Exide Solar Panel Solar Inverter Price List

Published By SOLAR DUKAN

Published on

आप सभी यह तो जानते होंगे की आज के समय में सोलर पावर ऊर्जा का एक मुख्य श्रोत बन चुकी है। इसलिए आजकल लोग सौर ऊर्जा का उपयोग काफी अधिक होने लगा है। सोलर ऊर्जा का उपयोग करने के लिए लोग अपने घरों में सोलर ऊर्जा से चलने वाले उपकरण और सोलर इन्वर्टर जैसे चीजों का उपयोग करने लगे है। इसलिए आजकल सोलर इन्वर्टर और सौर उपकरण से चलने वाले उपकरणों का निर्माण बहुत सी कंपनियां करने लगी है। जिनमें से एक Exide कंपनी भी है। यह एक भारतीय कंपनी सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, बैटरी एवं सौर ऊर्जा से चलने वाले कई उपकरणों के निर्माण का कार्य करती है। यह कंपनी इन सभी चीजों का निर्माण काफी बड़े स्तर पर करती है। क्योंकि यह इसको पूर्ण भारत में विक्रय करने का कार्य करती है।

Exide Solar Panel Solar Inverter Price List
Exide Solar Panel Solar Inverter Price List

अगर आप भी अपने घर पर सोलर पैनल और सोलर इन्वर्टर लगवाने की सोच रहे है। तो आप के लिए Exide Solar Panel Solar Inverter एक बेहतर विकल्प है। क्योंकि यह कंपनी अपने उच्च दक्षता एवं विश्वसनीय के लिए जानी जाती है। लेकिन आप सभी इसको खरीदने से पहले इसका प्राइस जानने के इच्छुक होंगे। तो उसके लिए आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं है। क्योंकि आज हम आप सभी को इस लेख में Exide Solar Panel Solar Inverter Price List के बारे में बताने वाले है। आप अपने घर की ऊर्जा आवश्यकता के अनुसार अलग-अलग क्षमता का सोलर इन्वर्टर और पैनल के प्राइस के बारे में जान सकते है। लेकिन इसके बारे में हमने इस लेख में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की हुई है। इसलिए अगर आप भी यह जानकारी प्राप्त करना चाहते है। तो लेख को अंत तक पढ़िए।

Exide Solar Panel Solar Inverter

सबसे पहले तो आप सभी को यह बता दे की Exide एक भारतीय कंपनी है। जो की सोलर इन्वर्टर, सोलर पैनल एवं सोलर उपकरणों का निर्माण करने का कार्य करती है। इस कंपनी के सभी प्रॉडक्ट बाकि कंपनियों के तुलना में काफी प्रतिस्पर्धी है। लेकिन किसी भी सोलर इन्वर्टर और सोलर पैनल की कीमत उसकी क्षमता पर निर्भर करती है। क्योंकि जितनी अधिक क्षमता का इन्वर्टर होगा उतना ही अधिक उसकी कीमत होगी। इसके साथ-साथ उनकी कीमत उनके प्रकार पर भी निर्भर करती है। क्योंकि सोलर इन्वर्टर भी दो प्रकार के होते है। जिसके बारे में हम आपको इस लेख में जानकारी प्रदान करने वाले है।

Exide Solar Panel Solar Inverter के प्रकार

आप सभी को यह बता दे की Exide Solar Panel Solar Inverter दो प्रकार के होते है। जिनके नाम कुछ निम्न प्रकार है :-

  • ऑन-ग्रिड सौर पैनल और इन्वर्टर – ऑन ग्रिड सोलर पैनल और इन्वर्टर बिजली ग्रिड से जुड़े हुए होते हैं। जब उनपर सूरज का प्रकाश पड़ता है, तो पैनल बिजली पैदा करते हैं और फिर वह उसे ग्रिड में भेज देते हैं। जब सूरज का प्रकाश नहीं होता है तो ऐसे में ग्रिड से बिजली आती है।
  • ऑफ-ग्रिड सौर पैनल और इन्वर्टर:– ऑफ-ग्रिड सौर पैनल पैनल और इन्वर्टर बिजली ग्रिड से जुड़े नहीं होते हैं। यह सोलर पैनल और इन्वर्टर बैटरी के अंदर बिजली को स्टोर करते है। जब सूर्य की रोशनी होती है, तो पैनल बिजली पैदा करते हैं और उसे बैटरी में स्टोर करते हैं। जब भी किसी कारण से सूरज का प्रकाश नहीं होता है तो ऐसे में बैटरी से बिजली आती है।

Exide Solar Panel Solar Inverter Price List

तो दोस्तों जैसा की हमने आप सभी को बताया है की किसी भी सोलर पैनल और सोलर इन्वर्टर की कीमत उसके प्रकार एवं उसकी क्षमता पर निर्भर करती है। इसलिए हमने यहाँ पर कुछ अलग-अलग क्षमता वाले सोलर पैनल एवं सोलर इन्वर्टर की कीमत की सूची प्रदान की हुई है। जानने के लिए लेख को अंत तक पढ़िए।

Exide Solar PanelExide Solar InverterPower Output (Kva)Price (INR)
Exide ES Series Solar Panel (250 W)Exide PWM Solar PCU (600 VA)0.65,800
Exide ES Series Solar Panel (250 W)Exide Aditya MPPT Solar PCU (1,100 VA)1.18,200
Exide Next Series Solar Panel (340 W)Exide PWM Solar PCU (1,100 VA)1.19,700
Exide Next Series Solar Panel (340 W)Exide Aditya MPPT Solar PCU (2,000 VA)216,000
Exide ES Series Solar Panel (330 W)Exide PWM Solar PCU (2,000 VA)211,500
Exide Next Series Solar Panel (400 W)Exide Aditya MPPT Solar PCU (2,000 VA)218,200

दोस्तों हमने यहाँ पर आप सभी को सोलर बैटरी एवं सोलर पैनल की कीमत उनकी क्षमता के अनुसार बताई है। आप यहाँ से अपनी पसंद या आवश्यकता अनुसार किसी एक चयन कर सकते है और अपने घर पर लगवा सकते है। जिससे आपकी बिजली की बचत होगी।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें