Havells 2 किलोवाट सोलर सिस्टम इंस्टाल करें, 10 यूनिट बिजली हर दिन बचाएं

हैवेल्स के सोलर उपकरणों का प्रयोग कर एक कुशल सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं, इस सिस्टम में होने वाले खर्चे की जानकारी जानें।

Published By News Desk

Published on

Havells 2 किलोवाट सोलर सिस्टम इंस्टाल करें, 10 यूनिट बिजली हर दिन बचाएं
Havells 2 किलोवाट सोलर सिस्टम

Havells India Limited भारत में विद्युत उपकरण का निर्माण करने वाली एक प्रसिद्ध कंपनी है। यह सभी प्रकार के विद्युत और सोलर उपकरणों का निर्माण एवं विक्रय करती है। सोलर उपकरणों के क्षेत्र में भी यह एक सीरीज अपने उपभोक्ताओं को प्रदान करती है। किसी भी सोलर सिस्टम को स्थापित करने में मुख्य रूप से सोलर पैनल, सोलर इंवर्टर एवं सोलर बैटरी का प्रयोग किया जाता है। Havells 2 किलोवाट सोलर सिस्टम (Havells 2 KW Solar System) से प्रतिदिन 8 यूनिट से 10 यूनिट तक बिजली का उत्पादन किया जा सकता है।

Havells 2 किलोवाट सोलर सिस्टम में लगने वाले उपकरण

यदि आपके घर या प्रतिष्ठान में बिजली का लोड प्रतिदिन 8 यूनिट तक है तो आप 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित कर सकते हैं। हैवेल्स द्वारा निर्मित सोलर उपकरणों में सोलर पैनल दो प्रकार के हैं, जिनका प्रयोग उपभोक्ता कर सकता है। हैवेल्स पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC (Passivation Emitter Rear Contact Cell) प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण करता है।

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

इंवर्टर में MPPT (Maximum Power Point Tracking) और PWM (Pulse Width Modulation) तकनीक के सोलर चार्ज कन्ट्रोलर का प्रयोग करता है। हैवेल्स अनेक क्षमताओं की बैटरी का निर्माण करता है, जिनका प्रयोग उपभोक्ता अपने सोलर सिस्टम में कर सकते हैं। इस लेख में दी गई कीमतें औसतन कीमत है। यह समय एवं स्थान के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती हैं।

Havells 2kw सोलर पैनल की कीमत

जैसे कि हमने आपको बताया हैवेल्स पॉलीक्रिस्टलाइन एवं मोनो PERC प्रकार के सोलर पैनल का निर्माण एवं विक्रय करता है। अब यदि आप पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल का प्रयोग करते हैं तो इनकी कीमत कम होती है। ये साफ धूप में ही बिजली का उत्पादन करने में सक्षम होते हैं। जबकि मोनो पर्क सोलर पैनल हल्की धूप में भी बिजली का उत्पादन करने की क्षमता रखते हैं, इनकी दक्षता पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल से अधिक होती है, एवं कीमत भी उनसे अधिक होती है। इनकी कीमत इस प्रकार है:

  • हैवेल्स के 2 किलोवाट के पॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल की कीमत वर्तमान में लगभग 70,000 रुपये तक है।
  • हैवेल्स के 2 किलोवाट के मोनो PERC सोलर पैनल की कीमत वर्तमान में लगभग 85,000 रुपये तक है।

Havells 2kw सोलर इन्वर्टर की कीमत

हैवेल्स का 2KVA/24V का सोलर इंवर्टर MPPT तकनीक का सोलर इंवर्टर है। यह इंवर्टर 2 KVA तक के लोड को आसानी से संचालित कर सकता है। इस सोलर इंवर्टर में लगे MPPT तकनीक के सोलर चार्ज कन्ट्रोलर की करंट रेटिंग 50 A है। इस सोलर इंवर्टर पर अधिकतम 1980 वाट के सोलर पैनल को जोड़ा जा सकता है। हैवेल्स के 2KVA/24V इंवर्टर में VOC 100 वोल्ट है। इस इंवर्टर की वोल्टेज रेटिंग 24 वोल्ट है। इस पर 2 बैटरियों को जोड़ा जा सकता है। इस सोलर इंवर्टर की कीमत वर्तमान में 25,000 रुपये है। निर्माता हैवेल्स द्वारा अपने सोलर इंवर्टर पर 2 साल की वारंटी प्रदान की जाती है।

Havells सोलर बैटरी की कीमत

हैवेल्स द्वारा अलग-अलग क्षमताओं में बैटरी की सीरीज दी जाती है। उपभोक्ता अपनी आवश्यकता के अनुसार बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं यदि उपयोगकर्ता को अधिक पावर बैकअप की आवश्यकता हो, तो वह 150 Ah या 200 Ah की बैटरी का प्रयोग कर सकते हैं। सोलर बैटरियों के किस प्रकार को उपयोगकर्ता खरीदता है यह भी बैटरी की कीमत को प्रभावित करता है। हैवेल्स की सोलर बैटरियों की कीमत इस प्रकार है।

यह भी देखें:12 Kw सोलर सिस्टम लगाने में होगा बस इतना खर्चा, बिजली हो जाएगी फ्री

12 Kw सोलर सिस्टम लगाने में होगा बस इतना खर्चा, बिजली हो जाएगी फ्री

  • हैवेल्स की 100 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 10,000 रुपये है।
  • हैवेल्स की 150 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 15,000 रुपये है।
  • हैवेल्स की 200 Ah की सोलर बैटरी की कीमत लगभग 20,000 रुपये है।

सोलर सिस्टम को स्थापित करने में अतिरिक्त खर्च

किसी भी सोलर सिस्टम में मुख्य उपकरणों के अतिरिक्त अन्य उपकरण भी उसकी सुरक्षा, कनेक्शन आदि के लिए प्रयोग किए जाते हैं। जिनके अनुसार ही सोलर सिस्टम में होने वाले अतिरिक्त खर्च की गणना की जा सकती है। 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम में अतिरिक्त खर्च लगभग 10,000 रुपये तक हो सकता है। जो समय एवं स्थान के अनुसार अलग-अलग भी हो सकता है। इसमें होने वाले खर्चे में निम्न पर विचार किया जा सकता है:

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp
  • सोलर पैनल को माउंट करने के लिए सोलर स्टैन्ड का प्रयोग किया जाता है। यह सोलर पैनल की सुरक्षा की दृष्टि से स्थापित किया जाता है।
  • सोलर सिस्टम को जोड़ने कनेक्शन स्थापित करने के लिए वायरिंग की आवश्यकता होती है। सोलर सिस्टम में अलग-अलग प्रकार के तारों का प्रयोग किया जाता है।
  • अल्टरनेट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स (ACDB) एवं डायरेक्ट करंट डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स (DCDB) का प्रयोग उचित कार्यप्रणाली को स्थापित करने के लिए किया जाता है।
  • सोलर सिस्टम को स्थापित करने, इसके कनेक्शन को जोड़ने आदि में होने वाले स्थापना शुल्क को अतिरिक्त खर्चो में रखा जाता है।

हैवेल्स 2 किलोवाट सोलर सिस्टम लगाने का कुल खर्चा

2 किलोवाट के सोलर सिस्टम को स्थापित करने में होने वाले खर्चे को सोलर पैनल के प्रकार के अनुसार समझा जा सकता है। आपको सारणी के माध्यम से सोलर सिस्टम में होने वाले कुल खर्चे की जानकारी दी जा रही है:

सोलर पैनलपॉलीक्रिस्टलाइन सोलर पैनल- 70,000 रुपयेमोनो PERC सोलर पैनल- 85,000 रुपये
सोलर इंवर्टरHavells Solar Inverter 2KVA/24V- 25,000 रुपयेHavells Solar Inverter 2KVA/24V- 25,000 रुपये
सोलर बैटरी100 Ah (x2)- 20,000 रुपये150 Ah (x2)- 30,000 रुपये
अन्य खर्च10,000 रुपये10,000 रुपये
कुल खर्च1,25,000 रुपये1,50,000 रुपये

इस सारणी में दी गई कुल कीमत समय एवं स्थान के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है। अधिक जानकारी के लिए आप हैवेल्स की आधिकारिक वेबसाइट में जा कर जानकारी देख सकते हैं।

सोलर पैनल पर मिलने वाली सब्सिडी चेक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

यदि आप सोलर सिस्टम को ऑनग्रिड स्थापित करते हैं तो उसमें बैटरी की आवश्यकता आपको नहीं पड़ती है, क्योंकि सोलर पैनल से प्राप्त होने वाली बिजली को सीधा ग्रिड से जोड़ दिया जाता है। ऐसे में आप सरकार द्वारा दी जाने वाले पैनल पर सोलर सब्सिडी को प्राप्त कर सकते हैं। 2 किलोवाट के पैनल पर 30% की सब्सिडी नागरिकों को प्रदान की जाती है। ऑनग्रिड सोलर सिस्टम आपके खर्च को कम कर सकता है।

यह भी देखें:सोलर पैनल से चलाएं Solar AC, बिजली बिल को करें कम

सोलर पैनल से चलाएं Solar AC, बिजली बिल को करें कम

1 thought on “Havells 2 किलोवाट सोलर सिस्टम इंस्टाल करें, 10 यूनिट बिजली हर दिन बचाएं”

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें

Hydrogen Solar Panel: अब बिना बैटरी चलेगा घर का सारा लोड Garden Wall Light मोशन सेंसर के साथ केवल 269 रुपये में मिल रही 5 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत देखें छत पर सोलर सिस्टम लगवाने से बिजली का बिल कैसे कम होता है? जानें बिजली के बिल कम करें: 2024 में सोलर पैनल कैसे आपकी बचत को बढ़ा सकते हैं