एल्युमीनियम एयर बैटरी जल्द होगी लांच, नॉर्मल बैटरी से 10 गुना ज्यादा बैकअप

बैटरी में बिजली को DC करंट के रूप में स्टोर कर सकते हैं, जिसका यूज अपने हिसाब से आप करते हैं। आधुनिक तकनीक की एल्युमीनियम एयर बैटरी ज्यादा बैकअप देगी।

Published By News Desk

Published on

एल्युमीनियम एयर बैटरी जल्द होगी लांच, नॉर्मल बैटरी से 10 गुना ज्यादा बैकअप
एल्युमीनियम एयर बैटरी

बिजली की जरूरतें आए दिन तेजी से बढ़ रही हैं, ऐसे में पावर कट की समस्या भी होने लगी है। बिजली को स्टोर करने के लिए बैटरी का प्रयोग किया जाता है, बैटरी में बिजली के DC करंट के रूप में संग्रहीत किया जाता है। बाजार में कई प्रकार की अलग-अलग क्षमता की बैटरियाँ उपलब्ध रहती हैं। एल्युमीनियम एयर बैटरी (Aluminum Air Battery) जल्द ही बाजार में लांच होने वाली है, ये अन्य बैटरियों की तुलना में बढ़िया प्रदर्शन करती है।

एल्युमीनियम एयर बैटरी 

Al Air बैटरी जिसे एल्युमीनियम एयर बैटरी भी कहा जाता है, यह कम वजन वाली और अधिक बिजली स्टोर करने वाली एक प्राइमरी बैटरी है, यह बैटरी रिचार्जेबल नहीं है, इसे ऐसा समझा जा सकता है कि इस बैटरी को रिचार्ज नहीं किया जा सकता है। नॉर्मल बैटरी की तुलना में इस बैटरी में ज्यादा बिजली को स्टोर करने की डेंसीटी रहती है। Al एयर बैटरी में एनोड, कैथोड और एकनॉन टॉक्सिस इलेक्ट्रोलाइट होते हैं।

एल्युमीनियम एयर बैटरी 

इस बैटरी में प्राथमिक अवयव के रूप में एल्युमिनियम का प्रयोग होता है, नॉन-रिचार्जेबल होने के कारण ही बैटरी में करंट का उपयोग सीमित रहता है। अभी इस बैटरी की तकनीक को और अधिक विकसित किया जा रहा है। IOCL Finergy द्वारा भारत में इस बैटरी का निर्माण किया जा रहा है। अभी यह बाजारों में उपलब्ध नहीं है।

एल्युमीनियम एयर बैटरी की वर्किंग

  • यह बैटरी एल्युमीनियम और ऑक्सीजन के कारण होने वाली रासायनिक अभिक्रिया के द्वारा बिजली का उत्पादन करती है।
  • इसमें एल्युमीनियम एनोड के रूप में काम करती है।
  • ऑक्सीजन इसमें कैथोड का काम करती है, पानी इसमें इलेक्ट्रोलाइट के रूप में काम करता है।
  • केमिकल रिएक्शन को सही से करने के लिए सिल्वर उत्प्रेरक या KOH जैसे घटकों का प्रयोग किया जाता है।

एल्युमीनियम एयर बैटरी से होने वाले लाभ

SolarDukan से अब व्हाट्सप्प पर जुड़ें, क्लिक करें WhatsApp

Al एयर बैटरी का प्रयोग करने से होने वाले लाभ इस प्रकार हैं:-

यह भी देखें:JSW Energy के शेयरों में 39.31% तक की तेजी, सब्सिडियरी कंपनी को मिले दो बड़े ऑर्डर

JSW Energy के शेयरों में 39.31% तक की तेजी, सब्सिडियरी कंपनी को मिले दो बड़े ऑर्डर

  • पारंपरिक बैटरियों की तुलना में ये बैटरियाँ लंबे समय तक चलती हैं।
  • ये प्राथमिक बैटरी होती है, इसलिए इसे चार्ज करने की जरूरत नहीं होती है।
  • एल्युमीनियम अबन्डेन्ट अमाउंट में अधिक उपलब्ध रहती है, इसमें On/Off का ऑप्शन दिया गया है, जिससे अपने आप डिस्चार्ज होने से रोका जाता है।
  • इस बैटरी का वजन कम रहता है, ऐसे में इसे अपने साथ ले जा सकते हैं।

Al एयर बैटरी का उपयोग

इस आधुनिक बैटरी का प्रयोग मिलिट्री ऑपरेशन और मरीन इन्वायरमेंट में किया जा सकता है, इलेक्ट्रिक वाहनों में भी इस बैटरी का उपयोग किया जा सकता है। आने वाले टाइम में इस बैटरी का प्रयोग घरों में भी किया जाएगा। बाजारों में उपलब्ध होने के बाद इस बैटरी का प्रयोग कई उपकरणों को चलाने के लिए किया जाएगा।

ऐसे आधुनिक उपकरणों से कई प्रकार के लाभ यूजर को प्राप्त होते हैं, कम कीमत में इस बैटरी को खरीद कर आप लंबे समय तक बिजली का प्रयोग कर सकते हैं।

यह भी देखें:UTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4: अब बैटरी का झंझट खत्म , चलाओ घर का पूरा लोड

UTL Gamma+ Lithium PCU LiFePO4: अब बैटरी का झंझट खत्म, घर का पूरा लोड चलाओ

Leave a Comment

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें