अनु 100 एलपीडी सोलर वाटर हीटर प्राइस । ANU 100 LPD Solar Water Heater Price

Published By SOLAR DUKAN

Published on

गर्म पानी से स्नान करना स्वास्थ्य कर भी होता है साथ पानी को गर्म करने से उसमें निहित जीवाणु और कीटाणु भी नष्ट हो जाते है। अनु 100 एलपीडी सोलर वाटर हीटर प्राइस परिवार के 2-3 लोगों के लिए उपयुक्त गर्म पानी के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसको घर में लगाने से आप इलेक्ट्रिक गीजर की वजह से आ रहे भारी भरकम बिजली के बिल को कम कर सकते है। अनु का यह 100 एलपीडी का सोलर वाटर हीटर आप अपने घर में स्थापित करके काफी बचत कर सकते हो। यह पूर्णतः पर्यावरण के अनुकूल कार्य करता है। इस लेख में हम आपको बतायेंगे अनु 100 एलपीडी सोलर वाटर हीटर प्राइस। ANU 100 LPD Solar Water Heater Price साथ ही जानेंगे इसके बारे में पूरी जानकारी :-

अनु 100 एलपीडी सोलर वाटर हीटर प्राइस। ANU 100 LPD Solar Water Heater Price
ANU 100 LPD Solar Water Heater Price

अनु 100 एलपीडी सोलर वाटर हीटर प्राइस

अनु 100 एलपीडी सोलर वाटर हीटर ईटीसी और एफपीसी टाइप के होते है। दोनों में ही अलग अलग स्पेसिलिटी होती है। दोनो के बारे में पूर्ण जानकारी निम्नलिखित है :-

अनु 100 एलपीडी ETC सोलर वाटर हीटर प्राइस

ईटीसी सोलर वाटर हीटर कठोर जल के साथ कुशलतापूर्वक कार्य करता है। इनके पाइप में किसी प्रकार की कोई रूकावट नहीं होती। यह 1 कनेक्टिविटी वाले बाथरूम के लिए आदर्श मॉडल है। यह गैर दबावयुक्त सोलर वाटर हीटर 48 घंटों तक पानी को गर्म रखता है क्योंकि इसके टैंक के भीतर उच्च PUF इन्सुलेशन होता है। इसकी आंतरिक टैंक स्टेनलेस स्टील का बना होता है और टैंक के बाहरी आवरण पर गैल्वेनाइज्ड आयरन की कोटिंग की जाती है।

अनु 100 एलपीडी ETC सोलर वाटर हीटर प्राइस और विवरण :-

प्रकार ईटीसी
क्षमता 100 LPD
ट्यूब साइज 58 X1800 mm
अधिकतम जल कठोरता900 पीपीएम
आतंरिक टैंक मटेरियल SS 304L
बाहरी टैंक कोटिंग GI
आन्तरिक टैंक मोटाई 1.6mm
ट्यूबों की संख्या 10
वारंटी 5 वर्ष
प्राइस 14,800/-

अनु 100 एलपीडी FPC सोलर वाटर हीटर प्राइस

अनु 100 एलपीडी FPC सोलर वाटर हीटर 2-3 व्यक्तियों के परिवार के लिए आदर्श है। इसका आतंरिक टैंक गैल्वेनाइज्ड आयरन का बना होता है। पानी की कठोरता से लड़ने के इसमें लिए एनोड रोड लगी होती है। एफपीसी में दबावयुक्त और गैर दबावयुक्त दोनों तरह के सोलर वाटर हीटर आते है।

अनु 100 एलपीडी FPC सोलर वाटर हीटर प्राइस और विवरण :-

प्रकार एफपीसी
क्षमता 100 LPD
पैनल की संख्या 1
दबाव प्रबंधन क्षमता 8 बार
जल कठोरता प्रबंधन क्षमता 600 पीपीएम
आतंरिक टैंक की मोटाई 3.5
वारंटी 5 वर्ष
बाहरी टैंक कोटिंग गैल्वेनाइज्ड पावर कोटिंग
प्राइस (गैर दबावयुक्त)28,000/-
प्राइस (दबावयुक्त)33,000/-

ईटीसी प्रणाली के अनु 100 एलपीडी सोलर वाटर हीटर प्राइस क्या है ?

ईटीसी प्रणाली के अनु 100 एलपीडी सोलर वाटर हीटर प्राइस 14,800/- रुपए है जो आपके राज्य में थोड़ा कम या ज्यादा हो सकता है।

किस प्रणाली का अनु 100 एलपीडी सोलर वाटर हीटर दबावयुक्त होता है ?

एफपीसी प्रणाली का अनु 100 एलपीडी सोलर वाटर हीटर दबावयुक्त होता है क्योंकि ये काफी मजबूत होते है।

ANU 100 LPD Solar Water Heater स्थापित करने के लिए कितनी जगह की आवश्यकता है ?

ANU 100 LPD Solar Water Heater स्थापित करने के लिए छत पर 9 X 4 फ़ीट जगह होनी चाहिए।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें