ! जानिए कैसे घर और बिजनेस में होती है तगड़ी कमाई

सोलर सिस्टम लगाओ और बिजली बिल से छुटकारा पाओ! जानिए कैसे घर और बिजनेस में होती है तगड़ी कमाई

अब यदि 1 किलोवाट के सोलर पैनल को 5 घंटे तक धूप में रखा जाए तो ऐसे में पैनल द्वारा 4 kWh (यूनिट) बिजली बनाई जाती है। सामान्यतः 1KW Solar Panel से जनरेट होने वाली बिजली को 5 यूनिट तक बताया जाता है। इस प्रकार यह पैनल एक महीने में कम से कम 120 यूनिट बिजली बना सकते हैं।

यदि आपके घर में बिजली की खपत हर दिन 4 यूनिट तक रहती हैं, तो आप इस सिस्टम को घर में लगा सकते हैं। इस प्रकार के सिस्टम से बिजली की कई सामान्य जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। सरकार भी सोलर पैनल लगाने पर नागरिकों को आर्थिक सहायता देती है।

यह भी देखें:सिर्फ ₹3500 में घर बनेगा मिनी पावर स्टेशन! सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैटरी सब कुछ मिलेगा साथ में!

सिर्फ ₹3500 में घर बनेगा मिनी पावर स्टेशन! सोलर पैनल, इन्वर्टर और बैटरी सब कुछ मिलेगा साथ में!

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें